महादेव शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Mahadev Shayari in Hindi
Mahadev Shayari in Hindi - Read Best Mahadev Status Quotes in Hindi, महादेव शायरी हिंदी Attitude, महादेव शायरी दर्द भरी, महादेव शायरी हिंदी 2 Line, महादेव शायरी हिंदी Attitude Girl, महादेव शायरी हिंदी फोटो, महादेव शायरी हिंदी Love, महादेव शायरी हिंदी Attitude English, महादेव स्टेटस For Facebook Instagram And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Mahadev Shayari in Hindi With Images
मेरी मान छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
ओम मे ही आस्था
ओम मे ही विश्वास
ओम मे ही शक्ति
ओम मे ही सारा संसार
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ओम नम: शिवाय
*
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
तेरा गुणगान करूँ,
तेरी ही भक्ति करूँ,
तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो,
भक्ति का अनुकरण हो।
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को,
तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे।
जय महाकाल
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा।
जय महाकाल
*
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
छोड़ दी किश्ती मैने तेरे नाम पर,
अब किनारे लगाना तेरा काम है।
ज़य भोले
नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाकर
ये संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है
हम जिन्हें महाकाल का प्यार मिला।
जय श्री महाकाल
जय महादेव
मैनें तेरा नाम ले के ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है कि बन्दा किस्मत वाला है।
हाथ जोडकर करू, भोलेनाथ को प्रणाम
हर वक्त भोले पर ही ध्यान हो हर सपनों पूरा हो।
=> 02 - Mahadev Status Quotes in Hindi
कौन कहता है, भारत में फोग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है
जय महाकाल
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।
*
यह नशा किसी शराब का नही जो उतर जायेगा
महादेव का है एक बार चढ जाये, फिर उतरता नही।
ना शिकवा तकदीर से,
ना शिकायत अच्छी
महादेव जिस हाल मे रखे,
वही जिंदगी अच्छी।
सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं,
मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन।
सोने, चाँदी तो बड़े रहीश लोग पहनते है
में तो जट्टाधारी का दीवाना हूँ
इसलिए रुन्द्रास पहनता हूँ।
*
जब मुझे कोई कठिन परिस्तिथि में डाल देते है
तो महाकाल मेरे लिए करोड़ो रास्ते खोल देता है।
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा
दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे,
जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परबाने हैं
कहने बाले कुछ भी कहे, हम तो महाकाल के दिवाने हैं
जय महाकाल
-
हे कैलाश के राजा,
दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा,
ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।
=> 03 - महादेव शायरी हिंदी Attitude
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।
-
हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है,
सजा दे या माफी दे महाकाल,
लेकिन तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव
*
आँख मूंदकर देख रहा है,
साथ समय के खेल रहा है
महादेव महा एकाकी,
जिसके लिए जगत है झांकी
वही शुन्य है वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय।
ॐ नमः शिवाय
-
कहता है कि मौत सामने आएगा
तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव
का दीवाना हूँ मौत को भी
हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
हर हर महादेव
भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना कभी कभी
तांडव करना भी जानते है।
-
भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन,
तू भी होजा इसमें लीन।
*
मम्मी बोली
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है
मैं बोला नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है,
‘पी’ के तांडव करते है।
-
जिसके मन-तन में भोलेनाथ है वो पिते है भांग,
तू क्या जलायेगा, महाकाल का भक्त हूँ, मस्त रहता हूँ।
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
-
मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे।
=> 04 - महादेव शायरी दर्द भरी
महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको
-
काश हमे फूल बनाया होता और महाकाल के हार में सजाया होता
जब हम गिरते हार से टूटकर महाकाल के चरणों मे
तो गिरने का मज़ा ही कुछ और आया होता।
*
भोलेनाथ की भक्ति करते है मस्ती में रहते है
जिन्दगी चिलम की दुआ है
इसलिए हम गांजे में मस्त है।
-
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना मैंने
भी कह दिया जिनकी चिलम के
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया है
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा है।
जय महाकाल
-
महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना।
*
भाग्यशाली होना किस्मत का खेल है
और किस्मत पलट ने वालो को महाकाल कहते है।
-
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ।
सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है जो सियासत करते है।
हमतो ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त है
ना हार का फिक्र है, ना जीत का जिक्र है।
-
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास।
जय श्री महाकाल
=> 05 - महादेव शायरी हिंदी 2 Line
मन-तन और कण-कण रोम -रोम में महाकाल का ही वास है,
दिल में महाकाल के भक्तो के लिए कुछ खास।
-
जैसे तिल में तेल हैं,
ज्योँ चकमक में आग,
तेरा शंभू तुझ में हैं,
तू जाग सके तो जाग में।
*
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना,
भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा।
मैं भला हूं या बुरा हूं,
लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा।
जय महाकाल
-
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई।
जय महाकाल
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल आने संग देखता हूँ।
-
उम्र छोटी है तो क्या हुआ साहब,
महादेव के लिए दीवानगी तो बेहिसाब है,
यूं ही हम तेरी भक्ति का दम नहीं भरते,
हमने देखी है तेरी रहमते बेहिसाब है।
जय महाकाल
*
भोले तेरे भी शौक निराले हैं,
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले हैं।
-
आसरा इस जहां में मिले ना मिले,
मुझे तो भोले का सहारा चाहिए,
मुझे और कुछ मिले न मिले,
तेरे दर का एक किनारा चाहिए।
जय महाकाल
गाँजे में गंगा बसी
चीलम में चार धाम
कंकर में शंकर बसे
और जग में महाकाल।
-
कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता,
बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता।
=> 06 - महादेव शायरी हिंदी Attitude Girl
चीलम और चरस के नाम से,
मत कर बदनाम ऐ दोस्त
महादेव को इतिहास उठा के देख ले
महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं
जय महाकाल
-
विस्मृत उपेक्षित पड़ी साधना का,
जिनने किया जागरण उन्नयन है।
घर-घर प्रतिष्ठित हुई वेदमाता,
ऐसे महाकाल को नित नमन है।।
*
तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को,
हम भोलेनाथ को रिझाएंगे,
तुम मनाना Valentine,
हम तो शिवरात्रि मनायेंगे।
-
रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं,
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं।
^
तैरते तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तैर गए
जिन पर महाकाल मेहरबान था।
जय महाकाल
-
महाकाल का अगर मेरे सर पर हाथ ना होता,
बात औरों की क्या करनी,
साया भी अपना साथ ना होता।
जय महाकाल
*
मन का झुकना बहुत ज़रूरी है
मात्र सर झुकाने से महाकाल नहीं मिलते।
-
डम डम डम कुछ डोल रहा हैं,
बम बम बम कोई बोल रहा हैं।
^
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है, महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये।
जय महाकाल
-
मैं झुक नही सकता,
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ।
“जला दे जो अधर्म की रुह को,
मै वही महाकाल का भक्त हूँ।”
=> 07 - महादेव शायरी हिंदी फोटो
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
-
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी
जो भोले के चरणों में जगह बनाती है
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
भोले जी के नाम में रम जाती है।
जय महाकाल
*
जब आई मुसीबत तो कोई भी न साथ था,
नजर उठा के देखा तो सिर पे मेरे “भोलेनाथ” का हाथ था।
फिर क्या मुसीबत भी गायब।
-
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
भोलेनाथ है आराध्य मेरे
और शमशान मेरा धाम।
^
मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है,
यह दुनिया तो एक मोह माया का फसाना है,
क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है,
कर्म कर तू अच्छे, आखिर में तुझे महाकाल के पास ही जाना है।
जय महाकाल
-
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन
अपना भी मुकाम होगा
70 लाख की ऑडी कार होगी और
फ्रंट शीशे पे, महाकाल तेरा नाम होगा।
जय महाकाल
*
प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते हैं भगवान नहीं है दुनिया में,
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन में महाकाल की चौखट नहीं देखी।
जय महाकाल
-
महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,
हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं।
जय महाकाल
^
दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते।
-
नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना,
भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना।
=> 08 - महादेव शायरी हिंदी Love
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव
-
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
जय महाकाल
*
हीरे मोती और जेवरात
तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है
इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है।
-
भोलेनाथ, तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं,
आज नजरों से पिला दे गांजा भांग का क्या काम हैं।
^
जब मेरा महाकाल मेरे साथ है
तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है।
जय महाकाल
-
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं,
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं।
*
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।
-
तेरे दरबार में आकर खुशी से फूल जाता हूं,
गम चाहे कैसा भी हो तेरे दरबार में भूल जाता हूं,
बताने बात जो आया हूं वही बात में भूल जाता हूं,
तुझे देख कर खुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूं।
हर हर महादेव
^
शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ महादेव की जय, ॐ नमः शिवाय
-
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है।
जय महाकाल
=> 09 - महादेव शायरी हिंदी Attitude English
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही।
-
गजब का खुमार छाया है भोले की भक्ति में,
आज पूरी रात नाचूंगा भोले की मस्ती में।
जय महाकाल
*
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।
-
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है।
हर हर महादेव
^
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।
-
विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।
*
फिदा हो जाऊं तेरी किस किस अदा पर,
अदाएं लाख तेरी और बेताब दिल एक मेरा।
हर हर महादेव
-
व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।
जय शिव शंभो, हर हर महादेव
^
मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा बनना,
शर्त ये है कि गलियां मेरे महादेव की हों।
हर हर महादेव
-
ना ही है पैसे की दरकार ना चाहिए मुझे कोई उपहार,
मेरी जिंदगी में खुशियों से बढ़कर है, मेरे लिए महादेव का त्यौहार।
जय भोलेनाथ
=> 10 - महादेव स्टेटस For Facebook Instagram
जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।
-
महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो,
महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान वो।
जय महाकाल
*
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ।
-
भूल ना पाओगे महादेव कभी हमारी चाहत को,
क्योंकि हमारी चाहत में गरीबी जरूर होगी लेकिन बेवफाई नहीं।
हर हर महादेव
^
आग लगे उस जवानी कों
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो।
जय महाकाल
-
ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ,
महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं।
*
जो तेज आंधियों का झोंका है,
उसको किसने रोका है,
कायरों के लिए जो मुश्किल है,
वीरों के लिए वही तो एक मौका है।
जय महाकाल
-
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल उनका नाम है।
जय महाकाल
^
बस इतना सा हुनर सीखना है,
जमीन पर रहकर आसमान को जीतना है।
हर हर महादेव
-
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।
Recommended Posts :
Thanks For Read महादेव शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Mahadev Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment