इंतज़ार शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Intezaar Shayari in Hindi
Intezaar Shayari in Hindi - Read Best Intezaar Shayari For Girlfriend, 2 Lines Shayari On Intezar, इंतज़ार शायरी दर्द भरी, प्यार में इंतज़ार शायरी, इंतज़ार शायरी 4 लाइन, इंतज़ार शायरी रेख़्ता, इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर Girlfriend, इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, इंतज़ार रहता है And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Intezaar Shayari in Hindi With Images
अगर इंतज़ार कठिन है तो जब तलक ऐ दिल
किसी के वादा-ए-फ़र्दा की गुफ़्तगू ही सही
सर-ए-तूर हो सर-ए-हश्र हो हमें इंतेज़ार क़बूल है
वो कभी मिलें वो कहीं मिलें वो कभी सही वो कहीं सही
*
ग़म-ए-हयात से दिल को अभी निजात नहीं
निगाह-ए-नाज़ से कह दो कि इंतज़ार करे
अभी कुछ उनके आने का इंतज़ार बाक़ी है
ऐ खुदा, उम्र इक और दे उन्हें भुलाने को
थक गये हम करते करते इंतज़ार
इक क़यामत उन का आना हो गया
जिन्दगीं हसीं हैं इससे प्यार करों
हर रात की नई सुबह का इंतज़ार करों
*
मैनें तो इंतेज़ार में उसके ज़िंदगी गुज़ार दी
उसके लिए तो रास्ते भी दुश्वार बन गए
मेरी उम्मीद, मेरा इंतज़ार
मेरा इश्क कायम हैं
बेसक तू अजनबी बन जा
उम्र-ए-दराज माँग कर लाये थे चार दिन
दो आरज़ू में कट गए दो इंतज़ार में
उन की उल्फ़त का यकीं हो उन के आने की उम्मीद
हों ये दोनों सूरतें तब है बहार-ए-इंतज़ार
=> 02 - Intezaar Shayari For Girlfriend
ता फिर ना इंतज़ार में नींद आये उम्र भर
आने का अहद कर गए आये जो ख्वाब में
शब-ए-इंतज़ार की कशमकश न पूछ कैसे सहर हुई
कभी इक चिराग़ जला दिया कभी इक चिराग़ बुझा दिया
*
कहीं आके मिटा न दें इंतज़ार का लुत्फ
कहीं कुबूल न हो जाये इल्तज़ा तेरी
दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से
हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से
रात ये क़रार की बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है तुम पुकार लो
फिर बैठे बैठे वादा-ए-वस्ल उस ने कर लिया
फिर उठ खड़ा हुआ वही रोग इंतज़ार का
तमाम उम्र तेरा इंतेज़ार कर लेंगे
मगर ये रंज रहेगा के ज़िन्दगी कम है
*
फ़साना लिख रही हूँ दिल-ए-बेक़रार का
आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का
मेरे पीठ पर जो ज़ख्म हैं वो अपनों की निशानी है
वर्ना सीना तो आज भी दुश्मनों के इंतेज़ार में बैठा है
कई शाम गुजर गई, कई रातें गुजर गई
ना गुजरा तो सिर्फ़ एक लम्हा वो तेरे इन्तजार का
-
सूरत दिखा के फिर मुझे बेताब कर दिया
एक लुत्फ़ आ चला था ग़म-ए-इंतज़ार में
=> 03 - 2 Lines Shayari On Intezar
उनकी मर्जी हो तो बात करते है और एक हम हैं
जो हर वक़्त उनकी मर्जी का ही इंतज़ार करते हैं
-
शब-ए-इंतज़ार आखिर कभी होगी मुख़्तसर भी
ये चिराग बुझ रहे हैं मेरे साथ जलते जलते
*
यकीन हैं कि न आएगा मुझसे मिलने कोई
तो फिर इस दिल को मेरे इंतज़ार किसका हैं
-
टूटी जो आस जल गये पलकों पे सौ चिराग़
निखरा कुछ और रंग शब-ए-इंतज़ार
हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक
खुदा करे कि क़यामत हो और तू आए
-
होंठ पे लिए हुए दिल की बात हम
जागते रहेंगे और कितनी रात हम
मुख़्तसर सी बात है तुम से प्यार है
तुम्हारा इंतज़ार है
*
दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समान
हमें इंतज़ार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
-
ये इंतज़ार भी एक इम्तिहां होता है
इसीसे इश्क़ का शोला जवां होता है
ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए
मुझे मंज़ूर है इंतज़ार उम्र भर का लेकिन
मेरी आँखों से वस्ल का वही इक रोज़ तुम देखो
-
होंठ पे लिये हुए दिल की बात हम जागते रहेंगे
और कितनी रात हम मुख़्तसर सी बात है
तुम से प्यार है तुम्हारा इन्तज़ार है, तुम पुकार लो
=> 04 - इंतज़ार शायरी दर्द भरी
लूटे मज़े उसी ने तेरे इंतज़ार के
जो हद-ए-इंतज़ार से आगे निकल गया
-
उन के खत की आरज़ू है उन के आमद का ख़याल
किस क़दर फैला हुआ है कारोबार-ए-इंतज़ार
*
महव-ए-इंतेज़ार हुँ उस बेदर्द के जवाब का
इस मुतंज़िर का दर्द मगर वो समझे कैसे
-
सदियों का इंतज़ार भी दो पल की बात है
यादों का तेरी मौसम गर ख़ुश-गवार हो
बजाय सीने के आँखों में दिल धड़कता है
ये इंतज़ार के लम्हे अज़ीब होते हैं
-
किसी रोज होगी रौशन मेरी भी तन्हा जिन्दगी
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का हैं
*
ग़जब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया
तमाम रात किया क़यामत का इंतज़ार किया
-
अब तो उठ सकता नहीं आँखों से बार-ए-इंतज़ार
किस तरह काटे कोई लैल-ओ-नहार-ए-इंतज़ार
लुत्फ़ जो उस के इंतज़ार में है
वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है
-
ज़िदंगी के सारे लम्हे रफ़्ता-रफ़्ता कट गए
इंतेज़ार, आस, खुशी और ग़म में बंट गए
=> 05 - प्यार में इंतज़ार शायरी
ये इंतज़ार न ठहरा कोई बला ठहरी
किसी की जान गई आपकी अदा ठहरी
-
उलफत के मारों से न पूछो आलम इन्तजार का
पतझड़ सी हैं ज़िन्दगी ख्याल हैं बहार का
*
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का
-
आदतन तुमने कर दिये वादे आदतन हमने भी ऐतबार किया
तेरी राहों में हर बार रुककर हमने अपना ही इंतजार किया
अपने लिए भी मौसमे गुल है बहार है
जब से सुना है उनको मेरा इंतज़ार है
-
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले
कब लौट के आते हैं छोड़ कर जाने वाले
*
तुम आये हो ना शब्-ए-इंतज़ार गुज़री है
तलाश में है सहर बार-बार गुज़री है
-
इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते हैं
जो बहुत शिद्दत से किए जाते हैं
मुझ को खुशियाँ न सही गम की कहानी दे दे
जिस को मैं भूल न पाऊं वो निशानी दे दे
-
सुना गम जुदाई का उठाते हैं लोग
जाने ज़िंदगी कैसे बिताते हैं लोग
=> 06 - इंतज़ार शायरी 4 लाइन
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता
-
वो मज़ा कहाँ वस्ल-ए-यार में
लुत्फ़ जो मिला है तुम्हें इंतज़ार में
*
कैसे करे इन्तजार तेरे लौट आने का
अभी दिल को यकीन नही हुआ तेरे चले जाने का
-
शिद्दत से बहारों के इंतेज़ार में सब हैं
पर फूल मोहब्बत के तो खिलने नहीं देते
^
इन्तजार की आरजू अब खो गई हैं
अगर है तो एक मोहब्बत जो
इन तन्हाइयों से हो गई हैं
-
जीने की ख्वाहिश में हर रोज मरते हैं
वो आये न आये हम इंतजार करते हैं
*
एक आरज़ू है अगर पूरी परवरदिगार करे
मैं देर से जाऊं और वो मेरा इंतज़ार करे
-
जुल्फों पे बिखरी हैं शमा का नशा
इस इंतजार में भी है एक दिलकश अदा
^
हर लम्हा सुकूं का यूं इंतेजार किया है
नादां हूं नादां ही रहा बस प्यार किया है
-
उनकी अपनी मर्जी हो तभी वो बात करते हैं
मेरी आशिकी भी ग़जब है सारा दिन इन्तजार करते हैं
=> 07 - इंतज़ार शायरी रेख़्ता
मौत पर भी है यकीन उन पर भी ऐतबार हैं
देखते हैं पहले कौन आता हैं दोना का इन्तजार हैं
-
वह लोग हमसे क्यों दूर रहते हैं
जिसे जिन्दगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं
*
वही ख़्वाब ख़्वाब हैं रास्ते वही इंतज़ार सी शाम है
ये सफर है मेरे इश्क़ का न दयार है न क़याम है
-
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है
खामोशियों की अब आदत हो गयी है
^
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है
खामोशियों की अब आदत हो गयी है
-
इन्तजार रहता हैं हर शाम तेरा
यादें काटती हैं ले लेकर नाम तेरा
*
तेरा ख़याल तेरा इंतेज़ार करते हैं
हम अपने आपको ख़ुद बेक़रार करते हैं
ये फ़ासला भी मोहब्बत में लुत्फ़ देता है
जब इंतेज़ार में हम इंतेज़ार करते हैं
-
तेरे इन्तजार में यह नजरें झुकी हैं
तेरा दीदार करने की चाह जगी हैं
न जानू तेरा नाम, ना तेरा पता
न जाने क्यूँ इस पागल दिल में
एक अनजानी सी बेचैनी जगी हैं
^
तेरे इन्तजार में यह नजरें झुकी हैं
तेरा दीदार करने की चाह जगी हैं
न जानू तेरा नाम, ना तेरा पता
न जाने क्यूँ इस पागल दिल में
एक अनजानी सी बेचैनी जगी हैं
-
कुछ बातें करके वो हमें रुला के चले गए
हम न भूलेंगे यह एहसास दिला के चले गए
आयेंगे कब वो अब तो यह देखना है उम्र भर
बुझ रही है आग जिसे वो जला कर चले गए
=> 08 - इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर Girlfriend
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं
तू एक नजर हम को देख ले बस
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
-
तेरे इंतजार में हुई सुबह से शाम
तेरी चाहत में हुआ ये दिल बे-लगाम
तुझे पाने की आरजू मेरी जल्द हो पूरी
कि होठों पे आता हैं सिर्फ़ तेर नाम
*
नजरें मेरी कहीं थक न जाएँ
बेवफ़ा तेरा इंतजार करते-करते
ये जान यूँ ही निकल न जाएँ
तुम से इश्क का इंतजार करते-करते
-
तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी
हम तो तुझे याद करते रहते हैं
तुझे देखने को दिल तरसता रहता हैं
और हम इंतज़ार करते रहते हैं
^
इंतज़ार कर रहा है कोई
दर्द से गुजर रहा है कोई
तुम से दूर रहकर बहुत
खुद से बिखर रहा है कोई
-
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं
जब तक ना कर लें दीदार आपका
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं
*
वो कह कर गया था कि लौटकर आऊँगा
मैं इंतज़ार ना करता तो क्या करता
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से
मैं एतबार ना करता तो क्या करता
-
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर
^
तुमसे मिलने की उम्मीद भी नहीं है
कैसे कहूं फिर भी तुम्हारा “Intezaar” है
-
आपके दिए हुए फूल पर बहार वही है
दूर रहते है आपसे पर प्यार वही है
हम मिल ना सकते है आज कल
पर तेरे मोहब्बत के इंतजार वही है
=> 09 - इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
इंतजार अगर लंबा हो तो चलता है
पर इंतजार अगर एक तरफा हो
तो सिर्फ तकलीफ देता है
-
वो आयेगी नहीं पर में फिर भी
उसका “intezaar” करता हूं
एक तरफा ही सही लेकिन
सच्चा वाला “pyaar” करता हूं।
*
हम जिसके रिप्लाइ आने का
इंतज़ार कर रहे है वह Busy
है किसी और के साथ…
-
बहुत कर लिए इंतज़ार तेरा
अब तो सबर भी थक गए है
अब तेरी याद नहीं आएगी
यह तुझसे वादा है मेरा
^
उसकी दीदार के लिए हम आज भी उसे याद करते है
उसे हमारी जरूरत नहीं
फिर भी हम उसका “Intezaar” रेहता हैं
-
मै हर वक़्त तेरे इंतजार करता हूं ये मेरे सनम
मै कीसी और से नहीं सिर्फ तुम से प्यार करता हूं
*
मोहब्बत हम तुझसे बेशुमार करते है
के पल भी ना गुजरे तेरे बिना
हर वक़्त में रहूं सिर्फ तेरे इंतज़ार में
-
बात करने के लिए तो बहुत से लोग है
लेकिन मुझे हर पल तेरे ही मेसेज का इंतज़ार रहता है
^
तुम्हे बास “Ignore” करना आता है कभी
सोचा है तुम्हे सामने वाला कितनी उम्मीद से
“Message” करता है।
-
हमें आता नहीं था इकरार करना
ना जाने कैसे कर बैठे प्यार करना
रुकते नहीं थे किसी के लिए
ना जाने कैसे कर रहे है इंतज़ार तेरा
=> 10 - इंतज़ार रहता है
इस दिल चाहता है उसे बेशुमार प्यार करना
उसके साथ कुछ प्यार के बाते करना
नसीब में लिखा है सिर्फ उसकी इंतजार करना
-
बहुत हुआ इंतजार तेरे और ना रहा जाता है
अब जलदी से हो एक हसीन मुलाकात
मै करो आपसे मेरी सरी दिल की बात
*
कुछ रिश्ते ऐसे भी बताया जाता है
एक दिन मिलने के लिए
महीनों इंतजार किया जाता है
-
किस्मत के भी रंग हज़ार है
जो मिल नहीं सकता है
बस उसीका “इंतज़ार” है।
^
एक आजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
उसे पाना शायद मेरे नसीब में नहीं
फिर भी हर मोड़ पर उसीका “Intezaar” क्यों है।
-
हर वक़्त तेरी इंतजार रहता है
तेरे लिए सनम हम बेकरार रहता है
मुझे पता है तू नहीं किस्मत में मेरी
फिर भी ना जाने क्यों तेरा इंतज़ार रहता है
*
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया।
-
आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया,
मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया।
^
तेरे इंतज़ार में कब से उदास बैठे है तेरे दीदार में आँखें बिछाये बैठे है
तो एक नज़र हम को देख ले इस आस में कब से बेकरार बिअठे है
-
ए फलक तो बंद हो जा खुवाबों में उसकी सूरत तो नज़र आएगी
इंतज़ार तो सुबह दुबारा शुरू होगा कम से कम रात तो खुसी सत कट जाएगी
Recommended Posts :
Thanks For Read इंतज़ार शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Intezaar Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment