एहसास शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Ehsaas Shayari in Hindi
Ehsaas Shayari in Hindi - Read Best Ehsaas Shayari 2 Line, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, एहसास शायरी 4 लाइन, एहसास शायरी 2 लाइन, एहसास शायरी रेख़्ता, खूबसूरत एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, दिल के एहसास शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Ehsaas Shayari in Hindi With Images
कैसे बयान करे
आलम दिल की बेबसी का
वो क्या समझे दर्द
आंखों की नमी का.
हमारी हर ख़ुशी
का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो.
*
झम-झम बरसते
एहसास-ए-सावन में ,
तुम्हारा प्यार चाहिए.
एक आँस एक एहसास.
मेरी सोच और बस तुम.
एक आँस एक एहसास.
मेरी सोच और बस तुम.
इतना भी नाराज मत होना कि,
उसे आपके बिना जीने
की आदत पड़ जाए.
*
मैं उस के सामने से
गुज़रता हूँ इस लिए,
तर्क-ए-तअल्लुक़ात
का एहसास मर न जाए.
अब अपनी हालत
का खुद एहसास नहीं मुझको,
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं।
अब अपनी हालत
का खुद एहसास नहीं मुझको,
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं।
उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,
बेकरारी की आग में जो जल रहे हैं आप,
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा।
=> 02 - Ehsaas Shayari 2 Line
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र
तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुदा तो नहीं…
फिर हर जगह क्यों है।
ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है,
रहे सामने और दिखाई न दे.
बशीर बद्र
*
अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को,
मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं.
आसी उल्दनी
जब देखा तुझे पहली बार,
सब कुछ गुलाबी लगने लगा,
शायद हमें भी प्यार हो गया होगा,
ऐसा एहसास होने लगा।
तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है,
जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है.
नसीम शाहजहाँपुरी
आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास,
मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे.
बशीर फ़ारूक़ी
*
आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास,
मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे.
बशीर फ़ारूक़ी
अपने ग़म से कहो हर
वक़्त मेरे साथ रहे,
एक एहसान करो
उस को मुसलसल कर दो,
तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे,
की हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा.
-
मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा,
मेरी हर साँस पे नाम है तुम्हारा.
=> 03 - दर्द का एहसास शायरी
यह ज़रूरी नही की हर
रिश्ते का कोई नाम हो,
पर प्यार का एहसास
कभी दिल से कम न करना.
-
याद आए तो आँखें बंद न करना,
हम चले भी जाए तो गम न करना.
*
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है.
-
हर पल देखते हैं रास्ता उसी का,
ना इंतज़ार करना पड़े,
मुझे ऐसी नींद सुला दे.
एहसास बदल जाते हैं
बस और कुछ नहीं,
वरना एक ही दिल से
होती हैं मोहब्बत और नफरत।
-
खुदा एक बार उसे यह एहसास दिला दे,
कितना इंतज़ार किया है ज़रा उसे बता दे.
*
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रहकर भी किसी की यादों में हूँ,
यह एहसास होना भी अच्छा लगता है।
-
मुझे मालूम नहीं मेरी
आखों को तलाश किसकी है,
तुझे देखता हूँ
तो मंजिल का एहसास होता है।
तकलीफ मिट गयी मगर एहसास रह गया,
खुश हूँ की कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया।
-
किसी से बस इतना ही नाराज होना,
कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए.
=> 04 - अपनेपन का एहसास शायरी
किसी से बस इतना ही नाराज होना,
कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए.
-
उनके चाहने वाले इतने हो गये की.
उन्हे एहसास नहीं हमारी कमी का.
*
तू ही बता दिल तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चहता है तू उसे नजदीक लाऊं कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उसको ये एहसास दिलाऊं कैसे।
-
एक जलजला सा है दिल की गलियों में,
शायद तेरे एहसास गुजरे हैं इधर से।
तुम्हारे साथ होने से,
सब के पास होने का एहसास होता है.
-
भरी महफ़िल में भी रहूँ,
पर तुम्हारी ही
कमी का एहसास होता है.
*
इतनी बेचैनी से तुझको किसकी तलाश है,
वो कौन है जो तेरी आँखों की प्यास है,
जबसे मिला हूँ तुमसे यही सोचता हूँ मैं,
क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है।
-
दूरीयो से ही एहसास होता है कि,
नजदीकियां कितनी खास होती है।
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हें,
मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।
-
फिर मै यह कैसे कह दूँ कि,
मेरे पास मेरी माँ नही.
=> 05 - एहसास शायरी 4 लाइन
देख कर तुमको अक्सर हमें
ये एहसास होता है,
कभी कभी गम देने वाला भी
कितना ख़ास होता है।
-
माँ के एहसास की परछाई,
मेरे साथ है हर पल.
*
किसी ने हमें रुलाया तो क्या बुरा किया,
दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया,
हम तो पहले से ही तन्हा थे,
किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।
-
मेरे नज़दीक आ के
देख मेरे एहसास का आलम,
मेरा दिल धक्क से रह जाता है
तेरे नाम के साथ।
मेरे आँगन के सन्नाटे को ,
तेरी पायल की झंकार चाहिए.
-
महज किसी का मिलना,
या बिछड़ना प्यार नही.
एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक
साथ रहे वही प्रेम है.
*
जब हमें उनसे मोहब्बत थी
उन्हें हमारे मोहब्बत पे शक था,
जब उन्हें एहसास हुआ मेरी
मोहब्बत का तब मुझ पर किसी और का हक था।
-
जब हमें उनसे मोहब्बत थी
उन्हें हमारे मोहब्बत पे शक था,
जब उन्हें एहसास हुआ मेरी
मोहब्बत का तब मुझ पर किसी और का हक था।
जब हमें उनसे मोहब्बत थी
उन्हें हमारे मोहब्बत पे शक था,
जब उन्हें एहसास हुआ मेरी
मोहब्बत का तब मुझ पर किसी और का हक था।
-
टूट कर चाहने वाले आज
भी तुझे उतना ही चाहते है,
लेकिन यह और बात है
तुझे इसका एहसास न कल था
और ना आज है।
=> 06 - एहसास शायरी 2 लाइन
शब्द एहसासों को सहारा दे ते है,
पर कुछ एहसास ख़ामोशी में संवरते है।
-
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास.
*
दूर उन्हें जाना था
ये एहसास तो था लेकिन,
बिछड़ना इस कदर होगा
ये एहसास ना था।
-
प्यार एक शब्द नही एहसास है,
रिश्तों में घुला हो तो विश्वास है।
^
एहसास थोड़े कम
लिखने होंगे अब से,
दिल को शिकायत है
कि हम चुगली करने लगे हैं।
-
क्या बताएं किस कदर
बेवफ़ा है यह दुनिया,
यहाँ लोग भूल जाते ही
किसी को दफनाने के बाद.
*
जब लगा था ‘तीर’ तब इतना दर्द ना हुआ था,
जख्म का एहसास तब हुआ,
जब कमान देखी अपनो के हाथ।
-
उन्हे एहसास हुआ है
इश्क़ का हमे रुलाने के बाद,
अब हम पर प्यार आया है
दूर चले जाने के बाद.
^
मोहब्बत एक दम ग़म
का एहसास होने नही देती,
ये तितली बैठती है
ज़ख़्म पर आहिस्ता-आहिस्ता।
-
एहसास हूं एहसास से
ही कर मुझे हासिल,
छूकर मुझे देखोेगे
तो कुछ भी ना मिलेगा।
=> 07 - एहसास शायरी रेख़्ता
मोहब्बत को भूल कर
क्या होगी दिल की हालत,
कभी कोई आईने को
ज़मीन पर गिरा कर देखो.
-
ये जब एहसास हो जाए,
कि दूरी अब दिलों में है,
मरासिम लाख गहरे हो,
पर रिश्ते टूट जाते हैं।
*
एहसास के दामन मे
कभी आँसू गिरा के देखो,
इश्क़ कितना सच्चा हे
कभी आज़माँ कर देखो.
-
प्रार्थना या इबादत या पूजा कोई,
भावना है अगर तू मैं विश्वास हूँ.
^
यादों में किसी की
हम भी तड़पते है,
बस उन्हें हमारे दर्द
का एहसास नहीं होता.
-
दूर है तू मगर मैं तेरे पास हूँ,
दिल है गर तू तो दिल का मैं एहसास हूँ.
*
याद करने से किसी
का दीदार नहीं होता,
युही किसी को याद
करना प्यार नहीं होता.
-
रास्तें अलग करने से
एहसास नही मिटते,
हम तब भी महकेंगे
जब पतझड़ का मौसम होगा।
^
एहसास अल्फाजों के
मोहताज नहीं होते,
फिर क्यों तेरे हर लफ्ज़
का बेसब्री से इंतजार रहता है।
-
मोहब्बत तो एक एहसास है,
जिससे हो जाए वही खास है.
=> 08 - खूबसूरत एहसास शायरी
मुझ पे छा जाओ किसी आग की सूरत में,
और मेरी ज़ात को सूखा हुआ जंगल कर दो,
-
तुम दूर हो,मगर
दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो,
हर पल दिल के पास होता है.
*
न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे,
इस क़दर टूट के चाहो मुझे दीवाना कर दो,
-
एक एहसास तेरा,
मुकम्मल जिंदगी मेरी,
एक खुशी तेरी,
सौ दुआ-ए-रूह मेरी.
^
दोस्ती में ना कोई वार,
ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है
जिसमे बस यार होता हैं.
-
अपने एहसास से
छू कर मुझे चन्दन कर दो,
में सदियों से अधूरा हूँ
मुझे मुकम्मल कर दो,
*
अपने एहसास से
छू कर मुझे चन्दन कर दो,
में सदियों से अधूरा हूँ
मुझे मुकम्मल कर दो,
-
टूट ही जाये तो बेहतर है वो बंधन,
जिनमें एहसास नहीं होते।
^
एक गुदगुदी सी होती है
इस दिल में मीठी मीठी,
जब कभी उसका कोई
एहसास हमें महसूस होता है।
-
कितना प्यार है तुमसे वो
लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास
को गवाही कहाँ से लाऊं
=> 09 - में और मेरे एहसास शायरी इमेज
एहसास-ए-मुहब्बत के
लिए बस इतना ही काफी है,
तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं
-
हम दिल के सच्चे
कुछ एहसास लिखते है,
मामूली शब्दों में ही
सही कुछ खास लिखते हैं।
*
ये कैसी रोशनी है कि एहसास बुझ गया,
हर आँख पूछती है कि मंज़र कहाँ गए
-
तुम लाख छुपाओ चेहरे
से एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है
आवाज़ यहां तक आयी है
^
भरोसे के एहसास पर
जिंदा रहती है मोहब्बत,
सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चला करते हैं।
-
बस एक एहसास की कमी है उसमें,
वरना चाहत में बेमिसाल है वो .
*
बस एक एहसास की कमी है उसमें,
वरना चाहत में बेमिसाल है वो .
-
होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास,
एक बार मुझे मर तो जाने दो.
^
तकलीफ़ मिट गई
मगर एहसास रह गया,
ख़ुश हूँ कि कुछ न
कुछ तो मेरे पास रह गया।
-
आँसू निकल पडे ख्वाब मे
उसको दूर जाते देखकर,
आँख खुली तो एहसास
हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है।
=> 10 - दिल के एहसास शायरी
जागना भी कबूल है
तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो
सुकून है वो नींद में कहाँ.
-
क़िफ़ायती दरो पर एहसास बिक रहे हैं,
चलो थोड़े तुम खरीद लो, थोड़े हम खरीद ले।
*
तुझे पाना ही मेरी मोहब्बत नहीं,
तेरे एहसास भी मेरे जीने की वजह हैं।
-
एक दिन तुम्हे एहसास होगा
कि क्या था मैं तुम्हारे लिए .
पर तब तक मैं तुम्हारी
जिंदगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा .
^
जब बिखरेगा तेरे रूखसार
पर तेरी आँखों का पानी,
तुझे एहसास तब होगा
मोहब्बत किस को कहते हैं।
-
किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये,
किसी की चाहत का एहसास किया कीजिये,
*
मेरे लिए अहसास मायने रखता है,
रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो।
-
मेरे लिए अहसास मायने रखता है,
रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो।
^
अपनी हालात का ख़ुद अहसास नहीं मुझको,
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं।
-
आज अचानक कोई
मुझसे लिपट कर बहुत रोया,
कुछ देर बाद एहसास हुआ
ये तो मेरा ही साया है।
Recommended Posts :
Thanks For Read अहेसास शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Ehsaas Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment