शिक्षक पर शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Teacher Shayari in Hindi
Teacher Shayari in Hindi - Read Best Teacher Shayari in Hindi Funny, अच्छे टीचर पर शायरी, शिक्षक सम्मान शायरी, साइंस टीचर पर शायरी, शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में, स्कूल टीचर पर शायरी, English टीचर पर शायरी, शिक्षक पर स्टेटस, इतिहास के टीचर पर शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Teacher Shayari in Hindi With Images
गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये।
अक्षर अक्षर हमे सिखाते है
शब्द शब्द का अर्थ बताते है
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमे सिखाते है।
*
अक्षर अक्षर हमे सिखाते है
शब्द शब्द का अर्थ बताते है
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमे सिखाते है।
अक्षर अक्षर हमे सिखाते है
शब्द शब्द का अर्थ बताते है
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमे सिखाते है।
जल कर भी दुनिया रौशन करना मैंने
अपने शिक्षक से सीखा है।
धुल थे हम सभी आसमां बन गये,
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
*
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से,
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर,
जीवन सुख से भर देता है,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की
खुशबू से जीवन भर देता हैं।
गुरु की कोई उम्र नहीं होती
अगर आप अपने से छोटी उम्र के
व्यक्ति से भी कुछ सीखते है
तो वह आपका गुरु है।
=> 02 - Teacher Shayari in Hindi Funny
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों
को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
*
गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते है
जो गुरु के शिक्षा का
अपमान करते है उन्हें वक्त सिखाता है।
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं।
लोग कहते है के काला रंग
अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड
लोगों की जिन्दगी बदल देता है।
लोग कहते है के काला रंग
अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड
लोगों की जिन्दगी बदल देता है।
*
लोग कहते है के काला रंग
अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड
लोगों की जिन्दगी बदल देता है।
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।
ऐ जिन्दगी तुझे भी हैप्पी
टीचर्स डे,
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है
और आज भी सीखा रही है।
-
सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है,
जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है,
कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को,
जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं।
=> 03 - अच्छे टीचर पर शायरी
आप हमे पढ़ाते हो
हमे समझाते हो
हम बच्चो का भविष्य
आप ही तो बनाते हो।
-
सत्य और न्याय के पथ पर चलना
शिक्षक हमे बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जितना शिक्षक
हमे सिखाते है।
*
विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,
गुरू मेरे ईश्वर है,
हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं।
-
विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,
गुरू मेरे ईश्वर है,
हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं।
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।
-
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।
*
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
-
गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा,
गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः
हैप्पी टीचर्स डे
एक अच्छा सिक्षिक मोमबत्ती
की तरह होता है,
जो खुद को जला कर दूसरों के
लिए प्रकाश करता है।
-
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम।
=> 04 - शिक्षक सम्मान शायरी
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय
-
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं।
*
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं।
-
एक बेहतरीन टीचर के साथ
गुजरा हुआ एक दिन,
दिल लगा के पढ़े हुए
1000 दिनों से बेहतर है।
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
-
भगवान ने दी जिंदगी माँ बाप ने
दिया प्यार,
लेकिन सिखने और पढ़ाई के लिए
ए गुरु हम है, तेरे शुक्रगुज़ार।
*
आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।
-
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हमे शिक्षित करने के लिए अपने
जो कड़ी मेहनत और
प्रयत्न किये है हम उसके सदा
आभारी रहेंगे।
-
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
=> 05 - साइंस टीचर पर शायरी
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाती!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
-
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।
*
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।
-
एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा
कल्पना को साकार और अघ्यन के
लिए प्रेम जगा सकता है।
एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा
कल्पना को साकार और अघ्यन के
लिए प्रेम जगा सकता है।
-
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!
हैप्पी टीचर्स डे..
*
गणित के सवालों को अपने सुलझाया
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया।
-
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता
-
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है
अंघियारा अज्ञान मिटाते है,
विघ्या रूपी घन देकर गुरु प्रगति
मार्ग पर हमें बढ़ाते है।
=> 06 - शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
-
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
*
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की
जोत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा
पाई है,
गलत राह पर भटकते थे जब हम
तो अपने ही हमे राह दिखाई है।
-
भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के
लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।
^
गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
-
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश
को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
*
सही क्या है गलत क्या है ये सबक
पढ़ाते है आप,
सच क्या है झूठ क्या है ये समझाते
है आप,
जब सूझता ता नहीं कुछ तो रहो को
सरल बनाते है आप।
-
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
^
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
-
गुरू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता
यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता
खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,
गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता !
=> 07 - स्कूल टीचर पर शायरी
सत्य का पाठ जो पढ़ाये
वही सच्चा गुरु कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान
बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये।
-
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
*
साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं |
-
एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।
^
एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।
-
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि
आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे
*
वक्त और टीचर में
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान
लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है।
-
माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
^
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
-
गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,गर्व से उठते हैं हमारे सर ,
हम रहे ना रहे कल ,याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
=> 08 - English टीचर पर शायरी
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
-
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।
*
माँ-बाप की मूरत है गुरू …
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
-
गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान
^
जीवन में कुछ पाना है
तो शिक्षक का सम्मान करो।
-
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
*
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
-
सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
^
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
-
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
=> 09 - शिक्षक पर स्टेटस
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला,
-
शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है
*
शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य बनाते है .
-
हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे .
^
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
-
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान...
*
माँ-बाप की मूरत है गुरू … इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू…
-
केवल शिक्षित नहीं बल्कि सुशिक्षित बनिए
शिक्षक बच्चों को जागरूक बनायें
^
केवल शिक्षित नहीं बल्कि सुशिक्षित बनिए
शिक्षक बच्चों को जागरूक बनायें
-
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
=> 10 - इतिहास के टीचर पर शायरी
शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं जो जीवन भर रहता है
-
आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी आखिरी गलती है .
*
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
-
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|
^
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||
-
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल
*
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
-
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न
पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
^
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैक्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न
पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
-
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Recommended Posts :
Thanks For Read शिक्षक पर शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Teacher Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment