भाभी के लिए शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Bhabhi Ke Liye Shayari in Hindi
Bhabhi Ke Liye Shayari in Hindi - Read Best Bhabhi Ke Liye Shayari Love, Bhabhi Ke Liye Shayari Good Night, Bhabhi Ke Liye Shayari Birthday, Bhabhi Ke Liye Shayari Holi Ke Liye, Bhabhi Ke Liye Shayari Hindi Me, Bhabhi Status In Hindi, बेस्ट भाभी स्टेटस हिंदी में, बेस्ट भाभी शायरी हिंदी में, भाभी को मनाने वाले स्टेटस हिंदी में And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Bhabhi Ke Liye Shayari in Hindi With Images
भैया ने आपकी मांग सजाई और अपने मेरी परेशनी सुलझाई।
भाभी आप भाई की बीवी बाद में हो पहली मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो।
*
कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो, किया करू भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो।
कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो, किया करू भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो।
फूलो से सुगंध और आप से सम्बन्ध कभी दूर नहीं होगा।
फूलो ने बोला खुशबू से, खुशबू ने बोला बदाल से, बादल ने बोला लहरों से, लहरों ने बोला सूरज से वही हम कहते है आपको दिल से।
*
दोख में मेरे साथ दिया, बिना किसी को बताये मेरा हर काम किया। भाभी आप हमेशा दूर रहो बस ये ही दुआ है हमारी।
भाई को सम्हाला है अपने और मेरी हर परेशानी दूर करते हो, भाभी आप माँ तो नहीं लेकिन मेरी पूरी मेरी माँ लगते हो।
भाभी कम माँ हो आप, हमारे घर का ताज हो आप। आप हो तो घर में खुशिया है इसीलिए हमारे दिल की धड़कन हो आप।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके, और मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
=> 02 - Bhabhi Ke Liye Shayari Love
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके, और मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
बेटियों की तो हर कोई तरीफ करता है मगर भूल जाते है की भाभीया भी किसी की बेटीयाँ होती है सभी भाभीयो को समर्पित है ये हिन्दी शायरी।
*
बेटियों की तो हर कोई तरीफ करता है मगर भूल जाते है की भाभीया भी किसी की बेटीयाँ होती है सभी भाभीयो को समर्पित है ये हिन्दी शायरी।
बेटियों की तो हर कोई तरीफ करता है मगर भूल जाते है की भाभीया भी किसी की बेटीयाँ होती है सभी भाभीयो को समर्पित है ये हिन्दी शायरी।
ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है,
न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए, तो हर ईमान से बड़ा होता है।
जब घर छोड़कर तुम होना पराई,
आंखों में आंसू भर हो तेरी विदाई,
उस बहन के सामने रखना अपने जज्बात,
जिसके भाई से हुई तेरी सगाई।
*
ननद भाभी एक-दूसरे से अपनापन और प्यार चाहती हैं,
तकरार में भी कभी न हो दूरी, यही दोनों बार-बार चाहती हैं।
उस भाभी की झोली में भर देना प्यार,
जिसने छोड़ दिया अपना घर-बार,
वही सजाएगी तेरी डोली,
जब बारात आएगी दरबार।
बहू बेटी में कोई भेद नहीं होता,
हर झगड़े का मतलब मतभेद नहीं होता,
दोनों को मिलना चाहिए एक जैसा सम्मान,
क्योंकि सफेद-काला भी अब रंग भेद नहीं होता।
-
अगर चाहती हो ननद भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,
तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना।
=> 03 - Bhabhi Ke Liye Shayari Good Night
अगर चाहती हो ननद भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,
तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना।
-
जब घर ले आना तुम प्यारी भाभी,
सौंप देना उसको जिम्मेदारी की चाबी,
करना पड़ता है बहुत त्याग,
आसान नहीं यह ज्ञान किताबी।
*
ननद भाभी का रिश्ता उम्र भर निभाना पड़ता है,
छोटी-छोटी बातों को भूल जाना पड़ता है।
-
हंसी-मजाक से भरा होता है ननद भाभी का रिश्ता,
अच्छे-बुरे दौर में साथ खड़े रहना सिखाता है यह रिश्ता,
एक-दूसरे की गलतियों को कर देना माफ,
सुखी परिवार की नींव रख देता है यह रिश्ता।
नहीं होती रौनक बिना ननद और भाभी के,
खुशियां उसी घर में पनपती हैं,
जहां मसले नहीं होते घर की चाबी के।
-
भइया-भाभी, ननद-देवर,
यही तो हैं घर के जेवर,
कभी न आएगी इनमें दूरी,
गर दिखाए न एक-दूजे को तेवर।
*
भइया-भाभी, ननद-देवर,
यही तो हैं घर के जेवर,
कभी न आएगी इनमें दूरी,
गर दिखाए न एक-दूजे को तेवर।
-
ननद भाभी में न हो कभी तनाव,
आगे हमेशा बढ़ती रहे इनकी नाव,
घर की खुशियों में हो इनका अलाव,
फिर कैसे होगा इनका अलगाव।
भाभी बोली सुन ओ मेरी ननद,
क्यों है तुझमें इतने नखरे अदद,
चल साथ मिलकर करें हंसी-ठिठोली,
रिश्ते में घोलें मिठास के शब्द।
-
जिस घर में बेटी-बहू को मिलता है एक-सा सम्मान,
यकीन मानो उसी घर में बसते हैं असली इंसान।
=> 04 - Bhabhi Ke Liye Shayari Birthday
अच्छाई-बुराई साथ चले, तो रिश्ता अच्छे से नहीं निभता,
ननद-भाभी सहेली बन जाएं, तो उनके आगे कोई नहीं टिकता।
-
अच्छाई-बुराई साथ चले, तो रिश्ता अच्छे से नहीं निभता,
ननद-भाभी सहेली बन जाएं, तो उनके आगे कोई नहीं टिकता।
*
अच्छाई-बुराई साथ चले, तो रिश्ता अच्छे से नहीं निभता,
ननद-भाभी सहेली बन जाएं, तो उनके आगे कोई नहीं टिकता।
-
प्यार और अपनापन हर रिश्ते को मजबूत बनाते हैं,
ननद भाभी के रिश्ते में भी यही तरीके काम आते हैं।
नोक-झोंक की जगह जब आ जाएगी सूझबूझ,
ननद भाभी के रिश्ते में प्यार को हर कोई लेगा बूझ।
-
नए घर में भाभी ही लाती जायका है,
ननद से ही ससुराल लगता मायका है।
*
ननद बड़ी हो, तो भुला देती है हर बात को,
छोटी हो, तो छिपा लेती है हर बात को,
हाथ बढ़ा कर लेनी चाहिए दोस्ती,
फिर ननद भाभी मिलकर संभालेंगी हर बात को।
-
ननद के प्रेम से ही भाभी का रचता संसार है,
सासू मां भी अक्सर बहू में ढूंढती बेटी का प्यार है।
ननदें होती हैं प्यारी, बनती हैं भाभी की सहेली,
साथ मिलकर दोनों घर में लाती हैं खुशहाली।
-
रिश्तों में ननद का मान सबसे ऊंचा है,
घर की हर डाली को उसने प्यार से सींचा है,
जब भाभी बनकर आई घर का फूल,
सब कुछ उसे सौंप अपना हाथ खींचा है।
=> 05 - Bhabhi Ke Liye Shayari Holi Ke Liye
दुनिया के रीति-रिवाजों का अलग ही कायदा है,
ननद भाभी साथ रहे इसी बात में ही फायदा है।
-
जब भाभी आई छोड़कर अपना मायका,
घर का हर फूल दिया महका,
ननद रूपी डाली भी डोलने लगी,
पूरा परिवार झूम-झूम के चहका।
*
भाभी ने मायके में इतना भार न उठाया,
जितना मायके में जाकर सीखा और सिखाया,
ननद अगर बटवा दे भाभी के काम में हाथ,
फिर दोनों मिलकर कहेंगी हमने साथ निभाया।
-
भाभी ने अपने हाथों से बनाकर खाना है खिलाया,
दिन की कड़ी धूप में पापड़ भी है सुखाया,
चाची, पति, सास, ननद और लोगों के ताने,
कुछ भी तुम्हें चुभने न पाया।
भाभी अपने ममत्व से पूरे आंगन को महकाती है,
दर्द सहकर भी उफ न कह पाती है,
ननद, देवर से रखती है एक ही उम्मीद,
प्यार दो बस इतना जब उसे मायके की याद आती है।
-
अच्छी भाभी और ननद सबको चाहिए,
पर खुद बनना नहीं चाहती,
यही हकीकत है दुनिया की,
और यही रीत है चली आती।
*
अच्छी भाभी और ननद सबको चाहिए,
पर खुद बनना नहीं चाहती,
यही हकीकत है दुनिया की,
और यही रीत है चली आती।
-
अच्छी भाभी और ननद सबको चाहिए,
पर खुद बनना नहीं चाहती,
यही हकीकत है दुनिया की,
और यही रीत है चली आती।
ननद और भाभी का रिश्ता प्यार का,
एक-दूजे के एहसास का,
गलतफहमियों से परे सुख-दुख के दोनों साथी,
नहीं याद आता अब घर माई का।
-
ननद को जो भाभी समझ लेती है बहना,
उसे अपना दुख किसी से नहीं पड़ता कहना।
=> 06 - Bhabhi Ke Liye Shayari Hindi Me
सुबह उठ भाभी ने चाय बनाई,
ननद उधर से दौड़ी-दौड़ी आई,
चलो भाभी चलते हैं बाजार,
आज साथ खाएंगे खूब मक्खन मलाई।
-
भाभी ने सुबह-शाम उतारी भगवान की आरती,
जब ससुराल जाए ननद, तो बनकर रहना उसके सारथी।
*
भाभी ने सुबह-शाम उतारी भगवान की आरती,
जब ससुराल जाए ननद, तो बनकर रहना उसके सारथी।
-
सखी भी होती है, बहन भी होती है भाभी,
स्नेह की मीठी छुअन होती है भाभी,
हर ननद की पहली राजदार होती है भाभी,
ससुराल की खूबसूरत डोर होती है भाभी।
^
भाभी के आते ही संभल जाता है काम का भार,
सास-ससुर को मिलता है आराम और खुशियों का लगता अंबार।
-
भाभी से कभी नाराज न होना,
उसके लिए दिल से प्यार न खोना,
मां के बाद वही फर्ज निभाएगी,
याद कर उनको जब आएगा रोना।
*
भाभी और ननद का रिश्ता होता है कुछ ऐसा,
जो एक-दूजे को जान न पाए,
एक-दूजे से कुछ कह भी न पाए,
और दोनों चुप रह भी न पाए।
-
जब मां नाराज हो, तो भाभी को पटाना,
बस पड़ेगा अपनी नाराजगी को हटाना।
^
दुनिया में सबसे निराली है भाभी मेरी,
पूरी करती है हर ख्वाहिश मेरी,
परिवार को रखती है अपनी पलकों पर,
डरती हूं कहीं नजर न लग जाए उनको मेरी।
-
आंखों से बोलकर पति को पटाती है,
चुप हो जाए, तो मां को पटाती है,
सेवा करके ससुर को भाती है,
और लाड दिखाकर ननद को लुभाती है।
=> 07 - Bhabhi Status In Hindi
भाभी देवर के लिए होती है मां,
ननद के लिए होती है सखी,
सास-ससुर के लिए होती है लाज घर की,
और पति के लिए होती है प्रियतमा।
-
भाभी में होती है एक प्यारी अदा,
ननद से लड़कर भी साथ देती सदा।
*
भाभी में होती है एक प्यारी अदा,
ननद से लड़कर भी साथ देती सदा।
-
भाभी भी होती है प्यार की हकदार,
गर ससुराल वाले न करे शब्दों के वार,
चलती रहेगी जिंदगी की गाड़ी,
रिश्तों में आएगी बहार हर बार।
^
भइया का तुम प्यार हो भाभी,
मां-बाप का सम्मान हो तुम,
हमारा भी अभिमान हो भाभी,
ये मान संजोये रखना तुम।
-
मायका सिर्फ मां से नहीं होता,
अगर ननद-भाभी के बीच प्यार हो तो,
ससुराल से बढ़कर कोई संसार नहीं होता।
*
जो ननद को रखे खुशियों से लबालब,
वही भाभी देती है जीवन जीने का सबब।
-
पति के लिए करती चांद की पूजा,
सास को मानती मां जैसा दूजा,
डांट के बाद भी न हो मुंह सूजा,
ऐसी भाभी-सा नहीं होता कोई दूजा।
^
खुद भी नाचेंगे, तुमको भी नचाएंगे,
भइया की शादी में खूब धूम मचाएंगे,
जब सज-धजकर आएगी मेरी भाभी,
संग बैठकर फोटा भी खिंचवाएंगे।
-
भाभी नहीं रहा जाता तुम्हारे बिन,
तुम्हारे जाने के बाद गिन रहे दिन,
अब जल्दी से वापस आ जाओ,
रात बीत रही तारे गिन-गिन।
=> 08 - बेस्ट भाभी स्टेटस हिंदी में
भाभी नहीं रहा जाता तुम्हारे बिन,
तुम्हारे जाने के बाद गिन रहे दिन,
अब जल्दी से वापस आ जाओ,
रात बीत रही तारे गिन-गिन।
-
घर में होती है ननद, तो काम करने में मजे आते हैं भाभी के,
खुले रहते हैं सारे ताले खुशियों के बिना चाबी के।
*
ननद हो आप जैसी तो भाभी को,
नहीं होती किसी बात की कमी,
खुशियां रहें आपके जीवन में,
आंखों में न आए कभी नमी।
-
खुशियों से भरा हो आपका यह सफर,
कभी न हो जिंदगी में दुखों का बसर,
आज ननद की भरी जाएगी मांग,
मैं खूब नाचूंगी हिला के कमर।
^
आज ननद की शादी का दिन आया है,
अपने संग सारी खुशियां लाया है,
शुक्र करती हूं मैं भगवान का,
उसी ने तुमको अच्छा इंसान बनाया है।
-
सदा मुस्कुराता रहे मेरी ननद का चेहरा,
खुशियों से भरा हो उसका हर सवेरा,
दुआ मांगती हूं ईश्वर से यही,
जिस घर जाए, वहां हो खुशियों का बसेरा।
*
सदा मुस्कुराता रहे मेरी ननद का चेहरा,
खुशियों से भरा हो उसका हर सवेरा,
दुआ मांगती हूं ईश्वर से यही,
जिस घर जाए, वहां हो खुशियों का बसेरा।
-
सदा मुस्कुराता रहे मेरी ननद का चेहरा,
खुशियों से भरा हो उसका हर सवेरा,
दुआ मांगती हूं ईश्वर से यही,
जिस घर जाए, वहां हो खुशियों का बसेरा।
^
जिस ननद ने कभी नहीं दुखाया भाभी का दिल,
उसी के परिवार में नहीं आती कभी कोई मुश्किल।
-
हर डाली पर तेरे जैसा महकता फूल खिले,
हर भाभी को तुम जैसी ननद कूल मिले।
=> 09 - बेस्ट भाभी शायरी हिंदी में
जिस घर में हो तुम जैसी ननद,
वहीं छाया रहता है आनंद,
नहीं होते कोई गिले-शिकवे,
भले ही सुविधा हो चंद।
-
तू बहुत ही भोली हैं और बहुत ही हाभी
क्यूंकि तू भैया की जान हैं और मेरी भाभी।।
*
कभी-कभी जो मेरी मीठी डांट को भी सहती हैं
वो हैं मेरी प्यारी भाभी जो मुझको भैया कहती हैं।।
-
मेरी भाभी रखती मेरा ध्यान हमेशा करती ना आराम
तक व्यंजन मुझको रोज परोसे सुबह से लेकर शाम तक।।
^
मेरी भाभी रखती मेरा ध्यान हमेशा करती ना आराम
तक व्यंजन मुझको रोज परोसे सुबह से लेकर शाम तक।।
-
उस रत भैया ने भी आपका घूँघट उठाया होगा,
अरे भाभी बताओ न आपने उस रात अपना भी दम दिखाया होगा।।
*
मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए,
कोई ग़म आपको कभी रुला ना पाये,
खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे कि
कोई आंधी-तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये।।
-
चाँद सा चेहरा है उनका और खूसबूरत का पूरा संसार है,
हाँ वो भाभी है मेरी जिनसे जुडी मेरी अपनी जान है।।
^
कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो,
किया करूँ भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो।।
-
भाभी छोटी हो या बड़ी, भाभी कहलाती है,
चलता है उसी से पीहर, वह है घर की लीडर।।
=> 10 - भाभी को मनाने वाले स्टेटस हिंदी में
भाभी आप दोनों में जो प्यार है, मेरी दुआ है कि वो सारी ज़िन्दगी ऐसा ही रहे।।
-
आज आपके लिए वो दिन याद करने का समय है जब आपकी शादी हुई थी। आप दोनों के बीच में इतना प्यार और एक दूसरे के लिए सम्मान देख कर मुझे सच्चे प्यार में विश्वास हुआ है।।
*
आपके बीच का बंधन और विश्वास की डोर कभी कमजोर न हो और सालों साल आपकी जोड़ी ऐसे ही सलामत रहे।।श्वास हुआ है।।
-
पूरी ज़िन्दगी में एक जीवनसाथी ढूंढ़ना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन जब मैं आपको भाभी से बहस में हारते हुए देखता हूँ तो मुझे लगता है कि आपको परफेक्ट जीवनसाथी और मुझे परफेक्ट भाभी मिली है।।
^
मैंने आप दोनों के बीच का रिश्ता महसूस किया जब आप पहली बार एक दूसरे से मिले। तब से आपतक मैंने आप दोनों के बीच का प्यार बढ़ते हुए ही देखा है। ।
-
आप दोनों को देखकर ही मैंने सीखा के सच्चा प्यार क्या है। आप दोनों को देख कर मुझमे परिपक्वता आई।।
*
जब कभी भी मुझे शादीशुदा ज़िन्दगी में कुछ सबक लेना होगा तो आप आप दोनों ही मेरी प्रेरणा होंगे। भाई भाभी आप दोनों की जोड़ी दुनिया की सबसे अच्छी जोड़ी है।।
-
भैया भाभी, आप दोनों अपने प्यार को साबित करने के लिए पूरी दुनिया से लड़े। आप दोनों को उस संघर्ष का फल बहुत मीठा मिला है।।
^
इस ख़ास दिन पर, दुनिया की सबसे ख़ास जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं। भैया भाभी, आप दोनों एक दूसरे के साथ दिल से जुड़े हो और बहुत खूबसूरत ज़िन्दगी जी रहे हो।
-
भगवान करे आपके जीवन में प्यार और विश्वास से बंधा ये बंधन ऐसे ही बना रहे और आपके जीवन में सुख और समृद्धि आए।।
Recommended Posts :
Thanks For Read भाभी के लिए शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Bhabhi Ke Liye Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment