माँ पर शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi - Read Best Maa Shayari in Hindi 2 Line, माँ पर कुछ लाइन्स, माँ की ममता पर शायरी, माँ पर दो लाइन शायरी, स्वर्गीय माँ पर शायरी, माँ पर शायरी हिंदी में इमेज, राहत इंदौरी माँ' पर शायरी, माँ पर शायरी रेख़्ता, माँ के लिए दुआ शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Maa Shayari in Hindi With Images
प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है।
वो भाई है पूछ कर जो देता है वो पिता है,
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे वो माँ है।
इश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए
उन्होंने माँ को बनाया
*
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है।
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा।
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊँ तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है...
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
*
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
-मुनव्वर राना
मां की दुआएं साथ चलती हैं...
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं,
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है
मैं रोया परदेस में भीगा माँ का प्यार
दुख ने दुख से बातें की बिन चिट्ठी बिन तार
भीगा माँ का प्यार...
घर में झीने रिश्ते मैंने लाखों बार उधड़ते देखे,
चुपके चुपके कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा
=> 02 - Maa Shayari in Hindi 2 Line
भीगा माँ का प्यार...
घर में झीने रिश्ते मैंने लाखों बार उधड़ते देखे,
चुपके चुपके कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा
भीगा माँ का प्यार...
घर में झीने रिश्ते मैंने लाखों बार उधड़ते देखे,
चुपके चुपके कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा
*
अच्छी लड़किया खुद टूट जाती हैं मगर
अपने माँ बाप का गरूर नहीं टूटने देती।
एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता।
इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना,
मैने माँ को मेरे खातिर पापा की जेब
से पैसे चुराते देखा है।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
*
जिस माँ – बाप की बाते आज तुम्हे चुभती है
देखना एक दिन उससे माँ बाप की ख़ामोशी
तुम्हे बहुत रुलायेगी।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।
तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे
उपकार है हम पर कुछ इस कदर
की तूने माँ का दर्जा पाया है।
-
तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे
उपकार है हम पर कुछ इस कदर
की तूने माँ का दर्जा पाया है।
=> 03 - माँ पर कुछ लाइन्स
किसी भी मुश्किल का अब किसी को
हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
-
माँ बाप की वफादार बेटियां अक्सर
माँ – बाप की ख़ुशी क लिए इश्क़ में
बेवफा निकलती है।
*
माँ बाप की वफादार बेटियां अक्सर
माँ – बाप की ख़ुशी क लिए इश्क़ में
बेवफा निकलती है।
-
रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले
मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह कि
अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती
मेरी मां है सब कुछ जानती।
-
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
*
बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो
में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा।
-
अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है।
एक हस्ती है जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़
कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे
क्यूँ की वो और कोई नही माँ है मेरी।
-
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल जाती है जो
चाहो वो मंज़िल मिल जाती है यु तो मिल
जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ पर माँ से
बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में।
=> 04 - माँ की ममता पर शायरी
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है।
-
एक माँ अपने 10 बच्चो की देख भल कर सकती है
लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देख भल
नहीं करते है।
*
माँ मुझ से नाराज़ न हुआ कर फिर मेरा
रब भी मेरी नहीं सुनता,
-
दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को
आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब
माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी।
प्यार करना कोई तुम से सीखे तुम ममता
की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ।
-
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है।
*
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।
-
माँ की दुआ लेलो उसमे काफी बरकत है
यही नहीं माँ के पैरों टेल जन्नत नहीं होती।
ज़िन्दगी की पहली उस्ताद माँ ज़िन्दगी की
पहली दोस्त भी माँ ज़िन्दगी भी माँ क्योकि
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ।
-
आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,आँखे बंद हो
तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम
नहीं बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो।
=> 05 - माँ पर दो लाइन शायरी
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है
तब जाकर औलाद पलटी है।
-
चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे
दुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई।
*
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे
पहचान लेती है।
-
यु तो ज्यादा पड़ी लिखी नहीं है मेरी माँ मगर फिर
भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है जमाना बहुत कोशिश
करता है मुझे गिराने की मगर गिरने से पहले ही
मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है।
माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है।
-
किसी ने भगवन को माना तो किसी ने
अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब
से और सबसे पहले माँ लिखा।
*
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।
-
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की
हर दुआ क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है।
-
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो
जाता हूँ।
=> 06 - स्वर्गीय माँ पर शायरी
माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर
में हर राह सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का
होना ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर
मुश्किल आसान होती है।
-
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।
*
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
-
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
^
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
-
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
” मेरी माँ “.
*
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ।
-
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
^
जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे
ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर
आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।
-
सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा
छोटा बच्चा हूँ।
=> 07 - माँ पर शायरी हिंदी में इमेज
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए
माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है,
वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए
-
न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।
*
रब से करू दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
-
तन्हाई क्या होती उस माँ से पूछो,
जिसका बेटा घर लोट कर नही आया।
^
बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है,
कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
-
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,
माँ की याद में दुआ नजर आती है।
*
खाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।
-
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,
लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
^
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
-
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
=> 08 - राहत इंदौरी माँ' पर शायरी
मां की दुआ को क्या नाम दूं,
उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।
-
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
*
जब नींद नहीं आती,
तब मां की लोरी याद आती है।
-
मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।
^
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।
-
भटकती हुई राहों की धूल था मैं
जब मां के चरणों को छुआ तो
चमकता हुआ सितारा बन गया।
*
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
-
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।
^
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
-
माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है,
खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।
=> 09 - माँ पर शायरी रेख़्ता
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
-
हजारो गम है जिन्दगी में,
फिर माँ मुस्कराती है,
तो हर गम भूल जाता हू।
*
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
-
कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,
जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।
^
पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।
-
काम से घर लौट कर आया तो सपने को क्या लाए,
बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।
*
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।
-
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
^
उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।
-
कोई सरहद नहीं होती,
कोई गलियारा नहीं होता,
अगर मां की बीच होती,
तो बंटवारा नहीं होता।
=> 10 - माँ के लिए दुआ शायरी
कोई सरहद नहीं होती,
कोई गलियारा नहीं होता,
अगर मां की बीच होती,
तो बंटवारा नहीं होता।
-
तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं,
बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।
*
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।
-
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।
^
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।
-
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
*
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
-
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
^
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
-
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
Recommended Posts :
Thanks For Read माँ पर शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST Maa Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment