दुआ शायरी हिन्दी मे | 399+ BEST Dua Shayari in Hindi
Dua Shayari in Hindi - Read Best Pyar Ke Liye Dua Shayari, दुआ शायरी दो लाइन, ईश्वर से दुआ शायरी, दोस्त के लिए दुआ शायरी, अल्लाह से दुआ शायरी, दुआ पर कविता, सलामती की दुआ शायरी, दुआ शायरी फोटो, दुआ पर शायरी रेख़्ता And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Dua Shayari in Hindi With Images
छोड़ तो दी, रस्मे उल्फत ज़माने के लीए,
मर मर के जिए है, हम दुआओं में उम्र ले कर .
जब भी देखता हूँ किसी के हँसते हुए चेहरे
दुआ करता हूँ इनको कभी मोहब्बत ना हो
*
दुआ की भगवान से वो हमारे दिल में आये,
हम उनको सपनों में कब तक देखेंगे।
अब कहां दुआओं में वो बरकतें,
वो नसीहतें, वो हिदायतें,
अब तो बस जरूरतों के जुलुस हैं,
मतलबों के सलाम हैं.
मैं उसकी ज़िन्दगी से चला जाऊं ये उसकी दुआ थी
और उसकी हर दुआ पूरी हो ये मेरी दुआ थी
मैंने हर दुआ में यही माँगा,
उसकी हर दुआ कुबूल हो।
*
एक ही तो दुआ मांगी है, खुदा आप्से मेरे जान,
की जान हमेहा सलामत रखना।
वादे से पहले ये दुआ माँग लीजिये,
या रब उसे मेरी कसम का ऐतबार हो |
राह पर ले आये तो है, घर में भी जायेंगे,
एक मकबूल अगर, मेरी दुआ और हुयी |
सोने जा रहा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर,
दुआ करना कोई जगा ना दे मुजे तेरे दीदार से पहले.
=> 02 - Pyar Ke Liye Dua Shayari
मांगी है दुआ इस यकीन के साथ
कट जाए मेरी ज़िंदगी इस बेवफा के साथ
हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को,
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला,
कभी चाहे किसी और को।
*
वो नही सुनते हमारी क्या करे ,
मांगते है दुआ हम जिनके लिये |
जान तक देने की बात होती है यहाँ,
पर यकीन मानिये, दुआ तक दिल से नही देते है लोग.
सुना है बारिश में दुआ कबूल होती है
अगर इज़ाज़त हो तो तुम्हें मांग लू
काश कि बचपन में ही तुझे माँग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आंसू बहाने से।
अब तो दुआएं भी कबूल नहीं होती।
*
मोहब्बत के प्यासे थे तो हाथ फेला दिए,
वरना हम तो वो खुदगर्ज है ,जो खुद कि
ज़िन्दगी के लिये भी दुआ नही करते |
ताबींजो मे क्या पू़ंछू इलाज दर्द -ए -दिल का…
मंर्जं जब ज़िंदगी खुद हो तो दुआ कैसी दवा कैसी.
यकीं और दुआ नज़र नहीं आती मगर
नामुमकिन को मुमकिन बना देती
-
दुआ तोह दिल से मांगी जाती है,
ज़ुबां से नहीं क़बूल तोह उसकी भी होती है,
जिस की ज़ुबान नहीं होती।
=> 03 - दुआ शायरी दो लाइन
ये भी एक दुआ है खुदा से, किसी
का दिल ना दुखे मेरी वजह से ,
खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझे पर
के खुशिया ही मिले सब को मेरी वजह से |
-
महफ़िल थी दुआओ की, हमने भी एक दुआ की,
तुम खुश रहो सदा, मेरे साथ भी मेरे बाद भी.
*
सदा सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो
तुम्हारे खातिर हम सारे शहर को दुआ देते हैं
-
दिल में मोहब्बत, और होठों पे मुस्कान रखते है,
तुझे पाने की दुआ, हम दिन रात किया करते है,
दुआ करो यारो जुदा हो रहे है,
रही ज़िन्दगी तो फिर आकर मिलेंगे,
अगर मर गये तो दुआ करते है,
आंसू बहाने कि कोशिश ना करना |
-
जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को
अपनी चौखट से साहब,
वो सिर्फ भीख लेने नहीं ,
दुआ देने भी आते हैं.
*
हर सुबह तु मुस्कुराती रहे हर शाम तु गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें
-
दिल से भेजी है दुआ रब से जरुर तकराये गई,
म्हणत कर रहा हूँ न जाने कब तकदीर बदल जाये गई।
ये रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना,
रहती दुनिया तक उसको सलामत रखना,
मेरी आँखों के सारे दीप बुझा देना पर
उसकी आँखों के सारे ख्वाब पुरे करना
-
कैसे दे दूँ बद्दुआ उसे मैं,
एकलौती दुआ थी मेरी कभी वो.
=> 04 - ईश्वर से दुआ शायरी
दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारो
सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज़ होती है
-
सर झुकाने की खूबसूरती भी,
क्या कमाल की होती है,
धरती पर सर रखा और,
दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हे।
*
दुआए मिल जाए यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा
करने आर मिल ही जाती है |
-
साथ उसका हो यूंही ज़िन्दगी भर के लिए,
मेरी इस दुआ में सब “आमीन” बोल देना.
बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी,
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो।
-
ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढता है,
डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है
*
जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए ,
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
-
वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर।
हमसे भी पूछ लो कभी हल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सके कि दुआ है आपकी |
-
इस दौर में दूर से ही दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है,
करीब आने पर अक्सर दूर हो जाते हैं लोग.
=> 05 - दोस्त के लिए दुआ शायरी
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है एहवा तुझसे जरा धीरे चलना,
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।
-
माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।
*
दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे,
दासियों में भी चेहरा खिला खिला ही लगे.
-
हमने ये तो नहीं कहा की,
आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,
बस इतना कहते है की दुआ में,
कोइ आपको ना मांगे।
तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी।
-
हो पूरी दिल कि हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहा आपको,
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको |
*
मे बद्दुआ तो नही दे रहा हुँ उसको,
मगर दुआ बस यही है,
कि उसे मुझ जैसा फिर कोई ना मिले.
-
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ
आज तबियत में जरा आराम सा है
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
-
उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो।
=> 06 - अल्लाह से दुआ शायरी
दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले,
किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले,
फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,
दुआ है मेरी रब से कि मुझे आप सबका प्यार मिले।
-
गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पि के दवा से डरते है,
दुश्मनों के सितम का खौफ नही,
हम तो दोस्तों कि वफ़ा से डरते है |
*
दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है,
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी.
-
सच तो यह है कि दुआ ने न दवा ने रखा
हमको ज़िंदा तेरे दामन की हवा ने रखा
^
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी।
-
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं क्या मांगें आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।
*
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है।
-
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक,
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना,
एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी मौला,
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।
^
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे।
-
लाखो में इन्तिखाब के काबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,
पहले कहा थे नाज थे, ये इश्क-ओ-अदा,
दिल को दुआओ डो तुम्हे कातिल बना दिया |
=> 07 - दुआ पर कविता
भले ही तू जाते जाते मेरे दिल को इतने ज़ख़्म दे गयी,
लेकिन फिर भी मेरे दिल के हर ज़ख़्म तुझे दुआ ही देंगे.
-
मुद्दते हो गई है खता करते हुए
अब तो शर्म आती है दुआ करते हुए
*
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं।
-
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो ,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
^
मेरी तलब था एक शख़्स
वो जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूँ गिरा
भूल गया सवाल भी।
-
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है।
*
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
-
हमे जरूरत नही किसी अल्फाज कि,
प्यार तो चीज़ है बस अहसास कि,
पास होते तो मंजर कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन कि |
देखना हमारी आदत बनजाये |
^
तेरे ग़मों को तेरी खुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
-
मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी,
अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की दुआ मांगता हैं.
=> 08 - सलामती की दुआ शायरी
सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर
उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद
-
दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं।
*
जो लोग दूसरो को अपनी,
दुआओं में शामलि करते हैं।
खुशीयाँ सब से पहले,
उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती हैं।
-
चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे
^
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
-
तेरे इख्तियार में क्या नहीं,
मुझे इस तरह नवाज़ दे,
यूं दुआएं मेरी कुबूल हों,
कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो।
*
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे।
-
सर झुकाने की खूबसूरती भी,
क्या कमाल की होती है,
धरती पर सर रखा और,
दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हैं।
^
जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए ,
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
-
चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे।
=> 09 - दुआ शायरी फोटो
जब कोई तकलीफ हो जब कोई बात हो,
दिन की छोड़ो चाहे कितनी भी रात हो,
बस मुझे महसूस करना अपने करीब इतना,
जितना दुआ मांगते समय करीब आपके हाथ हो
-
हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,
जो आपके बिना जी न सके एक पल,
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये।
*
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से या हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो
खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको
-
हर मोड़ पे खुशियाँ तेरी झोली में आये
इतनी हो खुशियाँ की तुमसे समेटी न जाएँ
दिल से दुआ है मेरी, ऐ खुदा!
ग़म तेरे मुक़दर में क्या तसवुर में भी न आएं
^
मोम की तरह पिघलते हुए देखा उसको
रुत जो बदली तो बदलते हुए देखा उसको
न जाने वो दुआओं में मांगे जाता है कैसे
हाथ उठते ही सिसकते हुए देखा उसको
-
वो बात ही क्यों करूं जिसकी खबर न हो
वो दुआ ही क्यों करू, जिसका असर ही न हो
कैसे कह दूँ तुझे लग जाये मेरी उम्र
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो
*
दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी,
जिस में माँगि हमने हर ख़ुशी तुम्हारी,
जब भी मुस्कुराये आप दिल से…..
समझो दुआ कुबूल हुई हमारी..!
-
खुदा के द्वार पर जाके दुआ करता हु,
की कही मैं उनसे जुदा न हो जाऊ,
अगर मर जाओ तो उस को दूर ही रखना,
कही उसकी महक से फिर जिन्दा न हो जाऊ…
^
किसी को चाहत की सजा मत देना
किसी को मोहब्बत में दग़ा मत देना,
जिसे तुम्हारे बगैर जीने की आदत न हो,
उसे कभी लम्बी उम्र की दुआ मत देना…
-
चाँद तारों से सजी रात भला क्या मांगे
जिस को मिल जाए तेरा साथ भला क्या मांगे
लब पे आयी न दुआ और क़ुबूल हो भी गयी
अब दुआओं में उठे हाथ भला क्या मांगे
=> 10 - दुआ पर शायरी रेख़्ता
खुदा से मांगी वो दुआ हो आप
सदियों से किया वो इंतजार हो आप
फिर क्यों दूरियाँ है दरमिया जबकि
हमारे लिए हमारी जान हो आप
-
क्या दुआ करूँ आय खुदा में उसके लिए…
बस यही दुआ है क वो कभी किसी की दुआ का मोहताज न हो…
*
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
-
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको।
^
हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को,
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला,
कभी चाहे किसी और को।
-
हमने ये तो नहीं कहा की,
आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,
बस इतना कहते है की दुआ में,
कोइ आपको ना मांगे।
*
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
-
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो ,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
^
मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी है
तुझे मांगी है तेरी वफ़ा माँगी है
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क ए
तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी है
-
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है।
Recommended Posts :
Thanks For Read दुआ शायरी हिन्दी मे | 399+ BEST Dua Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment