मतलबी दुनिया शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Matlabi Duniya Shayari in Hindi
Matlabi Duniya Shayari in Hindi - Read Best Matlabi Duniya Shayari Sad, मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line, मतलबी प्यार शायरी, मतलबी दुनिया स्टेटस Download, स्वार्थ की दुनिया शायरी, मतलबी शायरी फोटो, मतलबी दुनिया स्टेटस मराठी, मतलबी दुनिया शायरी मराठी, मतलबी दुनिया स्टेटस in English And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Matlabi Duniya Shayari in Hindi With Images
शायरी नही आती मुझे बस अपना हाले दिल सुना रहा हूँ,
मतलबी होने का इल्जाम मैं खुद पर ही गुनगुना रहा हूँ,
मुझे धोखा देने वाले ने मुझे ही धोखेबाज बना दिया,
खफा नही हूँ मैं उससे
बस मतलबी कहलाने के इस दाग से उसका दामन बचा रहा हूँ।
दोस्ती में हम दोनों ही कमाल कर रहे थे,
हम दोस्ती के नाते उनकी हर मदद कर रहे थे
पर हमें यह ना पता चल पाया की वह दोस्ती के नाम पर,
हमारा ही इस्तेमाल कर रहे थे।
*
अपने दुश्मन से तो जरूर बचो,
पर उस दोस्त से भी बचो
जो तुम्हारे सामने तुम्हारी तारीफ़
और तुम्हारी पीठ पीछे तुम्हारी बुराई करे।
कोई कहता है कि दुनिया प्यार से चलती है
कोई कहता है कि दुनिया दोस्ती से चलती है
लेकिन जब आजमाया तो पाया कि
दुनिया तो बस ‘मतलब’ से चलती है।
कभी मतलब के लिए
तो कभी, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये।
बातें विश्वास और भरोसे की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी सी लगती है
झूठे लोगों से भरी पड़ी हैं कहानियां यहाँ किताबों में
प्यार से बोल दे कोई तो मेहरबानी सी लगती है।
*
दिन और रात का फासला हूं मैं
जाने कब से खुद से नहीं मिला हूं मैं
खुद शामिल नहीं किसी सफर में
पर लोग कहते हैं काफिला हूं मैं।
कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है।
आज जाने क्या बात हो गई
सुबह ही रात हो गई
क्यों रूठ गई अचानक मुझसे
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गई।
=> 02 - Matlabi Duniya Shayari Sad
मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते है कि
कोई किसी का नहीं
लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए।
तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है।
*
बरें दोस्त कोयले की तरह होते है
जब कोयला गर्म होता है तो हाथ जलाता है
और जब ठंडा होता है तो हाथ काला कर देता है।
वाक़ई ज़माना खराब है,
सबको बस पैसे से मतलब है,
सब मतलब के यार हैं।
ये दर्द है साहब गैरों से कम
अपनों से ज्यादा मिलता है।
वक़्त सही तो सब सही
वरना मुझसे बुरा कोई नही।
*
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो, तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं।
दोस्ती पर ऐतबार करने का दौर अब गुजर गया,
अब हर कोई बेवक्त बदलने का हुनर सीख गया।
हम मतलबी नहीं कि चाहने वालो को धोखा दे,
बस हमें समझना हर किसी की बसकी बात नहीं।
-
जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों।
=> 03 - मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line
मुझ पर एक एहसान करना,
बेईमान दोस्त दूर ही रहना।
-
बेवजह बात करते थे जो चार दोस्त मिल कर,
आज तब तक बात नहीं करते जब तक कोई ख़ास वजह नहीं मिलती।
*
तब दुश्मनों के दिल को बड़ा करार आता है,
जब दो दोस्तों की दोस्ती के बीच दरार आता है।
-
पहले शाम निकलती थी साथ बैठ कर,
अब काम निकलते हैं साथ बैठ कर।
विश्वास करें भी तो किसपे,
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं।
-
बड़ा गुरूर था मुझको मेरे दोस्त की दोस्ती पर,
बाद में दोस्त की सकल में वही गद्दार निकला।
*
एक दूसरे का कभी साथ नहीं छोड़ेंगे यह कहते थे वो दोस्त,
आज पता चला कि सब के सब झूठ कहते थे वो दोस्त।
-
असली लोग कभी नकली नहीं होते,
और नकली लोग कभी असली नहीं होते।
बहुत दिनों से कोई जख्म नहीं मिला
थोड़ा पता लगाओ ये अपने हैं कहां।
-
इतना भी मतलबी न हो यार किसी का
जब चाहा प्यार किया, जब चाहा भुला दिया।
=> 04 - मतलबी प्यार शायरी
जो देते है वहीं पातें है,
दोस्ती को कभी मत धोखा देना।
-
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
Matlabi Log कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं।
*
बुरे वक़्त का बस यही फायदा होता है कि
मतलबी दोस्त अपने आप दूर हो जाते हैं।
-
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
हम दोस्ती में मजबूर होकर दोस्त को मौका देते रहे,
फिर भी हमे दोस्त कहने वाले आखिर धोखा ही देते रहे।
-
वो दौर गया जब बेमतलब मिल लिया करते थे,
अब तो दोस्त भी घर पर पॉलिसी बेचने आया करते हैं।
*
इतनी नफरत तो मेरे दुश्मन भी मेरे लिए नहीं रखते है,
जितनी मेरे दोस्त दिलों में नफरत लिए सादगी से मिलते हैं।
-
मेरी आँखों में तुम पढ़ना,
लफ्ज़ मतलबी होते है अक्सर।
किसी से बिना सोचे समझे बात करना वैसा ही है
जैसे बिना निशाना लगाए गोली चलाना।
-
मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त, दोस्ती का मतलब समझाने लगे है।
=> 05 - मतलबी दुनिया स्टेटस Download
मत पूछिए हमारी महफिल का पता
बस आ जाइए वहां, जहां गम पर पाबंदी है।
-
अपना भी काम पड़ सकता है
आधे रिश्ते तो इसी वजह से चल रहे हैं।
*
दोस्तों पर आँख बंद कर भरोसा किया था,
उन्होंने ज्यादा वक़्त नहीं लगाया मेरी आँखे खोलने में।
-
काम आए ना मुश्किल में कोई यहां
मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं।
सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते हैं,
जितनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते हैं।
-
भाई किसी का नाम नहीं लूंगा
पर थे सब मतलबी।
*
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्ती को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त गुजारते हैं।
-
दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया,
क्योंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं।
दोस्त ढूंढ़ने हैं तो सच्चे दोस्त ढूंढो,
Matlabi Dost तो तुम्हे अपने आप ही ढून्ढ लेते हैं।
-
कहते है दोस्ती जिंदगी बदल देती है,
पर सच, कुछ दोस्त ने मेरी जिंदगी ही बदल दी।
=> 06 - स्वार्थ की दुनिया शायरी
ओ अच्छा था जब सहता रहा
बदतमीज हो गया जब बोल पड़ा।
-
हम भूल क्या गए कि दुनिया मतलबी है,
देर न लगाई दोस्तों ने याद दिलाने में।
*
जिस दोस्त पर भरोसा किया अगर वो ही धोखा दे दे
तो सारी दुनिया मतलबी लगने लग जाती है।
-
मतलबी लोगों की मीठी बात,
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात।
^
दोस्त बनना तो दूसरों की मदद पूरी करने को,
अगर अपना मतलब पूरा करना हो तो धंधा करना दोस्ती मत करना।
-
जमा करते रहे जो अपने को ज़र्रा ज़र्रा
वह क्या जाने बिछड़ने का सुकुं कितना है।
*
सच्चे मोहब्बत करने वाले किसी कोने की पहचान बन गये,
और मतलबी दिलों के मालिक हो गये।
-
जब दोस्ती के बीच मतलब आ जाता है तो,
हर मुलाक़ात में कोई न कोई मक़सद आ जाता है।
^
दोस्त कितने हैं इससे फर्क नहीं पड़ता
जरूरी यह है कि काम कितने आते हैं।
-
सच्चा दोस्त उसे कहते हैं जो किसी की नजरों में ना गिरने दे
ना किसी के कदमों में गिरने दे और ना किसी के नजरों में गिरने दे।
=> 07 - मतलबी शायरी फोटो
कुछ सफर साथ चल कर उसने
हाथ छुड़ा लिया, किसी और का होने के लिए।
-
हर ख्वाब समझा था तुमको ही लेकिन
मेरा ये भरम था मेरे पास तुम हो।
*
सच बोलों हमेशा मुस्कुराकर,
धोखा न देना दोस्त बनाकर।
-
मेरे दोस्त एक बार स्वार्थी न होकर
निस्वार्थ होने की कोशिश कर।
^
दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता।
-
तू ले चल ऐ हवा, मुझे दूर यहाँ से
इस शहर में मेरे, हमराज़ बहुत हैं।
*
दोस्त बस बैठक में बैठते हैं साथ के लिए,
पर मुसीबत में साथ कोई खड़ा नहीं होता।
-
मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यों है।
^
वह आखरी वक्त तक कहता रहा तू मेरा भाई है,
वो साफ़ लफ्जो में खुद को धोखेबाज भी ना कह सका।
-
बुरा वक़्त आया तो कमियां गिना रहे हैं,
मेरे दोस्त अब मुझे दोस्ती का मतलब समझा रहे हैं।
=> 08 - मतलबी दुनिया स्टेटस मराठी
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर।
-
मैं सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं अदब
लोग जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये।
*
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।
-
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।
^
अब लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं,
सच्चे दोस्त भी अब मतलबी हो जाते हैं।
-
पहले जो दोस्त जब मौका मिले तब मिलते थे,
अब जब तक कोई काम न हो तब तक नहीं मिलते।
*
जब मतलबी दोस्त दिल में उतर जाते है,
तो कई सपने टूट कर बिखर जाते है।
-
कुछ मतलबी लोग ना आते,
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी।
^
जो सच और कड़वा बोलता है,
वो मतलबी और धोखेबाज नहीं होता है।
-
किसी ने जब पूछा मुझसे कि दोस्ती कब तक चलती है,
तो मैंने भी कह दिया कि बस मतलब तक चलती है।
=> 09 - मतलबी दुनिया शायरी मराठी
लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है,
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे है।
-
शायद मैं गुलों पे, ऐतबार भी कर लूं
मगर भंवरे यहां, धोखेबाज़ बहुत हैं।
*
मेरे कम दोस्त होने की वजह ये भी है कि
मुझे मतलबी दोस्तों से नाता तोड़ने में वक़्त नहीं लगता।
-
शायरी करने के लिये कुछ खास नहीं चाहिये,
बस एक यार चाहिये वो भी मतलबी चाहिये।
^
मैं धोखेबाज नहीं जो साथ रहने वालो को दे दूं
बस बात ये है कि मुझे समझना हर किसी की बात नही।
-
मैं धोखेबाज नहीं जो साथ रहने वालो को दे दूं
बस बात ये है कि मुझे समझना हर किसी की बात नही।
*
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग
आपके दिल में उतर जाते हैं।
-
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।
^
दोस्ती के अब मतलब बदलने लगे है,
जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है।
-
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है,
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।
=> 10 - मतलबी दुनिया स्टेटस in English
वह सारी दुनिया की खबर रखते हैं
बस एक मुझसे ही बेखबर रहते हैं।
-
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।
*
हरेक मतलबी दोस्त दिल से कायर होता है।
-
मुझे ये जानकार बहुत ख़ुशी हुई कि
तुम बहुत मजे कर रहे हो, वो भी मेरे बिना।
^
मुझे ये जानकार बहुत ख़ुशी हुई कि
तुम बहुत मजे कर रहे हो, वो भी मेरे बिना।
-
ढूंढना ही है तो परवाह करने वालों को ढूँढिये साहेब
इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढॅूढ़ लेंगे।।
*
जहाँ कोई खास होता हैं वही विश्वास होता हैं,
और जहाँ विश्वास होता हैं वहीं विश्वासघात होता हैं।
-
मतलबी दोस्त हमेशा अकेले ही रह जाते हैं।
^
लड़ना चाहता हूं अपनों से
पर सोचता हूं जीत गया तो हार जाऊंगा।
-
मेरी दोस्ती का उन्होंने मुझे अच्छा सिला दिया,
मेरे बुरे वक्त में हर किसी ने मुझे भुला दिया।
Recommended Posts :
Thanks For Read मतलबी दुनिया शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Matlabi Duniya Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment