चाय शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Chai Shayari in Hindi
Chai Shayari in Hindi - Read Best Chai Shayari in Hindi 2 Line, संडे चाय शायरी, चाय और दोस्ती शायरी, चाय शायरी 2 लाइन, इश्क और चाय शायरी, चाय शायरी फनी, चाय शायरी इमेज, बदनाम चाय शायरी, अदरक वाली चाय शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Chai Shayari in Hindi With Images
मैंने साजिशें तो बोहत रची
चाय की आदत छोड़ने के लिए
मगर ये चाय हमारे खून में
इतना घुल चुकी थी
इसे अगर हम छोड़ देते
तो हम मर ही जाते
चाय के दाग अच्छे नहीं लगते
तो चाय से कैसी मोहब्बत है तुम्हें
*
चाय पीने की बात तुमने कही थी
तुम्हें अब तक वक़्त नहीं मिला
और चाय पीने की बात
मै अब तक भुला नहीं
झगड़ते झगड़ते हम दोनों
चाय पीने चले गए
अब सब ठीक है
तेरा और मेरा रिश्ता
चाय से शुरू हो गया
लेकिन खत्म चाय पर नहीं हुआ
बस हो सके तो
फिर से एक बार मिलो चाय पर
क्या पता हम फिर से मिल जाए
वो बस इशारा करती थी मिलने का
मै चाय की दुकान पर पहुँच जाता था
*
रुक जाता हूँ हर उस जगह
जहाँ से आवाज़ आती है
रुक जाओ चाय बन रही है
हमारी झूठी चाय उन्होने पी ली थी
तभी वो मेरे लिए
मेरी जान बन गयी थी
मैंने कभी नफरत करना सीखा ही नहीं
मुझे चाय ने सिर्फ मोहब्बत सिखाई है
फिर कोई साथ रहे या ना रहे
चायवालों की नफरत भी
हासिल हो अगर तुम्हें
तो यकीन मानों
खुश किस्मत हो तुम
=> 02 - Chai Shayari in Hindi 2 Line
मुझसे बेवफ़ाई करने से पहले
इतना सोच लेना
क्या वो भी मेरी तरह
चाय सा इश्क़ करेगा तुमसे
मेरी जिन्दगी मे आए हो तो
एक कप चाय जरूर पीकर जाना
हम तुम्हें याद रहे ना रहे
शायद तुम्हें हमारी
चाय जरूर याद रह जाए
*
कौन तुझे चाय सा इश्क़ करेगा
जितना मै तुझसे करता हूँ
वो मसाला चाय बनाना सीख रही है
हमे भी वो धीरे धीरे पसंद आ रही है
वो कॉफी वाली थी
और हम चाय वाले
उनका बड़े लोगों के साथ
उठना बैठना था
और हमारी सिर्फ
चाय वालों से यारी थी
फिर कैसे
मोहब्बत मुक्कमल होती
ए जिन्दगी तुझसे शायद
कोई शिकवा नहीं है
बस जिन्दगी मे
चाय बनाने वाली कोई नहीं है
*
जहाँ हमारी आखरी मुलाक़ात हुई थी
वहाँ अब एक चाय की दुकान खुली है
मैंने वहाँ की चाय कभी नहीं पी
महसूस होता है वहाँ बोहत कुछ
अधूरा ही रह गया है
मेरी चाहत तुम समझ नहीं पाओगी
मैंने चाय सा इश्क़ किया है तुमसे
अगली बार मिलने आओ तो
चाय पीने के लिए
वक़्त निकालके आना
-
हाँ चाय सुकून तो देती है
मगर अब वो मुझे
सिर्फ तेरी याद दिलाती है
=> 03 - संडे चाय शायरी
सुबह मुझे इसलिए भी ज्यादा पसंद है
क्यूँ की सुबह चाय से जो शुरू होती है
-
सर्दी के दिन हो
या बारिश का मौसम
दिल जुड़ जाए
या दिल टूट जाए
मेरे हर किस्से की
चाय अकेली गवाह रही है
*
सुना है तेरे शहर मे
अच्छी चाय मिलती है
मगर डर है मुझे
कहीं मै आया तेरे शहर
तो चाय से ज्यादा चर्चे
तेरे और मेरे होंगे
-
दुनिया खत्म हो रही है
और एक तरफ चाय बन रही है
पीकर आता हूँ
हमे कोनसी इतनी जल्दी है
इतवार को दोस्तों के साथ चाय
और फिर दुनिया
जीत कर आने के सपने
आज कल वक़्त गुजारता हूँ कुछ ऐसे
-
दुश्मन को भी हम चाय पिलाकर
दोस्त बना लेते है
फिर तुम तो हमसे सिर्फ
रूठ गए हो
*
एक चाय से बेइंतेहा
मोहब्बत नहीं होती
तो कॉफी हमारी
सबसे अच्छी दोस्त कहलाती
-
चाय को हम कभी बुरा नहीं कहते
जिससे मोहब्बत होती है
उसकी अच्छी बुरी
सब चीजें अपनी होती है
सुबह शाम की सुकून हो तुम
जिन्दगी जीने का जरिया हो तुम
-
अकेले बैठो या किसी के साथ बैठो
चाय को साथ लेकर बैठो
बातों का मजा दुगुना हो जाएगा
=> 04 - चाय और दोस्ती शायरी
चाय से रिश्ता हमारा पुराना है
तुम अभी नए हो
-
तुम भूल जाओ हमे कोई बात नहीं
मेरी चाय जहाँ जहाँ दिखेगी तुम्हें
यकीन मानो, हर उस जगह
हम जरूर याद आएंगे तुम्हें
*
माना अब हक नहीं मेरा तुम पे
लेकिन क्या एक कप चाय का भी
वक़्त नहीं तुम्हारे पास मेरे लिए
-
क्या वो भी मेरी तरह
चाय से मोहब्बत करता है
सच बताना
सोच लेते तुम एक बार
किसी और का होने से पहले
अब बनाते बैठो चाय उसके लिए
हमने तो वादा किया था तुमसे
हर रोज बनाके पिलाएंगे चाय तुम्हे
-
सोच लेते तुम एक बार
किसी और का होने से पहले
अब बनाते बैठो चाय उसके लिए
हमने तो वादा किया था तुमसे
हर रोज बनाके पिलाएंगे चाय तुम्हे
*
तुम मुझे याद करते हो ना
मुझे पता है तुम्हें चाय पसंद नहीं
लेकिन मेरे लिए कभी पी लिया करो
क्या पता तुम्हें आदत लग जाए
-
तुम मुझे याद करते हो ना
मुझे पता है तुम्हें चाय पसंद नहीं
लेकिन मेरे लिए कभी पी लिया करो
क्या पता तुम्हें आदत लग जाए
जिस दिन तुझे देखा
किसी और के साथ
चाय पीते हुए
तब से चाय और मै
अकेले ही रहना पसंद करते है
-
आगे मोड पर मेरा जनाजा रोक देना
वंहा चाय अच्छी मिलती है
पीकर आगे बढ़ जाना
=> 05 - चाय शायरी 2 लाइन
हाँ आज कल हम
सबको चाय पिलाते है
पर सच कहूँ
तुम जैसी अब तक मिली नहीं
जिसके संग चाय पीने मे
मजा आता हो
-
दर्द मे हमे सिर्फ
चाय सुकून दे जाती है
*
चाय मे एक बार
शक्कर कम होगी तो चलेगा
मगर उसका रंग
साँवला और गहरा ही रखना
-
आंखरी वक़्त मे भी
मै तुझे देखते हुए
एक कप चाय पीकर
मरना पसंद करूंगा
तन्हाई सी भरी जिन्दगी है
एक चाय का प्याला तेरी याद मे
धीरे धीरे खत्म होता रहा
-
एक चाय और एक तेरा साथ
बस इतना ही काफी था मेरे लिए
जिन्दगी को खुशियों से भरने के लिए
खैर, चाय तो अभी भी साथ है मेरे
पता नहीं तुम कहाँ गुम हो गए हो
*
काश मै तुम्हारी सुबह की चाय होता
तुम्हें अगर ना मिलता कभी
तो तुम बेचैन हो जाते
-
चाय के साथ तो
पूरी जिन्दगी काट लूँगा
तुम बताओ कॉफी मे ये बात है क्या
तेरे घर हम इसलिए भी
नही आए कभी
तूने कभी हमे
चाय पे बुलाया ही नही
-
आप खुद को ठंडा रखे
तो ही अच्छा है
हमे चाय से ज्यादा गरम
कोई और चीज पसंद नहीं
=> 06 - इश्क और चाय शायरी
चाय के बाद हमे सिर्फ
तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत है
और तुम्हारे बाद
ये दुनिया सिर्फ मेरे
नफरत के काबिल है
-
ए खुदा, तेरी इस दुनिया मे
बस तू और मै ही बचे है
जो खुद से पहले दुनिया की सोचते है
चल छोड़ दे अब
थोड़ी देर के लिए खुद की सोचते है
एक कप चाय पीने चलते है
*
कॉफी को हम
इसलिए भी हाथ नही लगाते
कहीं चाय मुझ पर
बेवफ़ाई का इल्जाम ना लगा दे
-
कोई गोरा रंग अब
मुझे बहका नही सकता
साँवले रंग ने मुझसे मेरा
सब कुछ छीन लिया है
^
धीमी आंच पर रखना
उसे बनाने के लिए
जल्दी जल्दी मे बनाओगे
तो वो अक्सर रूठ ही जाती है
-
मै अक्सर कुछ लोगों के घर
इसलिए भी नहीं जाता
वो मुझे चाय के बजाय
कॉफी पे बुलाते है
*
मै अक्सर कुछ लोगों के घर
इसलिए भी नहीं जाता
वो मुझे चाय के बजाय
कॉफी पे बुलाते है
-
एक सफर जो बोहत लंबा है
रुक रुक के चाय पीने की सोच ली है
मंजिल जो अभी बोहत दूर है
सफर जो अभी बोहत बाकी है
^
तुम्हारा हर बार
चाय पे याद आना
जरूरी है क्या
कभी तो हम दोनों को
अकेले छोड़ दिया करो
-
तुम्हारा हर बार
चाय पे याद आना
जरूरी है क्या
कभी तो हम दोनों को
अकेले छोड़ दिया करो
=> 07 - चाय शायरी फनी
मै जब इस दुनिया से चला जाऊँ
तो कोई मेरी कबर पर लिख देना
चाय से बेइंतेहा मोहब्बत करनेवाला
दुनिया छोड़ गया है
-
ये चाय की आदत, तुम्हारा दूर जाना
और एक ये तन्हाई
कम्ब्ख्त, जिन्दगी बर्बाद करने का
काफी इंतेजाम है
*
हर कोई आगे बढ़ गया
मेरी दुनिया से
बस चाय और मै
पीछे रह गए
-
दिल टूटने पर हर कोई
शराब नही पीता साहब
कुछ लोग होते है जो
चाय के अड्डे पर
बिखरे हुए भी मिलते है
^
दिल टूटने पर हर कोई
शराब नही पीता साहब
कुछ लोग होते है जो
चाय के अड्डे पर
बिखरे हुए भी मिलते है
-
तेरे हाथों से बनाई चाय
हर रोज मिल जाती
तो यकीनन हमे
बाहर अच्छी चाय
ढूंढनी नही पड़ती
*
चाय का एक कप अब
खालीसा रहता है
उसे इंतेजार है
कोई उसे फिर से भर दें
-
सारी उम्र अकेले जी सकता हूँ
अगर तुम मुझे तुम्हारे हाथों से बनाई चाय
बनाकर भिजवाती रहो
^
चाय से हमेशा मोहब्बत थी, है
और हमेशा रहेगी
चाहे पूरी दुनिया
कॉफी के लिए मर मिटे
-
साथ तूने छोड़ दिया है
लेकिन कभी किसी से
मेरे बारे मे पूछ कर देखना
मै अब भी तुम्हारा उसी जगह चाय पे
इंतेजार करता रहता हूँ
=> 08 - चाय शायरी इमेज
तन्हाई मे बैठा था
किसी ने चाय दे दी
दर्द और भी ज्यादा बढ़ गया
तेरे साथ बिताए लम्हे जो याद आए
-
मुझे तुमसे इश्क़ तो बोहत है
मगर तुम्हारा ये
चाय को पसंद ना करना
हमे बिलकुल पसंद नही आता
*
उसे पसंद नही मेरा चाय से रिश्ता
इसलिए अब चाय और मै
छुप छुप के मिला करते है
-
एक तेरा सांवला रंग
और एक ये चाय
दोनों एक दिन
मेरी जान लेकर रहेंगे
^
चाय बनने से लेकर
ग्लास में भरने तक का वक़्त
बड़ा ही बैचैनी से भरा होता है
-
कोई उस दिन
चाय की दुकान पर कह रहा था
भाई चाय अच्छी नहीं बनी
मैंने और एक चाय की
आर्डर देते हुए कहाँ
सुनो, चाय को कभी
बुरा नहीं कहते
*
अब बहाने मत बनाओ ना मिलने के
हमे पता है तुम्हे चाय ज्यादा पसंद नही
कोई बात नही
हम चाय अकेले पीकर आते है।
-
अब शाम चाय के साथ ही गुजार लेते है
कई महिने ऐसेही गुजर चुके है
तुमने कहा था तुम लौट आओगे
तुम्हारे इंतजार मे
हर रोज चाय ठंडी हो जाती है।
^
चाय अगर दिमाग मे उतर जाए
तो जुनून बन जाती है
और अगर दिल मे उतर जाए
तो कभी ना खत्म होने वाली
मोहब्बत बन जाती है।
-
तुम और चाय
जब मुझे एक साथ मिलते हो
यकीन मानो
उससे खूबसूरत लम्हा कोई और नहीं होता
=> 09 - बदनाम चाय शायरी
तेरी यादों की गर्माहट ने मानो,
नस नस में नशा फुक दिया है,
मैंने दिल के घावों को
अभी भी चाय के जरिये भर दिया है।
-
चाय और इश्क के जितने करीब आओ
तालाब उतनी ही बढ़ जाती है।
*
भीड़ बस इतनी सी हो
मैं, चाय और तुम
-
दर्द क्या होता है, उनसे पूछे
जिसका चाय में बिस्किट गिर गयी हो
^
चाय मतलब सच्चा इश्क।
-
जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा जी कर आया हूँ,
आज मेरे माँ की हाथ की चाय पि कर आया हूँ।
*
चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो जिंदगी में,
तुम्हे देखकर ये दिल मुस्कुराता जरूर है।
-
वो तो जान है मेरी, रूठेगी थोड़ी
सब छूटेगा मगर चाय छूटेगी थोड़ी
^
मेरी सिर्फ एक छोटी सी जायदाद है,
हाथ में सिर्फ चाय का गिलास है।
-
लव लेटर की जगह अगर एक कप चाय भेजी होती,
तो कसम से आज मैं तुम्हारी होती।
=> 10 - अदरक वाली चाय शायरी
हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते
कुछ सफ़र में चाय भी साथ होती है।
-
हम चाय पीकर लकड़ी नहीं तोड़ पाते,
दिल तो खैर, बहुत दूर की बात है।
*
हम चाय पीकर लकड़ी नहीं तोड़ पाते,
दिल तो खैर, बहुत दूर की बात है।
-
मेरी हजार उलझनो के बीच
तेरा चाय लेकर आना ही इश्क है
^
चाय से ही सीखा है मैंने,
चाहे खुद को कितनी भी तकलीफ क्यों ना हो,
दूसरे को हमेशा सुकून और ख़ुशी बाटनी चाहिए।
-
मेरे हर लम्हे में सुकून भर देती है,
तुम्हारे हाथ की चाय दिसंबर को भी जून कर देती है।
*
हजार बार तलाशी ली है तुमने मेरे फ़ोन की
बताओ इसमें चाय के आलावा कभी कुछ मिला तो
-
कड़क ठंडक में
कड़क चाय का मज़ा
शराबी क्या जाने
चाय का नशा
^
उसने पूछा चाय ज्यादा प्यारी है या मैं?
मैंने जल्दी से चाय ख़त्म की और कहा तुम
-
सारी दुनिया जाए भाड़ में
मैं और मेरी चाय मस्त अपने लाइफ में
Recommended Posts :
Thanks For Read चाय शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Chai Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment