इंडिपेंडेंस शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Independence Day Shayari in Hindi
Independence Day Shayari in Hindi - Read Best इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी, Best Freedom Quotes in Hindi, असली आज़ादी शायरी, 15 अगस्त का शायरी, 15 अगस्त पर जोशीला भाषण, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी मराठी, 15 अगस्त पर कविता हिंदी में, Republic Day Shayari, स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Independence Day Shayari in Hindi With Images
तैरना है तो समुन्दर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो,
औरों में क्या रखा है।
वंदे मातरम…
ना मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूँ, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरूँ तो तिरंगा कफन चाहिए।
*
क्या हिंदू क्या मुस्लिम
क्या सिख क्या इसाई
मेरी भारत मां ने कहा था
हम सब है भाई–भाई
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहाद्र का दूजा नाम!
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिंदुस्तान!!
हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो,
जब कभी मरूँ तो तिरंगा मेरा कफ़न हो!
और कोई ख़्वाहिश नहीं जिंदगी में,
जब कभी जनमू तो भारत मेरा वतन हो!!
आओ झुक कर करे सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है!
कितने खुशनसीब है वो लोग,
जिनका खूनवतन के काम आता है!!
*
ख़ुशनसीब है वो जो वतन पे मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते है!
करता हूँ तुम्हें सलाम-ए-वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में बस्ता तिरंगें का नसीब है!!
जिसका ताज़ हिमालय है,
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है!
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ नारा है,
वो भारत वतन हमारा है!!
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे!
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!!
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा!
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा!!
=> 02 - इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाये कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई!
दिल हमारे एक है, एक ही हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान!!
वक़्त आ गया है अब दुनिया को साफ़-साफ़ कहना होगा,
देश प्रेम की प्रबल धार में हर मन को बहना होगा!
जिसे तिरंगा लगे पराया, मेरा देश छोड़ जाये,
हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी बनकर ही रहना होगा!!
*
उठाकर तलवार जब घोड़े पे सवार होते,
बांध के साफा जब तैयार होते!
देखती है दुनिया छत पे चड़ के,
कहते है की काश हम भी ऐसे होशियार होते!!
उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है!
आप और हम इसलिए खुशहाल है क्यूंकि,
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार है!!
अधिकार मिलते नही लिए जाते है,
आज़ाद है मगर गुलामी किए जाते है!
वंदन करो उन सेनानियों को,
जो मौत को आँचल में जिये जाते है!!
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घूमाते है!
सुनहरा रंग है स्वतंत्रता का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकते है!!
*
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है!
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है!!
उस देश को कोई छू भी नहीं सकता,
जिस देश की सरहद है ये निगाहें!!
अनेकता में एकता ही, हमारी शान है!
इसलिए मेरा, भारत महान है!!
-
चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में!
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रखा है!
=> 03 - Best Freedom Quotes in Hindi
काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता है,
कुछ और ना आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है।
-
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है,
ऐसे जाँबाज सैनिक भारत की शान है।
*
तिरंगा है आन मेरी, तिरंगा है शान मेरी!
तिरंगा रहे ऊँचा सदा हमारा, तिरंगे से है धरती महान मेरी!!
-
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को…
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…
भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है!!
-
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा!
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे ,
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा!!
*
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है.
-
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ!
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ!!
जय हिन्द
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर!
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर!!
-
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,
मजहब बीच में न आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो ,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी।
=> 04 - असली आज़ादी शायरी
आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो।
-
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे!
हम मिलजुल के रहे ऐसे कि,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम बसे जैसे!!
*
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान!
अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान!!
-
भारत की पहचान हो तुम
जम्मू की जान हो तुम
सरहद का अरमान हो तुम
दिल्ली का दिल हो तुम
और भारत का नाम हो तुम
ये जमीन सबकी है ये आसमान सभी का है,
प्यारा देश फले-फूले ये अरमान सभी का है,
इस मिट्टी को सबने खून पसीने से सींचा है,
किसी एक का नहीं ये हिंदुस्तान सभी का है।
-
फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के,
पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
*
दिल में जुनून,
आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की जान निकाल जाए,
आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।
-
तीन रंगों का नहीं ये वस्त्र,
ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही है हिमालय,
यही हिन्द की जान है,
और तीन रंगों में रंगा हुआ,
ये अपना हिंदुस्तान है।
दिल में चाहे जितनी आरजू हो…
सब छोटी मेरे देश के आगे।
इस तिरंगे पर मेरी जान भी कुर्बान,
ये विश्व में है सदा सबसे आगे।
-
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटो हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
=> 05 - 15 अगस्त का शायरी
छोडो कल की बातें, कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नयी कहानी,
हम हिन्दुस्तानी!
-
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक तुझमें जान है!!
*
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,
सोने के कफ़न में लिपट मरे शशक के,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नही होता!!
-
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,
सोने के कफ़न में लिपट मरे शशक के,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नही होता!!
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
-
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दिवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में!!
*
काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
-
कुछ हाथ से उसके फिसल गया,
वो पलक झपक कर निकल गया,
फिर लाश बिछ गयी लाखों की,
सब पलक झपकते बदल गया,
जब रिश्ता राख में बदल गया,
इंसानों का दिल भी दहल गया,
मैं पूछ पूछ कर हार गया,
क्यों मेरा भारत बदल गया!!
इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझपे मरेगा हर कोई!!
-
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,
=> 06 - 15 अगस्त पर जोशीला भाषण
ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही!!
-
ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है!
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है!!
*
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है!
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!
-
चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें!!
^
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
-
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
*
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!
-
हम जश्न भी मनाएंगे
हम झंडा भी फेहराएगे
बस इतने से बात नहीं बनेगी
हम तो उनको भी याद करेंगे
जिन्होन जान देदी देश के खातिर
हम देश को और बेहतर बनाएंगे।
^
शरीर हमारे अलग अलग
मगर आत्मा एक ही है
जहां पर हम सांस लेते हैं
उस जैसा देश एक है।
-
लड़े वो जोरो शोरो से
तबी दुश्मन बरबाद हुआ
लड़ते लड़ते वो मारे गए
तबी तो देश आजाद हुआ।
=> 07 - स्वतंत्रता दिवस पर शायरी मराठी
मुकमल है इबादत और
मैं वतन इमान रखता हूं
देश की शान के खातिर
हथेली पर जान रखता हूं
क्यू ढूंढ़ते हो मेरी आंखें
में नक्शा पाकिस्तान का
सच्चा मुसलमान हु दिल अपना
हिंदुस्तान में रखता हूं।
-
और क्या सबूत
चाहिए तुम्हे भारत की
महान्ता का, कुछ लोगो की
जिद ने पाकिस्तान मंगा था
हमने खुशी खुशी दे दिया।
*
चाहे गोरे हो या काले
अमीर हो या फिर गरीब
चाह किसी धर्म जात का हो
मगर हमारी सही पहचान
तो हमारे देश सेही होती है।
-
वो प्यार नहीं जरुरत होती है
जो हम महबूबा से करते हैं
मगर देश से प्यार करना तो
सबके बस की बात नहीं होती।
^
आज कल के नौ जवन
तिरंगे की डीपी लगा कर
देश भक्ति दिखते है
मगर देश के लिए जीने और
मरने का उनमे हौसला नहीं होता।
-
आपको मोहब्बत करनी है
तो वतन से करो
अगर उसने प्यार किया होगा
तो शहिद होने पर
वो अपना दुपट्टा दे देगी
आपके कफन के लिए।
*
काश मेरी जिंदगी में
सरहद पर कोई शाम आए
मेरी जिंदगी देश के काम आए
ना मरने का डर न जन्नत की आरजू
जब भी ज़िक्र हो शाहिदो की कुर्बानी का
काश उसमें मेरा भी नाम आए।
-
दिल में बस उसका
प्यार लेकर चलते हैं
फक्र से होंटो पर एक
नाम लेकर चलते हैं
ये देश है हमारा और
हमारा ही रहेगा इस रुतबे
को साथ लेकर चलते हैं।
^
जो सबसे सुंदर है
जहा देश धर्म और
जाति से भी बढ़कर है
सबके दिल में केवल
देश भक्ति की धारा है
जहां की मिट्टी हवा की
अलग ही पहचान है वो
भारत देश हमारा है।
-
आज के दिन शाहिदो ने
दुश्मन को लालकारा था
तोड़ दी गुलामी की जंजीरे
फिर बरसा अंगारा था
लोग निकले अपने घर से
देश को ये सहारा था
हिंदू हो या मुसलमान
हम सब है भाई भाई
ये हमारा नारा था।
=> 08 - 15 अगस्त पर कविता हिंदी में
ये देश महान था
महान है और महान रहेगा
पता चल जाएगा उस दिन सबको जब
दुनिया में जय हिंद का नारा लगेगा।
-
तेरे जात मजहब से
मेरा कोई भी नाता नहीं
बात इतनी सी है की तू
सच्चा हिंदुस्तानी है की नहीं।
*
समय आ गया है
ये बताने का
किया जो वादा देश से
उसे निभाने का
आओ सब मिलकर देश का
विकास करते है
एक नई उमंग देश के लोगो
में भरते है।
-
जिस देश के सर पर
हिमालय का ताज है
सोने की चिड़िया नाम है
सत्य मेव जयते का नारा है
वो प्यारा भारत हमारा है।
^
भूल जाओ कल जो हुआ
अब कुछ नया हम लिखेंगे
देश इस आश में है की
मिलजुलकर रहना कब सिखेंगे।
-
उठा के तलवार जब
घोड़ो पर हम सवार होते
बांधकर साफा जब तैयार होते
देखती है सारी दुनिया काश
हम इसी तरह ताकतवर होते।
*
चलो फिर से खुद को
जगाते है
देशभक्ति की परिभाषा फिर
सुनाते है
सुनहरी है आज़ादी शहीदो
के खून से
ऐसे शाहिदो के आगे अपना सर
झुकाते हैं।
-
जिन्होंने मौत से
सौदा कर लिया हमारे लिए
वो ही देश के असली जवान है
कैसे चुकाएगा देश उनका क़र्ज़
वो शहादत के लिए तयार है।
^
फिर इस बात का गुमान हो
मस्जिद में भजन और
मंदिर में अज़ान हो
खून का रंग एक जैसा हो
तुम मनाओ दिवाली और
मेरे घर रमजान हो।
-
खून से खेली जाएगी होली
आगर मुल्क मुश्किल में होगा
फिर कोई नहीं रोक पाएगा
जब दुश्मन कदमो में होगा।
=> 09 - Republic Day Shayari
हमें किसी से बैर नहीं
बस साथ निभाना आता है
जिस देश में हम रहते हैं
उससे वफ़ा निभाना आता है।
-
झुक कर उन्हे हम सलाम
करते हैं
जिनके नसीब में ये मुकाम
आता है
कितने अच्छे और सच्चे होते हैं
वो लोग
जिनका खून वतन के काम
आता है।
*
हम देश के नागरिक है
किसी के बाप का राज नहीं
की हमसे हमारी नागरीकता
और हमारी आज़ादी छीन ले।
-
हक मिलता नहीं लिया
जाता है
आजादी मिलती नहीं छीनी
जाती है
सलाम है देश के वीर
जवानो को
जिनकी वजह से ये शुभ दिन
मनाया जाता है।
^
आजादी का जोश
कम नहीं होने देंगे
अगर जरुरत पड़ी
तो फिरसे जंग करेंगे
क्योकी ये देशो
हमारा है हमारा रहेगा
अब और इस पर
आंच नहीं आने देंगे।
-
अविदा कहकर इस जहान को
वो लौटकर अब ना आएगा
लगा कर आग उसने इंकलाब की
अब कोई ना इसे भुजा पाएगा।
*
देश को आज़ादी के
नए फसाने की जरूरत है
भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसे
आजादी के दीवानो की जरूरत है
भारत के लोगो को फिरसे एक बार
देशभक्ति सिखाने की जरूरत है।
-
देश हमारा मोहब्बत की
मिसाल है
तोड़ देता सारी नफ़रत की जो
दिवार है
किस्मत वाले है हम जो यहां
जन्म लिया
इसके अंदेर बसी मेरी ये
जान है।
^
तिरंगे में लिपटने का
मौका हर किसी को नहीं मिलता
ये जिसको भी मिलता है
वो देश को फिर नहीं मिलता
हर बूंद खून का
हिसाब दुश्मन को जरूर मिलेगा
फिर चाहे जान ना रहे
देश पर मर मिटने का मौका
बार बार नहीं मिलता।
-
तिरंगे में लिपटने का
मौका हर किसी को नहीं मिलता
ये जिसको भी मिलता है
वो देश को फिर नहीं मिलता
हर बूंद खून का
हिसाब दुश्मन को जरूर मिलेगा
फिर चाहे जान ना रहे
देश पर मर मिटने का मौका
बार बार नहीं मिलता।
=> 10 - स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन
ऐ मेरे वीरो
गुलामी की जंजीरो
से आज़ाद कराया है
नया जीवन देकर तुमने
ममता का कर्ज चुकाया है
दिलसे तुमको सलाम करते हैं
आजाद वतन तुमने दिलाया है।
-
छोड़ो कल की बाते
कल की बात पुरानी
नए सिरे से लिखेंगे
हम मिलकर नई कहानी
हम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी।
*
हम है आज़ाद देश के
आज़ाद नागरिक इस पर हम
नाज़ करते हैं, लिया है फैसला
स्वतंत्रता दिवस विश करने का
क्यो 15 अगस्त का इंतजार करते हैं।
-
सर ऊंचा था और
ऊंचा ही रहेगा हमारा
हम पूरी शान से जीते हैं
क्योकि देश हमारा सबसे प्यारा।
^
ऐ मेरे प्यारे वतन
हमको है तेरी कसम
तेरे लिए कर देंगे सर कलम
तेरी हिफ़ाज़त के लिए लेंगे
हम सौ सौ जन्म।
-
आई – इंडिपेंडेंट
एन – नेशन
डी – देक्लारेड
आई – इन
ए – अगस्त 15
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।
*
मैं भारत देश का
समान करता हु
याहा की सोने की मिट्टी का
गुनगान करता हु
मेरी खवाइश नहीं कोई
स्वर्ग पाने की
कफन में तिरंगा मिले
अरमान करता हु।
-
हमको और कुछ भी
नहीं चाहिए इस देश से
बस इतना ही काफ़ी है
हम भारत के नागरिक है।
^
गर्व करो शाहिदो पर
जिसने आपको आजादी दिलाई
गर्व करो इस देश पर
जिस आपको एक पहचान दिलाई।
-
अब तिरंगा लहराएगा
आसमान पर
देश का नाम होगा सबकी
जुबान पर
जान ले लेंगे या खेलेंगे अपनी
जान पर
जो उठाएगा अपनी नज़रे हमारे
हिंदुस्तान पार।
Recommended Posts :
Thanks For Read इंडिपेंडेंस शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Independence Day Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment