जिंदगी पर भावनात्मक शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Emotional Shayari in Hindi On Life
Emotional Shayari in Hindi On Life - Read Best Emotional Shayari in Hindi On Life Two Line, हिन्दी में जीवन पर भावनात्मक विचारों, खुशनुमा जिंदगी शायरी, जिंदगी पर शायरी, जिंदगी पर शायरी रेख़्ता, जिंदगी पर दो लाइन शायरी फोटो, दर्द जिंदगी शायरी, जिंदगी पर शायरी दो लाइन, खूबसूरत जिंदगी शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Emotional Shayari in Hindi On Life With Images
देखी जो नब्ज मेरी हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ तेरे हर मर्ज की दवा वही है..!!
अपनी तबाहियों का मुझे गम तो है मगर,
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी..!!
*
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था..!!
मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना,
और लिखना की मेरे होंठ खुशी को तरसे,
कैसे बरसा मेरी आँखों से पानी लिखना…!!
अजीब सी बेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता..!!
जुनून था हमें किसी के दिल में रहने का,
नतीजा ये आया के हम दिलजले हो गए..!!
*
उस जैसा मोती पूरे समुद्र में नही है,
वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है..!!
जिसके साथ तुम हँसे हो, उसे तुम भूल सकते हो,
लेकिन जिसके साथ तुम रोए हो, उसे तुम कभी नहीं भूल सकते..!!
हजारों फेरे लगाए थे मैंने उसकी गली के साहब,
कोई किस्मत वाला सात फेरों में ले गया उसे..!!
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की..!!
=> 02 - Emotional Shayari in Hindi On Life Two Line
दर्द हैं दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता,
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता..!!
यादाश चाहे कितनी भी बुरी हो बस,
वही याद रह जाता हैं जिसे हम भूलना चाहते हैं..!!
*
रूप से रूप मिले है और मिलते ही रहेगे, मगर मिल जाये,
कोई रूह से रूह को टटोलने वाला तो बात बने..!!
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं..!!
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं..!!
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ..!
*
बस यही सोचकर कोई सफ़ाई नही दी हमने,
कि इल्जाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने हैं..!!
बस जरा-सा इंतजार कर लेते तुम,
बुरा मेरा वक्त था मैं नहीं..!!
ख़्वाबों की इमारत जमीन पर बना ली हमनें,
पंछी थे पर बिलो की पनाह ली हमनें,
वक्त बदलने की सोचे थे कभी हम,
पर कुछ भी नहीं है हम ये बात दिल को मना ली हमनें..!!
-
दिल मोहब्बत से भर गया है,
साहेब अब ये किसी पे फिदा नहीं होता..!!
=> 03 - हिन्दी में जीवन पर भावनात्मक विचारों
बहुत अजीब हो गए हैं ये रिस्ते आज कल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं..!!
-
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह..!!
*
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह..!!
-
वो बेवफा है तो क्या हुआ मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको,
नजर ना आए तो तलाश में रहना,
और कहीं दिख जाए तो पलट के न देखना उसको..!!
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया..!!
-
मेरा और मेरी सोच का झगड़ा हुआ है,
मेरी सोच ने उसे अभी तक पकड़ा हुआ है,
मैं भगवान को पूजता हूं और अल्हा को भी मानता हूं,
फिर भी लोग कहते लड़का बिगड़ा हुआ हैं..!!
*
कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है,
मिले तब भी ना मिले तब भी..!!
-
नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर..!!
नाकारा आवारा पागल न जाने क्या क्या कहते हो,
ये हंसी है जो चेहरे पर क्या कमबख्त बस यही देखते हो..!!
-
होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो गैरों की बातों पर..!!
=> 04 - खुशनुमा जिंदगी शायरी
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते हैं..!!
-
तुम ही हो एक मेरे दिल को बस यही करार रहा,
लौट आओगे एक दिन तुम आखिरी सांस तक बस तेरा ही इन्तजार रहा..!!
*
वो रोए तो बहुत पर मुहँ मोड़कर रोए,
कोई तो मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए..!!
-
बात-बात पर मुस्कुराती हो बार-बार,
जान लेने के और भी तरीके हैं हजार..!!
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती हैं..!!
-
मोहब्बत हाथ की चूड़ियों के जैसी होती हैं,
संवरती हैं खनकती हैं टूट जाती हैं..!!
*
लौट आती है हर बार दुआ मेरी ख़ाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर ख़ुदा रहता हैं..!!
-
जान जब प्यारी थी, तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक हैं, तो कातिल नही मिलते..!!
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.!!
-
वो अब नही आयेंगे आँसू पोछने,
नादान आँखों को कैसे समझाऊ..!!
=> 05 - जिंदगी पर शायरी
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है कि तुम याद करोगे..!!
-
मांगा नहीं था ज्यादा कुछ जो मेरा सब कुछ छीन लिया,
बस दुआ में एक शख्स को ही तो हमेशा मांगा करता था..!!
*
ख्वाब तो मीठे देखे थे ताज्जुब है,
आंखों का पानी खारा कैसे हो गया..!!
-
निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के..!!
वो ये कह कर चल दिए, रोता तो हर कोई है,
तो क्या हम सबके हो जाए..!!
-
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल, तुझे रोने का बहाना चाहिए..!!
*
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,
फिर यूँ हुआ के दर्द में सिद्दत न रही,
अपनी जिंदगी में हो गये मशरूफ वो इतना,
कि हमको याद करने कि फुरसत न रही..!!
-
मतलब कि खातिर तू प्यार करे,
मगर ऐसा होता प्यार नहीं,
कदर तो कि थी मैने हमेशा,
मगर इसका तुझे एहसास नहीं..!!
इश्क़ में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है..!!
-
वो रिलेशनशिप ज़्यादा दिनों तक नहीं चलती,
जिन में अंडरस्टैंडिंग ना हो..!!
=> 06 - जिंदगी पर शायरी रेख़्ता
मुझे यकीन है एक दिन तुम लौट आओगे,
फिर चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों न हो..!!
-
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया..!!
*
ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा,
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है..!!
-
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को..!!
^
हर तरह के इलज़ाम को सह लेते है
ज़िन्दगी को युही जी लेते है
मिला लेते है जिनसे हाथ रिश्तो का
उन हाथो से फिर, ज़हर भी पी लेते है
-
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की तस्वीर छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें रात दिन,
ज़िन्दगी में एक कमी छोड़ जायेंगे
*
हमने वफाओ की दुहाई देकर कहाँ
ज़िंदगी हो आप हमारी….
और वो मुस्कुरा कर बोले
ज़िंदगी का कोई “भरोसा” नहीं होता…
-
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।
^
ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो
अपने दुखों से प्यार करना क्योंकि
दुनिया का दस्तूर है
जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे!!
-
वो अजनबी था तो मुझसे दिल लगाया क्यूँ?
इस गैर को अपना बनाया क्यों ?
वो मेरा होता तो मुझे छोड़ के क्यूँ जाता?
वो मेरा नहीं था तो मेरी ज़िदगी में आया क्यों?
=> 07 - जिंदगी पर दो लाइन शायरी फोटो
ज़िंदादिली होती है जिन्दगी
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी
तुमसे मिलने कि चाहत रखती है जिन्दगी
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी
-
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
*
ना जिन्दगी मिली ना वफ़ा मिली,
क्यों हर ख़ुशी हम से खफ़ा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की क्या सजा मिली।
-
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे
सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
^
मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है
जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।
-
बैठे-बैठे ज़िंदगी बर्बाद ना कीजिए
ज़िंदगी मिलती है कुछ कर दिखने के लिए
रोके अगर आसमान हमारे रास्ते को
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए
*
आवाज़ के पीछे की जो ख़ामोशी जान सके
मेरे सूखी हुई जिंदगी में जो रंग डाल सके
मेरी दिखाई हुई ज़िदगी देख के तो सभी हस्ते है
ढूंढ रहा हु कोई ऐसा शख्स जो मेरे दुःख को पहचान सके
-
तेरे बगैर इस ज़िन्दगी की हमें ज़रूरत नहीं,
तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं,
तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल मे,
किसी और को इस दिल मे आने की इजाज़त नहीं
^
ये माना कि जिन्दगी काँटों भरा सफ़र है,
इससे गुजर जाना ही असली पहचान है,
बने बनाये रास्तों पर तो सब ही चलते है,
खुद रास्ते जो बनाए वही तो इंसान हैं।
-
ये माना कि जिन्दगी काँटों भरा सफ़र है,
इससे गुजर जाना ही असली पहचान है,
बने बनाये रास्तों पर तो सब ही चलते है,
खुद रास्ते जो बनाए वही तो इंसान हैं।
=> 08 - दर्द जिंदगी शायरी
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद न कर,
जो होगा वह हो कर रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हसी बर्बाद न कर…
-
अपनी ज़िन्दगी खुद बनाई जाती है
दूसरों को ये काम न दो
प्यार निभाने में कमी रह जाती है
लकीरों को इल्ज़ाम न दो
*
क्या कहे, कैसे लोग इस दुनिया में रिश्तें को निभाते हैं,
जो ख़ुद की जरा सी जुबान तक सम्भाल नहीं पाते हैं।
-
कभी कभी इन आँखों में नमी सी होती है
कभी कभी इन होंठों पे हँसी सी होती है
एक बहार बन के आयी हो तुम मेरी जिंदगी में,
एक तुम्ही हो जिससे मेरी ज़िंदगी, ज़िंदगी सी होती है
^
आप तो रोकर भी अपने गमों को हल्का न कर सके,
हमने ख़ुशी की आढ़ में, अपने ग़मो को छुपा लिया
-
जितना चाहे रूला ले मुझको तूँ ऐ
जिन्दगी….
हंसकर गुजार दूँगा तुझको,
ये मेरी भी जिद्द है…!!
*
ज़िन्दगी का मतलब आपने बता दिया,
हर गम का मतलब आपने समझा दिया
-
अतीत के पन्ने, पलट कर देखे
तो कुछ लम्हे आज भी हमें पुकारते हैं,
अब तो हम बस, कुछ वहमों के सहारे जिन्दगी गुजारते हैं..!
^
दुनिया में हक़ीक़त का पता कुछ नहीं
इलज़ाम हज़ारो है मगर खता कुछ नहीं
मेरी ज़िंदगी में क्या है पढ़ न सकोगे
बस अश्क़ो के दाग है और लिखा कुछ नहीं
-
और तो कुछ नहीं चाहिए मुझे तुझसे…
ए ज़िन्दगी,
बस वो एक शख्स लौटा दे
जो मुझे तुझसे भी प्यारा हैं…
=> 09 - जिंदगी पर शायरी दो लाइन
पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक
जाएगी…..!!
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट
ही जाएगी….!!
-
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं,
हम नादान थे एक शाम की मुलाकात को ..जिंदगी समझ बैठे
*
ज़िन्दगी मुझसे यु दगा न कर
मैं ज़िंदा रहूँ बिन उसके यह दुआ न कर
देखता है उसे कोई तो होती है जलन
ए हवा तू भी उसे छुआ ना कर
-
उदा भी दो साड़ी रंजिशे इन हवाओं में,
छोटी सी जिन्दगी है, नफ़रत कब तक करोगे
^
जो लम्हा साथ हैं, उसे जी बहर के जी लेना,
कमबख्त ये जिन्दगी भरोसे के काबिल नहीं हैं
-
गम ना कर जिन्दगी बहुत बड़ी हैं,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी हैं,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख
तकदीर ख़ुद तुझ से मिलने बाहर खड़ी हैं।
*
जिन्दगी देने वाले मुझे मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये।
-
तू जिन्दगी को जी,
उसे समझने की कोशिश ना कर,
चलते वक्त के साथ तू भी चल,
वक्त को बदलने की कोशिश न कर,
दिल खोल कर साँस ले,
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर,
कुछ बाते रब पर छोड़ दे, सब कुछ ख़ुद
सुलझाने की कोशिश न कर।
^
लम्हों की खुली किताब हैं जिन्दगी,
ख्यालों और सांसो का हिसाब हैं जिन्दगी,
कुछ जरूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्हीं सवालों के जवाब है जिन्दगी।
-
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें हैं, चलो हँसकर बिता लें,
जाने कल जिन्दगी का क्या फ़ैसला होगा।
=> 10 - खूबसूरत जिंदगी शायरी
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
-
जिन्दगी तेरे इश्क़ में कितनी दूर हम चल चुके,
कहीं सुकूं मिला नहीं, कितने शहर बदल चुके।
*
vउनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी हैं।
-
उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी हैं।
^
चुपचाप गुज़ार देंगे तेरे बिना भी ये जिन्दगी,
लोगो को सिखा देंगे मुहब्बत ऐसे भी होती हैं
-
मुहब्बत जिन्दगी के फैसलों से लड़ नहीं सकती,
किसी को खोना पड़ता हैं, किसी का होना पड़ता हैं।
*
कहती है मुझे जिंदगी कि मैं आदतें बदल लूँ,
बहुत चला मैं लोगों के पीछे, अब थोड़ा ख़ुद के साथ चल लूँ।
-
कहती है मुझे जिंदगी कि मैं आदतें बदल लूँ,
बहुत चला मैं लोगों के पीछे, अब थोड़ा ख़ुद के साथ चल लूँ।
^
जिन्दगी बड़ी अजीब होती हैं,
कभी हार तो कभी जीत होती हैं,
जब आ जाएँ हंसते हुए आँखों में आँसू
तब एहसास होता हैं कि हर ख़ुशी को
पाने में कितनी तकलीफ होती हैं।
-
कुछ दिन से जिन्दगी मुझे पहचानती नहीं,
यूँ देखती हैं जैसे मुझे जानती नहीं।
Recommended Posts :
Thanks For Read ज़िंदगी पर भावनात्मक शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Emotional Shayari in Hindi On Life. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment