महाकाल शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Mahakal Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi - Read Best महाकाल शायरी 4 line, महाकाल शायरी एटिट्यूड पर गर्ल, महाकाल शायरी 2 लाइन, महाकाल शायरी इमेज्स, 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏, उज्जैन महाकाल शायरी, महाकाल शायरी Attitude, महाकाल शायरी फोटो, महाकाल शायरी 2 लाइन English And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Mahakal Shayari in Hindi With Images
इतना ना सजा करो ओ मेरे महाकाल आपको
नज़र लग जायेगी और उस मीर्ची की क्या
औकात जो आपकी नजर उतार पायेंगी.
किसी ने क्या खूब कहा है उज्जैन के दरबार में डमरू
वाला बैठा है एक दफा तो मांग के देख दिल खोल
के वो देता है.
*
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो, तो लकीरों
की ज़रूरत नहीं होती।
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री
राम मिलेंगे सीना चीर के देखो मेरा तुमको
बाबा महाकाल मिलेंगे, जय श्री महाकाल.
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री
राम मिलेंगे सीना चीर के देखो मेरा तुमको
बाबा महाकाल मिलेंगे, जय श्री महाकाल.
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता हैं तू
इतना,मैंने भी कह दिया जिनकी चिलम के,
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया हैं,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा हैं।
*
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।
महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे।
मैं कांटे समझ रहा था,
पर मेरी जिंदगी में फूल खिलने वाले थे,
वो मुझे छोड़ कर गए तो क्या हुआ,
मुझे महादेव मिलने वाले थे.
मैं कांटे समझ रहा था,
पर मेरी जिंदगी में फूल खिलने वाले थे,
वो मुझे छोड़ कर गए तो क्या हुआ,
मुझे महादेव मिलने वाले थे.
=> 02 - महाकाल शायरी 4 line
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव,तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव..
जो जग को भाया उसे तू ने अपनाया,
किस चीज की लालच देंगे वो हमे,
जब तू ही मेरा मोह तू ही मेरी माया।
हर हर महादेव.
*
जो जग को भाया उसे तू ने अपनाया,
किस चीज की लालच देंगे वो हमे,
जब तू ही मेरा मोह तू ही मेरी माया।
हर हर महादेव.
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!..
पहचान बताना हमारीआदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है
जय श्री महाकाल…
यह कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
*
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गये कि,
ये तो “महाकाल” का भक्त है, पंगा लिया
तो #महाकाल नंगा कर देंगे,जय श्री महाकाल.
आंधी तूफानों से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं..
-
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि
भस्म से नहाते है ऐसे ही नहीं वो कालो
के काल महाकाल कहलाते है..
=> 03 - महाकाल शायरी एटिट्यूड पर गर्ल
जो करते हैं दुनिया पे भरोसा वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते हैं।.
-
जब तुझसे न सुलझें, तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया वो भगवान शिव करेंगें।
*
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो भोलेनाथ को
महाकाल को खुश करके फिर दूध दे दो किसी
अनाथ को जय महाकाल बाबा की..
-
अब कहाँ खबर है हम को इस दुनियादारी की
तस्वीर जो बस गई काया में महाकाल भस्मधारी की !!
जय श्री महाकाल.
कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से ड़रा
नही करते.
-
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये.
बाबा होश में थे मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात है. महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये
जय महाँकाल.
*
ना किसी आभाव में जीते हैं ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं.
-
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है
जय भोले.
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।.
-
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को
खबर हो गई,हर हर महादेव.
=> 04 - महाकाल शायरी 2 लाइन
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये
संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम
जो महाकाल का प्यार मिला,जय भोलेनाथ.
-
भोले का भक़्त हूँ मैं महाकांल का चेला
किसी दिन अपने पे आ गया अगर मैं
पूरा सिस्टम हिला दूँगा अकेला…
हर हर महादेव… जय श्रीमहांकाल..
*
कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,
पर महाकाल की दीवानगी,मुझसे कोई नही
छीन सकता। जय महाकाल।
-
जो चाह से मिलता हैं उसे चाहत कहते हैं,जो मांगने से
मिलता है उसे मन्नत कहते हैं जो बिना चाहे बिना मांगे
मिले जाये उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हैं.
भूतकाल को अभी भूल मत वर्तमान अभी बाकी हैं
ये तो महाकाल की एक लहर हैं, अभी तो तूफ़ान
आना बाकी हैं।
-
ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब हैं,
मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैं।
जय श्री महाकाल.
*
अपने जिस्म को इतना न सँवारो यह तो मिट्टी में ही
मिल जाना है सँवारना है तो अपनी आत्मा को सँवारो
क्योंकि उस आत्मा को ही महाकाल के पास जाना है.
-
मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।
मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।
-
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पे
तब जाके ये संसार मिला।
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी हैं हम,
जो महाकाल का प्यार मिला।
=> 05 - महाकाल शायरी इमेज्स
नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाकर ये
संसार मिला है बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है
हम जो महांकाल का प्यार मिला है। हे शंभो.
-
हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता
बहुत है, पर हर तकलीफ से इंसान सीखता
भी बहुत है !!हर हर महादेव.
*
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,जब
देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं,
जय महाकाल.
-
आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल
जाएगा, उस चिराग़ से पूछना महाकाल का
पता मिल जाएगा ।। हर हर महादेव. महाकाल.
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.
-
भोले के अलावा ना कोई आस है और ना ही
कोई मेरे पास है,भोले की भक्ति में मगन रहता हूं
इसीलिए मेरी लाइफ बिंदास है। जय भोले.
*
भोले के अलावा ना कोई आस है और ना ही
कोई मेरे पास है,भोले की भक्ति में मगन रहता हूं
इसीलिए मेरी लाइफ बिंदास है। जय भोले.
-
प्रभु की बनाई कुदरत नही देखी
दिलो में छुपी दौलत नही देखी
जो कहते है भगवान् नही दुनिया में
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन मे
महाकाल की चोखट नही देखी।
महादेव तुझसे इतना प्यार है कि
मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है।
-
मैं नही कहता मैं साधु हूँ ना ही संत हूँ,मैं तो महाकाल
का एक तुच्छ सा भक्त हूँ मैं तो महाकाल से ही शुरू हूँ
और महाकाल पर ही अंत हू.
=> 06 - 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏
बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी
इंसान को देखकर कि,विषपान तो मैंने किया था
पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये.
-
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।
*
हम भोले के भक्त है जनाब किरदार में हमारे
भोलापन है ये हम मानते है पर याद ये भी रखना
जनाब जरूर पड़ने पर ताण्डव करना भी हम जानते है,
-
खौफ फैला देना मेरे नाम का कोई
पुछे तो कहना, भक्त लौट आया
है महाकाल का।
^
ना कोई हुनर मेरे पास है, ना भाग्य मेरे साथ है।
फिर भी रहता हूं मैं बेफिक्र क्योंकि महादेव मेरे पास है।
-
जिसके सिर पर हाथ महादेव तुम्हारा हैं रोशन
उसका सारा जहा हैं किस्मत महादेव तेरे हाथ
में हैं मेरी लिख दे पूरी उम्र सेवा तेरी।
*
तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती. जय श्री महाकाल.
-
शतरंज की चालो का ख़ौफ़ उन्हें होता है
जो सियासत करते हैं हम तो महादेव के भक्त है
ना हार की फ़िकर ना जीत का जिकर.
^
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पहचान
है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही।।
-
हर-हर महादेव, हम महादेव के भक्त हैं,
हर परिस्थिति में मस्त हैं सारा जग धुँआ
हो गया, और हम चिलम में मस्त हैं.
=> 07 - उज्जैन महाकाल शायरी
हर-हर महादेव, हम महादेव के भक्त हैं,
हर परिस्थिति में मस्त हैं सारा जग धुँआ
हो गया, और हम चिलम में मस्त हैं.
-
महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा
धनवान है वो महाकाल की लगन जिसको
लगी किस्मत वाला इंसान है वो। जय श्री महाकाल.
*
महाकाल हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई
तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना एकबार
और महाकाल कह लेने देना महाकाल.
-
तेरे साये में जो जीता है , वही अमृत की एक बूँद पीता है
जिसने छोड़ा अपना सब उज्जैन वाले पर, वही जिन्दगी
को शान से जीता है ।। जय श्री महाकाल.
^
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो, “जय श्री महाकाल“बोले..
-
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो, “जय श्री महाकाल“बोले..
*
हम महाकाल के भक्त हैं सीना तान के घूमते हैं,
ये महाकाल की दुनिया हैं जहाँ वीर श्रीराम के
पलते हैं। जय महाकाल।
-
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,जो श्रृंगार ही अंगार से
किया करते हैं,जय भोलेनाथ.
^
मोहोब्बत का तो पता नही पर,दिल लगी
सिर्फ महाँकाल से है.जय श्री महाँकाल.
-
मोहोब्बत का तो पता नही पर,दिल लगी
सिर्फ महाँकाल से है.जय श्री महाँकाल.
=> 08 - महाकाल शायरी Attitude
महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ, ऐसी कोई
बात नही,तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी, वरना मेरी
कोई औकात नही. जय श्री महाँकाल.
-
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने महाँकाल उनका नाम है.
*
शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते है
हर हर महादेव !!
-
जब मुझे यकीन है
के महादेव मेरे साथ
है तो इस से कोई
फर्क नही पड़ता के
कौन मेरे खिलाफ है !
^
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !
-
मेरे महाकाल तुम्हारे
बिना मै शून्य हूँ तुम
साथ हो महाकाल
तो मै अनंत हूँ !
*
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया !
-
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया !
^
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया !
-
सजा कितनी भी दो फिर
भी आराध्य मेरे तुम ही हो !
=> 09 - महाकाल शायरी फोटो
नीम का पेड़ कोई चन्दन से कम नही
उज्जैननगरी कोई London से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही !
-
ना शिकवा तकदीर से ना शिकायत अच्छी
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी !
*
आँधी तूफान से वो डरते है
जिनके मन मे प्राण बसते है
वो मौत देखकर भी हँसते है
जिनके मन मे महाकाल बसते है !
-
जो समय की चाल है
अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे सृष्टि को
वो महाकाल है !
^
तेरी भक्ति का सफर बहुत
सुहाना है मेरा दिल सिर्फ
महाकाल तेरा ही दीवाना है !
-
बदल देता है महादेव तू
इन हाथों की लकीरो को
बादशाह होते देखा है तेरे
दरबार मे फकीरो को !
*
गरज उठे गगन सारा समुन्दर
छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा !
-
हम महादेव के दीवाने है
तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर महाकाल के पलते है !
^
खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव
शंभू त्रिकाल का इस कलयुग मे वो
ही बचेगा जो भक्त हो महाकाल का !
-
गांजे मे गंगा बसी
चीलम में चार धाम
कंकर मे शंकर बसे
और जग मे महाकाल !
=> 10 - महाकाल शायरी 2 लाइन English
अपने जिस्म को इतना ना सँवारो
यह तो मिट्टी मे ही मिल जाना है
सँवारना है तो अपनी रूह को
सँवारो क्योकि उस रूह को
ही महाकाल के पास जाना है !
-
तुझे पाने की आस और
खोने का डर है बस इतना
ही मेरे जीवन का सफर है !
*
हिन्दूगिरी के बादशाह है
हम तलवार हमारी रानी है
दादागिरी तो करते ही है बाकी
महाकाल की मेहरबानी है !
-
हिन्दूगिरी के बादशाह है
हम तलवार हमारी रानी है
दादागिरी तो करते ही है बाकी
महाकाल की मेहरबानी है !
^
महांकाल तू तो रोम रोम मे
मेरी इस तरह समाया है क्या धुप
क्या छाया ये सब तेरी माया है !
-
मुझे कुछ नही चाहिए महादेव
आपका नाम ही दुनिया को
झुकाने के लिए काफी है !
*
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको
सियापति श्री राम मिलेगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा महाकाल मिलेगे !
-
मै राजनीति तो नही
जानता महादेव लेकिन
मेरी सरकार आप हो !
^
नही पता कौन हूँ मै और कहा
मुझे जाना है महादेव ही मेरी
मँजिल हैं और महाकाल
का दर ही मेरा ठिकाना है !
-
झुकता नही शिव भक्त किसी
के आगे वो काल भी क्या
करेगा महाकाल के आगे !
Recommended Posts :
Thanks For Read महाकाल शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Mahakal Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment