दीप शायरी ऑन लाइफ हिन्दी मे | 299+ BEST Deep Shayari On Life in Hindi
Deep Shayari On Life in Hindi - Read Best Deep Status On Life in Hindi, Deep Meaning Shayari On Life, Deep Quotes On Life in Hindi, 2 Line Deep Love Shayari in Hindi, 2 Line Deep Meaning Shayari in Hindi, Deep Lines in Hindi Meaning, Deep Shayari On Life Two Line, True Lines About Life in Hindi, Deep Shayari On Friendship Life And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Deep Shayari On Life in Hindi With Images
वक्त आने पर बदलना पड़ता है
पांव में छाले लिए चलना पड़ता है
अगर चाहिए एक अच्छा मुस्तकबिल
तो जवानी में ही संभलना पड़ता है।
मुस्तकबिल:
समझ ना आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा,
एक तरफ कहती है सबर का फल मीठा होता है
और दूसरी तरफ कहती है
वक़्त किसी का इंतजार नही करता
*
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
*
शम्मा परवाने को जलना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
क्यों कोसते हो पत्थरों को जबकि…
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं।
क्यूं बर्बाद कर रहा हूं सोचने में समय हैरान हुं,
बेवजह ही छोटी-छोटी बातों से परेशान हुं,
अगर मुसीबतें समंदर सी विशाल हैं तो,
मैं भी कभी ना खत्म होने वाला आसमान हूं।
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।
ना जाने क्यों आज वक्त ने हालात बदल डाले….
ना शक्ल बदली और ना मेरा किरदार बदला…
पर लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
=> 02 - Deep Status On Life in Hindi
ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है,
इंसान का जहीन होना गुनाह है…
कायरता समझते हैं लोग मधुरता को,
जुबान का शालीन होना गुनाह है।
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
*
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते,
जब ठेस लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं,
पर काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत का वक़्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं।
*
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।
खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
आसान है सब याद कर के उदास हो जाना,
बहुत मुश्किल है सब याद रख कर मुस्कुराना
-
चल रहे हो तो ही जिंदा हो,
थम जाने का नाम तो जिंदगी बिलकुल नही।
=> 03 - Deep Meaning Shayari On Life
कश म कश सी जिंदगी, इंतजार अभी बाकी है,
निकल जाता है दिन, रात अभी भी बाकी है।
-
बह जाने दो आंखों से आंसुओं को आज,
हर सितम हसीन हो वक्त का ये ज़रूरी तो नही।
*
कहने को अभी बेशक पूरा कारवां बाकी है,
मेरे हिस्से में मगर, वही एक निशां बाकी है।
-
ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो भी नही सकते… उसके हो रहे हैं हम।।
वक्त के साथ खुद को मजबूत बना रहा हूं,
जिंदगी में अकेले कैसे खुश रहना है ये खुद को सिखा रहा हूं।।
-
सिर्फ आवाज देने से लोग रुका नही करते,
देखा भी जाता है, की पुकारा किसने है..!
*
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।
-
आज में जीने वाला परिंदा हूं,
इसलिए अभी तक जिंदा हूं..!
जिंदगी हर रोज पूछती है मुझसे –
“तुम जिस सुकून की बात करते थे वो कब मिलेगा”
और मैं हमेशा की तरह बस यही कहता –
“बस थोड़ा और चल जिंदगी अगले चौराहे पर सुकून मिलेगा।
-
किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में मजा है
और मजे में हम हैं।
=> 04 - Deep Quotes On Life in Hindi
हसरतें कुछ और हैं…
वक्त का इंतजार कुछ और है…
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक…
दिल चाहता कुछ और है और होता कुछ और है..!!
-
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो..
*
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..
-
हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये ज़िन्दगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
तोह कोई भरोसा करके रोया.
-
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!
*
कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं.
-
क्या बताए…कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग,
रहमदिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग।
मेहरबानी जमाने की… अब ये दिल मासूम ना रहा,
पत्थर तो नही बना पर अब मोम भी ना रहा..!!
-
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
=> 05 - 2 Line Deep Love Shayari in Hindi
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
-
मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।
*
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में…
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..!!
-
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां अपनी जिन्दगी के लिए..!
-
न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।
*
हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।
-
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
-
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।
=> 06 - 2 Line Deep Meaning Shayari in Hindi
कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।
-
कल की बात क्यों करे, अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है, जिंदगी का यही फसाना है।
*
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम।
-
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।
^
वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया।
-
चुभ जाती हैं बातें कभी,
तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब,
यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं…!!
*
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है।
-
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
^
दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।
-
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
=> 07 - Deep Lines in Hindi Meaning
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!
-
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर, तुझपर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा, ना रोते हम यूँ तेरे लिये, अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता
*
बहुत पहले से ही हम उन क़दमों की आहट को जान लेते हैं,
तुम्हे तो ऐ ज़िन्दगी, हम दूर से ही पहचान लेते हैं !!
-
मुझे ये पतझड़ की कहानियाँ सुना के उदास न कर ऐ जिंदगी,
नए मौसम का पता बता.. जो गुजर गया, वो गुजर गया।
^
मुझे ये पतझड़ की कहानियाँ सुना के उदास न कर ऐ जिंदगी,
नए मौसम का पता बता.. जो गुजर गया, वो गुजर गया।
-
सिर्फ सांसे चलते रहने कोई ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
*
एक पहचान हज़ारों मित्र बना देती है,
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों,
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब जला कर राख बना देती है !!
-
एक पहचान हज़ारों मित्र बना देती है,
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों,
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब जला कर राख बना देती है !!
^
दिल को किसी आहट की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना ज़िंदगी में कोई कमी तो नहीं,
लेकिन फिर भी तेरे बिना ज़िदगी उदास रहती है।
-
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो,
है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आयेगा जिसका इंतज़ार है आपको,
रब पर भरोसा और ज़िन्दगी पर ऐतबार रखो।
=> 08 - Deep Shayari On Life Two Line
फूल बनके खुशबू फैलना ही है ज़िंदगी,
हर दर्द को हँसी में छुपा लेना ही है ज़िन्दगी,
ज़िंदगी में जीत मिली तो क्या हुआ,
हार कर भी ख़ुशी जताना ही है ज़िंदगी।
-
चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो,
यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो।
*
ज़िंदगी थोड़ा आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर,
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल
-
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो
^
कल खो दिया आज के लिये,
आज खो दिया कल के लिये,
कभी जी ना सके हम आज के लिये,
बीत रही है ये जिदंगी कल आज और कल के लिये ?
-
मशहूर होना लेकिन कभी मगरूर मत होना,
छू लो कदम कामयाबी के लेकिन कभी अपनों से दूर मत होना,
जिंदगी में खूब मिल जायेगी दौलत , शोहरत पर,
अपने ही आखिर अपने होते हैं ये बात कभी भूल मत जाना!
*
सफर ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तालाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं।
-
इस ज़िन्दगी से सभी को मोहब्बत है,
पर ज़िन्दगी कभी भी किसी की मोहब्बत नहीं बनती,
आरज़ू लेकर जीते हैं यहाँ पर सभी लोग,
पर हर आरज़ू कभी तक़दीर नहीं बनती !!
^
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है!
-
ये ना पूछो,
कि ये ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,
जिसे ये ज़िन्दगी सब देती है
=> 09 - True Lines About Life in Hindi
वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी…. न खत्म हुई।
-
आगे बढ़ने की जिद,
जिंदगी में सबको भगा रही है,
सपनों में दौड़ने वालों को,
जिंदगी की ठोकरें जगा रहीं हैं।
*
सांसे खर्च हो रही है
बीती उम्र का हिसाब नहीं,
फिर भी जीए जा रहें हैं तुझे,
जिंदगी तेरा जवाब नहीं।
-
बादलों से में डर ती हूं, बरसात पर में मर ती हूं
जब हवा संग उड़ती हूं, तभी जमीं से जुड़ के चलती हूं
हां हूं मैं थोड़ी अजीब सी, पर प्यार तुम्हीं से में करती हूं
^
ये तन्हा सी ज़िन्दगी डराती है मुझे हर शाम,
एहसान है की एक खोखली हिम्मत देता है ये जाम।
-
अपने जज्बातों को मैने उस मुकाम पे ला रखा है ,
जहां परवाह नहीं मुझे की मेरी बात कन करता है ।।
*
किस्से जुबां बयां ना कर पाती !
वक़्त उन्हें भूल चला ,जिसे रूह ना भूल पाती ।
-
कुछ ऐसी नजदीकियां हमारी बढ़ने लगी ,
मैं उसको लिखते गया बो मुझ को पढ़ने लगी ।।
^
दिमाग से मोहब्बत मैने कभी की ही नहीं ,
फ़ालतू का दिमाग मुझ मैं कभी थी ही नहीं ।
-
किसके नक़्शे-कदम है तू, ए ज़िन्दगी,
वक़्त सी रफ़्तार भी नहीं, ज़माने से तुझे प्यार भी नहीं।
=> 10 - Deep Shayari On Friendship Life
ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ,
मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए।
-
ये ना पूछना जिन्दगी खुशी कब देती है,
क्योंकि शिकायतें उन्हे भी है जिन्हें जिन्दगी सब देती है।
*
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ-ज़िन्दगी,
चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।
-
खुबिया बहत रखी थीं वो रास्ते मै चलने की
पर इस खुबिया भी कैसी थी जो कोई पहचाना नही
^
ठाके गया कटे करत मेन याद आपज को,
ये नशा करके चोदेगा बारबद मे को। !!
-
जिंदगी कि कामियाब घड़ी तभी सुनाई देती है
जब जिंदगी कुछ करने की ठान रखती है
*
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।
-
ना कलमा याद आता है ऑर
ना दिल लगता है इबादत मैं,
निकम्मा बना दिया है लोगों को
ये दो दिन की मोहब्बत ने
^
कैसे तुमने दिल तोड़ा
कैसे में आहे आज भी भर्ती हूं,
तुझे भूल पाऊं भी तो कैसे
आखिर आज भी तुझ पे ही मरती हूं ।।
-
कुछ खुशियां ऐसा होता है जो हर किसी मै नही मिलता
हमेशा उसी से मिलता जो दिल के करीब रहता
Recommended Posts :
Thanks For Read दीप शायरी ऑन लाइफ हिन्दी मे | 299+ BEST Deep Shayari On Life in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment