लाइफ मोटिवेशनल शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Life Motivational Shayari in Hindi
Life Motivational Shayari in Hindi - Read Best Life Motivational Shayari 2 Line, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, प्यार मोटिवेशनल शायरी, समय पर मोटिवेशनल शायरी, गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी, खतरनाक मोटिवेशनल शायरी, मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन Hindi, मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज, Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Life Motivational Shayari in Hindi With Images
बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
*
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है
*
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं
=> 02 - Life Motivational Shayari 2 Line
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
*
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
*
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की
-
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है
=> 03 - पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी
सोचने से कहां मिलते हैं
तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है
मंजिल पाने के लिए
-
ना थके अभी पैर
ना अभी हिम्मत हारी है
हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है
*
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है
जहां से सफलता के हथियार मिलते हैं
-
जिनको कहना है कहने दो अपना क्या जाता है..,
ये वक्त वक्त की बात है,और व्यक्त सभी का आता है.
हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा
कोई तुझ सा हो, तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे
-
और क्या आख़िर तुझे ऐ ज़िंदगानी चाहिए
आरज़ू कल आग की थी आज पानी चाहिए
*
गर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है, जो चाहो लगा दो डर कैसा
गर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाज़ी मात नहीं
-
हिम्मत से सच कहो तो बुरा मानते हैं लोग
रो-रो के बात कहने की आदत नहीं रही
हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं
-
सफ़र में आख़री पत्थर के बाद आएगा
मज़ा तो यार...दिसंबर के बाद आएगा
=> 04 - प्यार मोटिवेशनल शायरी
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
-
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
*
उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था मेरा नम्बर अब आया
मेरे क़त्ल पे आप भी चुप हैं अगला नम्बर आपका है
-
निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
-
तेरे पीछे होगी दुनिया, पागल बन
क्या बोला मैंने कुछ समझा?.. पागल बन
*
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
-
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
हाल न पूछो मोहन का
सब कुछ राधे राधे है
-
थोडा लिखा, और ज़्यादा छोड़ दीया
आने वालो के लिये, रस्ता छोड़ दिया
=> 05 - समय पर मोटिवेशनल शायरी
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा
-
मंजिलें तुम्हें खुद ही ढूंढ लेंगी
बस मुश्किलों से घबराकर
मेहनत करना मत छोड़ना !
*
जो लोग मेहनती मिजाज रखते हैं
मुश्किलों में भी सर पर ताज
रखते हैं वो किस्मत पर नहीं
मेहनत पर विश्वास रखते हैं !
-
असफलता में भी सफलता
की तलाश कर दिमाग है
तो इसका इस्तेमाल कर !
मंजिल की चाह वैद्य से कम नहीं
हर परिस्थिति से लड़ने के लिए
यह ताकत की दवा देती है !
-
किसी के जैसा बनने की कोशिश मत कीजिए
खुद को ऐसा इंसान बनाइए कि लोग
कहेंगे कि मुझे उसके जैसा ही बनना है !
*
गलती भी उन्हीं से होती है
जो कुछ काम किया करते हैं
वरना खाली रहकर तो
सिर्फ पश्चाताप किया जाता है !
-
हाथों में लकीर होने से कुछ नहीं होता
मेहनत करने से तकदीर बदलती है !
हुनर जीतने का और
हौसले की आश रखता हूं
मंजिल चाहे कितनी भी दूर हो
दिल में विश्वास और मेहनत पास रखता हूं !
-
जो हर परिस्थिति में मेहनत करने जाते हैं
मेहनत से भी ज्यादा सफलता वो पाते हैं !
=> 06 - गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी
मत छोड़ो उम्मीद
मेहनत एक दिन रंग लाएगी
हौसला रख बुलंद अपना
एक दिन कामयाबी जरूर आएगी !
-
छोटी सी उम्र में तूने
बड़ा रुतबा पा लिया
लगता है तूने अपनी
मंजिल से दिल लगा लिया !
*
बात किस्मत की नहीं
मेहनत और लगन की है
अगर लिया मन में ठान
तो जरूर मिलेगी पहचान !
-
समय को बर्बाद करके
जिंदगी को यूं लाश ना कर
मंजिल जरूर मिलेगी
मेहनत से रास्तों की तलाश कर !
^
साधनों की कमी के कारण
होना मत तुम उदास
भरोसा रखो मेहनत पर
सफल होगा तुम्हारा हर प्रयास !
-
सफलता पाना तेरा मुकाम है
क्योंकि तेरे ऊपर बहुत सी
जिम्मेदारियां और काम है !
*
मेहनत कर मंजिल भी मिलेगी
मुकाम भी मिलेगा और
सफलता से तेरा चेहरा भी खिलेगा !
-
ख्वाहिशें उछाल दी है हमने
हौसलो की वादियों में
देखते हैं कितना दम है
मुश्किलों की आंधियों में !
^
कदमों को करके कठोर
तू खुद को जो जलाएगा
सदमे हर सफर के फिर
हंस के झेल जाएगा !
-
निगाह रख लक्ष्य पर
तु मुश्किलों से डर नहीं
कठिन डगर पर चलकर ही
तू मंजिलों को पाएगा !
=> 07 - खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
किसी के भरोसे मत बैठो
पर्वत तूफानों को भी रोक लेता है
अपनी मेहनत पर भरोसा रख
परवाना मेहनत का फल जरूर देता है !
-
जो वक्त की बिसात पर
तू मेहनत के हौसले बिछाएगा
सफलता को अपने कदमों में पाएगा !
*
अगर निकलना है सबसे आगे
तो भाग करके देख पूरे करने हैं
सपने तो जाग कर के देख !
-
जब आएगी सब्र की परीक्षा
गुजर जाएंगे वह भी पल
हिम्मत और विश्वास तुम मत हारना
जरूर मिलेगा मेहनत का फल !
^
पर्वतों को तोड़कर जो रास्ता बनाएगा
जमाना भी एक दिन
उसके पीछे पीछे आएगा !
-
जब आप आलस करते हो
तो सब कुछ मुश्किल लगता है
लेकिन जब आप मेहनत करते हो
तो सब कुछ आसान लगता है !
*
एक व्यक्ति को जीवन में
आगे बढ़ने के लिए दूसरों से नहीं
खुद से लड़ने की जरूरत होती है !
-
वक्त तुम्हारा है सपने भी तुम्हारे हैं
चाहो तो सोने में बिता दो
या सोना बन के दिखा दो !
^
जिंदगी बात बात पर रुलाती है
जो हर परिस्थिति के आगे
डट कर खड़ा रहता है
जिंदगी उसके सामने सर झुकाती है !
-
जमाना तेरे मुस्तकबिल पर
लाख सवाल उठाएगा
पर तू रुकना मत तब तुझे तेरी
मेहनत का विश्वास जीताएगा !
=> 08 - मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन Hindi
मेहनत करना कभी मत छोड़ना
क्योंकि अगर हार गए तो सीख
मिलेगी और जीत गए तो अनुभव !
-
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
*
जब तमन्ना जवान होती है,
ज़मीं भी आसमान होती है
-
चलने की कोशिश तो करो, दिशाए बहुत है,
रस्तो पे बिखरे काटो से ना डरो,
तुम्हारे साथ दुआए बहुत है
^
जितना चाहे रूला ले मुझको तूँ ऐ जिन्दगी
हंसकर गुजार दूँगा तुझको, ये मेरी भी जिद्द है
-
आओ हम चाँद का क़िरदार अपना ले..
दाग अपने पास रख ले, और रोशनी बाँट दें
*
सारा शहर अब जलने लगा है मुझसे ,
यकीनन कुछ अच्छा किया होगा मैंने
-
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली ,
बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे
^
टुटी कलम और, औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती।
-
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है ,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.
=> 09 - मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज
जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है
-
जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनाये
अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं, बुरे लोग तजुर्बा
*
मजा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती
और मुझे रुकना आता नही
-
जो दिलो में शिकवे और जुबान पर शिकायते कम रखते है,
वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं
^
तिनका हूँ तो क्या हुआ, वजूद है मेरा,
उड़-उड़ कर हवा का रूख तो बताता हूँ।
-
देखे जो बुरे दिन तो ये बात समझ आई,
इस दौर में यारों का औकात से रिश्ता है
*
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना…
-
उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना।
की जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता।
^
मैने सीखा है इन पत्थर की मुर्तीयों से,
भगवान बनने से पहले पत्थर बनना जरुरी है
-
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।
=> 10 - Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi
कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता,
एक वो ही तो दिखता है जब कोई दिखाई नहीं देता
-
सोचने वालों की दुनिया
दुनिया वालों की सोच से अलग होती है
*
जिसके पास उम्मीद है वो
लाख बार हार कर भी नहीं हार सकता.
-
तुम्हारे घर में दरवाजा है लेकिन तुम्हे ख़तरे का अंदाजा नही है,
हमे ख़तरे का अंदाजा है लेकिन हमारे घर में दरवाजा नही हैं।
^
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
-
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा।
*
जिनके इरादे नेक होते है..
उनके दोस्त अनेक होते हैं !!
-
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
^
जिन्दा रहो जब तक, लोग कमियां ही निकालते हैं ,
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं।
-
तिनका हूँ तो क्या हुआ, वजूद है मेरा,
उड़-उड़ कर हवा का रूख तो बताता हूँ।
Recommended Posts :
Thanks For Read लाइफ मोटीवेशनल शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Life Motivational Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment