फुल एटीट्यूड शायरी हिन्दी मे | 399+ BEST Full Attitude Shayari in Hindi
Full Attitude Shayari in Hindi - Read Best Full Attitude Shayari in Hindi With Emoji, Instagram Shayari Hindi Attitude Boy, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी, फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी, तेवर शायरी इन हिंदी, नई स्टेटस शायरी, हिंदी शायरी दो लाइन Attitude, शानदार शायरी हिंदी, अल्टीमेट शायरी इन हिंदी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Full Attitude Shayari in Hindi With Images
नजर झुका के बात कर पगली,
जीतने तेरे पास कपडे नही होंगे,
उतने तो मैं रोज लफडे करता हुं.
कभी दोस्ती के लिए लडना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से मैदान में आकर नहीं,
घर में घूसकर मारेगें.
*
लोग क़दर तभी करते हैं,
जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो.
लोग क़दर तभी करते हैं,
जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो.
दुनिया से हमेशा? आगे चलो?
वरना,
पीछे? तो दुश्मन भी पडे है.!
सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार,
जितना भी रोको हो ही जाता है !
*
दिल बड़ा कर पगली,
बाते तो सब ही बड़ी बड़ी कर लेते है !
अरे यार मुझको कोई बतायेगा कि
ये दिल पे रखने वाले पत्थर मिलते कहा हैं !
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !
पगली तुझको बनाना हे अपनी Queen,
बस इस King का अब यही हे Dream.
=> 02 - Full Attitude Shayari in Hindi With Emoji
लड़कियों को छोड़ो,
मुझे तो टीचर भी कहती थी,
कि वहां से उठो, मेरे सामने आकर बैठो.
तुम्हे आदत हैं, दिल दुखाने की
और हमारी भी जिद्द हैं, तुझे दुल्हन बनाने की !
*
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,
जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये !
बदमाश होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
पुलिस तो तब पीछे आती है जब हम कामयाब होने लगते है !
मेरा दिल लेकर जाने क्या करेगी पगली,
चन्द जुल्फें तो सम्भाली जाती नहीं उससे.
पगली तु कितना भी “ना” ”ना” बोल,
लेकिन तेरी आँखों को देखकर पता चलता है की,
तु सिर्फ मेरी है और मेरी ही रहेगी !
*
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगों को उनकी औकात में रखना !
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है.
अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना !
-
मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,
एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है !
=> 03 - Instagram Shayari Hindi Attitude Boy
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है.
-
भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है,
लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही
भीड में भगदड मच जाये.
*
जलते है दुश्मन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते है.
-
हर चीज़ उठायी जा सकती है,
पर गिरी हुई सोच नहीं.
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ, औरों से नहीं.
-
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है.
*
जहाँ कोशिशों का कद बड़ा होता है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है.
-
अहसान दोनों का ही था मकान पर.
छत ने जता दिया और नींव ने छुपा लिया.
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता.
-
मैं बुरा हूँ तो बुरा ही सही,
कम से कम शराफत का दिखावा तो नहीं करता.
=> 04 - किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये,
मुझे बदनाम करते करते !
-
हम खराब लोगों मे एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम आते हैं.
*
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
-
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
-
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
*
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
-
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
-
हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले.
तो वो भी गरम हो जाता है.
=> 05 - फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी
वो बोले ताली तो दोनों हाथों से बजती है,
मैंने चमाट मार के बजा दी, एक हाथ से ताली.
-
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.
*
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
-
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
-
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो ?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं.
*
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
-
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले.
-
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए.
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
=> 06 - तेवर शायरी इन हिंदी
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.
-
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.
*
हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है.
-
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
^
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
-
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं.
*
अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,
तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग
आज भी जिन्दा हैं.
-
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
^
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया,
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
-
अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.
=> 07 - नई स्टेटस शायरी
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.
-
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
*
खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है उसपर नहीं.
-
मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,
हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.
^
तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली,
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो
भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है !
-
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.
*
न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,
पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.
-
दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.
^
मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.
-
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
=> 08 - हिंदी शायरी दो लाइन Attitude
मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो.
-
दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,
मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,
तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता.
*
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है !
-
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.
^
वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,
जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.
-
मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.
*
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.
-
मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.
^
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो.
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.
-
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.
=> 09 - शानदार शायरी हिंदी
बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है !
-
डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !
*
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से.
-
सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी.
^
सुन पगली तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है.
अगर ज़िद होती तो बाहों में होती.
-
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
*
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
-
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
^
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते.
-
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे.
=> 10 - अल्टीमेट शायरी इन हिंदी
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.
-
हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया.
*
हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना !
-
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता !
^
बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा,
ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा.
-
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है !
*
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.
-
इंसानियत तो हमने ब्लड बैंक से सीखी हैं साहब,
जहां बोतलों पर मजहब नहीं लिखा जाता.
^
Attitude मेरा खानदानी है,
तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसीलिए कह रहा हु मान जा
वरना मेरी करोड़ों दीवानी है.
-
मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है !
Recommended Posts :
Thanks For Read फुल्ल एट्टीट्यूड शायरी हिन्दी मे | 399+ BEST Full Attitude Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment