सच्चे प्यार की शायरी | 199+ BEST Sachcha Pyar Shayari in Hindi
Sachcha Pyar Shayari in Hindi - Read Best सच्चे प्यार करने वालों की शायरी, दर्द सच्चे प्यार की शायरी, जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी, दो प्यार करने वालों की शायरी, दोस्त को प्यार करने की शायरी, झूठे प्यार की शायरी, बहुत प्यार करने वाली शायरी फोटो, प्यार करने वाली खतरनाक शायरी, गहरे प्यार की शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Sachcha Pyar Shayari in Hindi With Images
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता.
जो नजरो का हुआ मिलना लब तेरे भी मुस्कुराये थे
ईश्क के हर जूर्म में मेरे तेरी मोहोब्बत के साये थे
मेरी हर रात में सजनी तेरी सेजो के साये थे
रात को ख्वाब में मेरे ख्वाब तेरे मिलने आये थे.
*
कभी तुम भी नज़र आओ,
सुबह से शाम तक हम को,
बहुत से लोग मिलते हैं,
निगाहों से गुज़रते हैं,
कोई अंदाज़ तुम जैसा,
कोई हमनाम तुम जैसा,
मगर तुम ही नहीं मिलते.
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।.
रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती.
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता.
*
एक बिल मेरा भी पड़ा है तुम्हारी दिल की राज्यसभा में
इस शीतकालीन सत्र में, देखो अगर पास हो जाए तो.
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो.
हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया,
अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।
मेरे इश्क़ की कोई हद ना थी
मगर रो पढ़ू किसी दिन तेरे सामने
तो समझ लेना वो मेरे बर्दाशत की हद थी.
=> 02 - सच्चे प्यार करने वालों की शायरी
आईने मे देखकर मैं उतना खूबसूरत महसूस नहीं करती
जितना तुम्हारी आंखों में खुद को देखकर महसूस करती हूं.
नज़र नज़र का फर्क है, हुस्न का नहीं,
महबूब जिसका भी हो बेमिसाल होता है.
*
सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसिलए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है.
लबो पर लफ्ज़ भी अब
तेरी तलब लेकर आते हैं..
तेरे जिक्र से महकते हैं
तेरे सजदे में बिखर जाते हैं.
न जाने भगवान से कौन सी बात हुई दुआ मेरी
कुबूल इक रात हुई, बस तू आई मेरे खव्बो में,
व्ही तुझसे मेरी मुलाकात हुई।
तलब ऐसी….कि साँसों में समा लूँ तुझे,
क़िस्मत ऐसी कि देखने को मोहताज हूँ तुझे.
*
तू मुझें मिले या ना मिले, मेरी तो बस यही
दुआ है कि तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास.
रब से आपकी खुशियां मांगी है दुवाओ में
आपकी हसीं, साथ रहना यूं ही मेरे साथ
यही मेरी जिंदगी है।
-
सिंगल लड़कियों की भावनाओ का कोई द्वार नही है,
जहाँ अच्छी डीपी दिखी..वहीं हाय. हैलो शुरू हो जाती हैं.
=> 03 - दर्द सच्चे प्यार की शायरी
न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे,
यू दिल मेरा बेकरार हुआ,
देखकर पहली ही दफ़ा तुझें,
अपना बनाने का ख्वाब उठा।
-
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं.
*
कुछ तो बात होगी उस पगली में,
जो मेरा दिल उसपे आ गया था
वरना में तो इतना सेल्फिश हू
अपने जीने की भी दुआ नही करता.
-
पढ़ लेना दिल का दर्द कहीं
अल्फाज़ बदल लेते हैं हम
आंखों में नमी आ जाए तो
आवाज़ बदल लेते हम.
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे
रोज़ शराफ़त से SMS किया करो वरना
एक कान क नीचे देंगे ओर रोने भी नहीं देंगे.
-
हम कुछ ना कह सके उनसे इतने जज्बातों के बाद
हम अजनबी के अजनबी ही रहे इतने मुलाकातों के बाद.
*
इश्क़ या तो होता है .. या नहीं होता है
हाँ मगर, इश्क़ में कभी ‘शायद’ नहीं होता.
-
तुम्हारी यादों की शाल ओढ कर की हैं आवारा
गर्दियाँ काटी हैं हम ने यूँ भी नवम्बर की सर्दियाँ.
जो ज़ुल्फ़ों को हाथों से अपने एक तरफ़ करती हो,
क़सम खुदा की आंखों से दिल तक सफ़र करती हो.
-
ना करे बात कोई मुझसे मुझे कोई गम नही,
एक शख्स रोज मिलता है मुझे आईने में
हूबहू मेरे जैसा जो किसी से कम नही.
=> 04 - जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
कहने को तो मेरा दिल एक है.लेकिन
जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.
-
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
*
सबको मेरे बाद ही रखियेगा.
आप सिर्फ मेरे हैं ये याद रखियेगा..
-
एक हल्की सी तेरी मुस्कान
मेरे हर दर्द को सुकून दे जाती है।
मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो..
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
-
कभी कभी इरादा सिर्फ दोस्ती का होता है
और पता ही नहीं चलता मोहब्बत कब हो जाती है।
*
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,
बस एक बार देखो आँखों में मेरी,
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है.
-
खुद का थोड़ा ख्याल रखा करो पहले
की बात और थी अब तुम जान हो हमारी।
जब भी तुमने मुझे इस तरह बाँहो मे जकड़ा है
मेरा दिल हाथो मे आकर जोर से धड़का है.
-
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ,
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ,
मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि,
तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ।
=> 05 - दो प्यार करने वालों की शायरी
उफ.कयामत है उनका इश्क़ भी
मोहब्बत भी करना चाहते है
वो भी दोस्ती की आड़ में.
-
सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आँसू भी छुपाने होंगे.
*
इतना खूबसूरत चहरा है तुम्हारा,हर दिल
दीवाना है तुम्हारा,लोग कहते है चाँद का
तुकडा हो तुम,लेकिन हम कहते है चाँद
तुकडा है तुम्हारा.
-
हम दोनों दूर हे,
पर प्यार करना छोड़ा नही हे,
भले ही हम दोनों बात न करे,
रिश्ता हमने तोडा नहीं हे.
इश्क़ करते हो, तो बस हल्के से इशारा कर दो
जरूरी नही, खुलेआम तमाशा कर दो.
-
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है.
*
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से ,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।
-
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें.
मुझे देखकर तेरी स्माइल और तुझे देखकर
मेरी स्टाइल,अक्सर लोगो को जलाती है.
-
सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम।
=> 06 - दोस्त को प्यार करने की शायरी
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो.
-
चलो दुनिया से हट कर एक घर बनायेे
ना तुम वापस जाओ ना हम वापस जाएं।
*
आज भी तुझे झूठे दिल की तलाश है
जिस दिल में तू रानी है
वो दिल मेरे पास है .
-
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो मै मेरा ही बसेरा होगा.
^
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल ना चाह कर भी खामोश रह जाता
है….
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ ना कहकर भी सब बोल
जाता है।
-
तेरी प्यारी आँखों ने मुझपे ऐसा जादू किया,
की दिल ने सबको छोड़ के तुझको ही अपने दिल में बसा लिया।
*
है आरजू की एक रात तुम आओ ख्वाबो में,
बस दुआ है उस रात की कभी सुबह न हो !!
-
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना
वो आपका नजरे झुका के शर्मना वैसे
आपको पता है या नहीं हमे पता नहीं
पर इस दिल को मिल गया है उसका
नजराना।
^
भूल सकती हो तो भूल जाओ, इजाज़त है तुम्हे,
न भूल पाओ तो लौट आना,
एक और भूल की इजाज़त है तुम्हे !!
-
तेरी नज़रो मे इतनी कशिश ना थी की गिरा दे हमको,
वो तो मेरी बेइंतहा मोहब्बत थी की झुक गये हम !!
=> 07 - झूठे प्यार की शायरी
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.
-
तुम्हारे चाँद से चेहरे की अगर दीदार हो जाए,
कसम से, हमारी लिए ईद हो जाए !!
*
तुम्हे खुश देखकर ही
खुश हो जाता हूँ ,
और अब तू ही बता सच्ची
मोहब्बत क्या होती है !!
-
आपकों प्यार करने से डर लगता है
आपको खोने से डर लगता है कही
आँखों से गुम ना हो जाये आपकी यादें अब तो रात
में सोने से डर लगता है।
^
एक बात सुन
इतना LIKE तो खुद को भी नहीं करता
जितना तुझे करने लगा हूं।
-
उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है…
वो मुझसे नाराज़ होती है और गुस्सा सबको दिखाती है..
*
तुम्हारा जिक्र हूआ तो महफिल तक छोड़ आए हम,
गैरो के लबों पर हमे तो तुम्हारा नाम तक अच्छा नही लगता !!
-
कुछ तो बात होगी उस पगली में,
जो मेरा दिल उसपे आ गया था
वरना में तो इतना सेल्फिश हू
अपने जीने की भी दुआ नही करता..
^
हज़ारों लोग मिले, मौज़ों की रवानी में,
तुम ही बस याद रहे, ज़िन्दगी की कहानी में !!
-
मेरी खुशी तेरी खुशी में ही है
तुझको अगर मोह्ह्बत्त नहीं तो
तेरे एहशान की हमे भी जरुरत नहीं।
=> 08 - बहुत प्यार करने वाली शायरी फोटो
जिद उसकी थी चांद का दीदार करने की,
हुनर मेरा की उसे आइने के सामने कर दिया !!
-
कोई नहीं याद करता वफ़ा करने
वालो को…
मेरी मानो बेवफा हो जाओ जमाना
याद रखोगा।
*
देख ज़माने ने कैसी इल्जाम लगाई है,
आखें नशीली तेरी,
और शराबी हमें कहते है..
-
कुछ और नही बस इतनी सी है अपनी मोहब्बत…!!
हर रात का आखरी खयाल और
हर सुबह की पहली सोच हो तुम.
^
आप आसमान में चाँद ढूंढते रह गए
हमने चाँद खिड़कियों पर देखा है..
-
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुशी से ज्यादा
कुछ और अच्छा ही नहीं लगा मुझे।
*
क्यों चाह कर भी मुस्कुरा नहीं पाते है हम
जब पास नहीं
होते हो तुम…
-
अगर मैं रूठ जाऊ तुमसे तो
मुझे मन लेना, कुछ और न करना बस
गले से लगा लेना।
^
एक बात है दिल मे न जानेे उसे कब बताऊगा,
वो पगली समझेेेगी भी या मैं
अपना ही दिल तोड़ कर चला आऊँगा।
-
बड़ी अजीब निकली यार वो, मेरा दिल चुराकर यु ही जाने लगी।
पर जब मैंने उसे रोका वो मुस्कुराने लगी।
=> 09 - प्यार करने वाली खतरनाक शायरी
कुछ तो बता दे तूने क्या जादू कर डाला है,
मेरे ही दिल को मुझसे छीनकर बेक़ाबू कर डाला है।
-
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ऐ मेरे दिल,
अभी तो बस पलकें झुकाई है,
अभी मुस्कुराना बाकि है उनका।
*
ये दिल बड़ा पागल है, इससे तन्हाई सही नही जाती,
और ये आंखे है, तुझे देखें बीना रही नही जाती।
-
पता नही तुमसे दिल का क्या रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद
तुम्हारी ही आती है।
^
कुछ बातें है दिल मे, जो सिर्फ तुम्हे बताना चाहता है ये दिल
तुम्हे अपना बनाना चाहता है ये दिल।
-
बस इक बार हमारी मोह्हबत पर भरोषा करके देखो हम जान देंगे
लेकिन धोखा नहीं देंगे।
*
एक ही चहरे की एहमियत हर नजर में अलग सी क्यूँ है,
उसी चहरे पर कोई खफा,
तो कोई फ़िदा क्यूँ है।
-
कुछ कहना था उससे पर कह न पता,
रोज देखता उसे और बस दिल को थोड़ा सुकून मिल जाता।
^
इस दिल को प्यार था कितना
वो जान लेते तो क्या बात थी,
हमने माँगा था खुदा से उन्हें…
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।
-
हर पल में बस तेरी ही याद आने लगी,
सुबह खिल उठी, साम भी मुस्कुराने लगी…
कहते है लोग मोहब्बत है हमें तुमसे,
जरा बता क्या तुझे भी मेरी बात सताने लगी।
=> 10 - गहरे प्यार की शायरी
आज तुम्हारी याद हमें हर इक सांसों में आ रही है
बस बता दो तुम्हारी यादें रोकूं या अपनी सांसें।
-
आज भी कितना नादान है दिल
कुछ समझता ही नहीं,
बहुत दिनों बाद देखा उन्हें फिर भी दुवाएं मांग बैठे।
*
एक बेचैनी सी है दिल में, क्या वो ग़लती दुहरा बैठा हूँ,
इश्क़ में दिल लगा बैठा हूँ।
-
मैंने कब कहा तू मुझे कोई गुलाब दे…
या अपनी मोहब्बत से नवाज दे,
आज दिल बहुत उदाश है,
गैर बनकर ही सही तू मुझे आवाज दे।
^
सारे राज खुल जाते है अक्सर नाजुक से इक इशारों में,
मुबब्बत की जुबान कितनी खामोश होती है।
-
तुम हंसो तो खुसी मुझे होती है
तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है, महसूस करके देखो
मोहब्बत ऐसी ही होती है।
*
मेरे जिंदगी में खुशियां बस तेरे बहाने से आयी है,
कुछ तुझे सताने आयी है
कुछ तुझे मानाने आयी है।
-
उतार दो कर्ज मेरी मोहब्बत का लेकर अपनी बाहों में,
वरना मर जायेंगे हम बस तेरी ही यादों में।
^
कैसे भूल जाउ तुझें ये कहने की बात नही,
प्यार किया है तुझसे, ये कोई ख़्वाब नही।
-
न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे,
यू दिल मेरा बेकरार हुआ,
देखकर पहली ही दफ़ा तुझें,
अपना बनाने का ख्वाब उठा।
Recommended Posts :
Thanks For Read सच्चे प्यार की शायरी | 199+ BEST Sachcha Pyar Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment