इंतज़ार शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Intezaar Shayari in Hindi
Intezar Shayari in Hindi - Read Best Intezaar Shayari 2 Lines in Hindi, इंतज़ार शायरी दो लाइन, प्यार में इंतज़ार शायरी, इंतज़ार शायरी दर्द भरी, इंतज़ार रहता है, इंतज़ार स्टेटस इन हिंदी, इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर Girlfriend, इंतज़ार शायरी 4 लाइन, इंतज़ार शायरी रेख़्ता And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Intezar Shayari in Hindi With Images
बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा, पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था।
तू आस न छोड़ना, तेरे मेरे कुन्ड्ली में हमारा मिलन लिखा है।
*
तूफ़ान आया था कश्तियाँ डूब रही थी, मैने कहा घमंड छोड़ दे वरना तेरा भी यही हश्र होगा।
उसके पास जितना कम दिमाग था उतना ही ज्यादा घमंड, समझदार होती तो विनम्र होती।
उससे मैने पूछा के मेरे साथ चलोगे, उसने कहा हम अकेले रहना पसंद करते हैं, मैने भी कहा, 'तो हम भी अब से तुमसे दूर रहना पसंद करते हैं।'
उसे गुरूर था कि मैं उसके साथ हूँ, पर एक दिन उससे दूर क्या हो गया, उसका गुरूर हि टूट गया।
*
उन्हें मुझसे नफ़रत थी और मुझे घमंड, अजीब हैं नफ़रत करने वाले भी हर महफ़िल मे हमारी चर्चा करते हैं।
उसे कैसे बताएं कि अभी भी इंतज़ार है उसका।
उसने कहा सही घड़ी आने पे सब कुछ बयाँ कर दूंगा, उस सही घड़ी का इंतज़ार अब तक है।
मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया।
=> 02 - Intezaar Shayari 2 Lines in Hindi
जानता हूँ कि वो आएंगे नहीं, लेकिन उनका इंतज़ार करना मुझे मसरूफ रखता है।
अब ये दिन मुझे पहाड़ जैसे लगते है, उसके बिना ये कटते ही नहीं है।
*
तुम मिलो ना मिलो मैं इंतज़ार करता रहूँगा, तुम्हारे आने की।
हमलोग तो बस इंतज़ार ही कर सकते, उनका दीदार करना तो हमारे नसीब में ही नहीं है।
किसी के इंतज़ार में वक्त ज़ाया ना करें, या तो इश्क़ करें, या तो अपने काम से इश्क़ करें।
हर कोई पूछता है हमसे करते क्या हो, और हम कहते है, इंतज़ार सही वक्त का।
*
इंतज़ार बहुत जरुरी है, मंज़िल हासिल करने के लिए।
ज़िंदगी में कभी इंतज़ार ख़त्म नहीं होता, किसी बेगाने के वजह से कोई बर्बाद नहीं होता, हम तो अपनों के सताए हुए है, दुनियां में अपनों से दूर जाने कोई ज़रिया नहीं होता।
हर इंतज़ार में एक उम्मीद छुपी होती है।
-
इंतज़ार ख़त्म होगा जब सफर की शुरुआत होगी।
=> 03 - इंतज़ार शायरी दो लाइन
तू भी कभी अपने होठों पर मेरा नाम रख के देख, तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार कर के देख।
-
हर कोई इतनी मुहाब्बत कर नहीं सकता, हर कोई हर किसी का इंतज़ार कर नहीं सकता।
*
इंतज़ार में जो मज़ा है, वो दीदार में कहाँ।
-
इंतज़ार दुनिया के हर परेशानी का हल है।
इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती है ले ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे है यह आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा.
-
उसके इंतजार के मारे है हम बस उसकी
यादों के सहारे है हम दुनिया जीत कर क्या
करना है अब जिसे दुनिया से जीता था
आज उसी से हारे है हम.
*
आँखों को इंतज़ार का दे कर
हुनर चला गया चाहा था इक
शख़्स को जाने किधर चला गया.
-
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का।
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार
को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है
खामोशी से तुझे
-
बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ,
वो तो खुशबू है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ
उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नही लेकिन
दिल कहता है आखरी साँस तक उसका इंतिज़ार करू.
=> 04 - प्यार में इंतज़ार शायरी
मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं,
मुद्दतें बीत जाती है किसी के इंतज़ार में,
यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं।
-
यूँ पलके बिछाकर तेरा इंतजार करते है ये वो
गुनाह है जो हम बार बार करते है जलाकर
हसरत की राह पर चिराग आरज़ू के हम
सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते है.
*
भले ही राह चलतों का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले,
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में,
ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।
-
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.
-
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़,
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।
*
हकीकत में जीना जब आदत बन जाती है,
ख्वाबों की दुनिया बेरंग नज़र आती है,
कोई इंतज़ार करता है ज़िन्दगी के लिए,
और किसी की ज़िन्दगी इंतज़ार बन जाती है.
-
अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतिज़ार की ऐ
दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के
थे ऐ गर्दिशो तुम्हें ज़रा ताख़ीर हो गई अब
मेरा इंतिज़ार करो मैं नशे में हूँ.
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन,
ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे
-
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।
=> 05 - इंतज़ार शायरी दर्द भरी
उम्मीदों के शहरे जिए जा रहे है,
तेरे नाम होठों पे लिए जा रहे है,
एक वो है जो आने का नाम नहीं लेती,
एक हम है कि इंतज़ार किये जा रहे है.
-
इस बहते दर्द को मत रोको ,
यह तो सज़ा है किसी के इंतेज़ार की
लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी ,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.
*
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम,
फिर भी आखिरी साँस तक तेरा इंतजार करेंगे।
-
कभी इस राह से गुज़रे वो शायद गली के
मोड़ पर तन्हा खड़ा हूँ कभी तो दैर-ओ-हरम
से तू आएगा वापस मैं मय-कदे में तिरा
इंतिज़ार कर लूँगा.
पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है.
-
जहाँ प्यार हो वहां इंतज़ार की
आदत पड़ जाती है.
*
उसी तरह से हर एक ज़ख्म खुशनुमा देखे,
वो आये तो मुझे अब भी हरा-भरा देखे,
गुजर गए हैं बहुत दिन रफाकत-ए-शब में,
एक उम्र हो गई चेहरा वो चाँद-सा देखे।
-
आशिक़ हैं हम बदनाम तो होंगे,
जाने अनजाने में सरेआम तो होंगे,
इश्क़ करते हैं हम दिलदार की तरह
दिवानों के नाम हम पैग़ाम तो होंगे।
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं
मुमकिन,उम्मीद कह रही है थोड़ा
इंतज़ार कर।
-
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.
=> 06 - इंतज़ार रहता है
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।
-
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे.
*
किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।
-
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ
मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था
मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था।
^
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे, मैंने सबसे
ज्यादा जिन्हें प्यार किया।
-
अल्फ़ाज़ जो हमारे दिल से निकले
उन्हे तो तन्हा कर दिया आपने
और इंतजार कर रहे हो आप
कोई आए आपकी फिजा में.
*
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है
लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.
-
एक सुहानी शाम हो जिसमें तेरा एहसास हो
हाथो में तेरा हाथ हो लबो पे सिर्फ तेरा ही नाम हो.
^
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले,
लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
-
मेरी हर रात तेरी हैं
धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं
इक पल भी नही रह सकते तुम्हारे बिन
मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं.
=> 07 - इंतज़ार स्टेटस इन हिंदी
कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।
-
सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं
दिल सुनता ही नही मेरी
बस तुम्हे देखना चाहता है.
*
मेरे मरने के बाद मुझे जलाना मत दफ़ना देना,
जो अगर खोली उसने कभी कब्र मेरी तो उसे
इंतज़ार करता मिलुंगा।
-
चलते-चलते अकेले अब थक गए हम,
जो मंज़िल को जाये वो डगर चाहिए,
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं,
अब हमको भी एक हमसफ़र चाहिए।
^
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
-
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,
आँसू मेरे थे सिसक रहा था वो.
*
रोज़ ही आते हैं वो अक्सर तकरार के
बहाने, वो क्या चाहते है ये वो ही जाने
हम चुप रहकर बस सुनते रहते है,
उनके शिकवा और प्यार के फ़साने.
-
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तो,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
^
तुमने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी,
वो दिया आज भी सीने में जला रखा है,
देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार,
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है।
-
ओ जाने वाले आ कि तिरे इंतिज़ार
में रस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए.
=> 08 - इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर Girlfriend
तेरे इंतज़ार में यह नज़रें झुकी हैं,
तेरा दीदार करने की चाह जगी है,
न जानूँ तेरा नाम, न तेरा पता,
फिर भी न जाने क्यों इस पागल दिल में,
एक अज़ब सी बेचैनी जगी है।
-
वक़्त के फ़ासले वक़्त ज़ाया कर के काटते हैं,
कुछ यूँ काम.तेरे इंतजार का किया करते हैं।
*
एक बार मुड़कर तो देखा होता,
आंखें आज भी तेरा इंतज़ार करती है,
सुबह शाम हर पहर,खुदा से ये तेरे
लिए ही फरियाद करती है।
-
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।.
^
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।
-
तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैं,
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे.
*
धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे ही पास था.
-
साथ रहना था ही नहीं तो तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा.
हमे धोका देकर तुमने हमे कही का नहीं छोड़ा.
^
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे.
-
मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी।.
=> 09 - इंतज़ार शायरी 4 लाइन
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान
नजरअंदाज करे, जिसके attention
के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो।
-
बहुत तकलीफ होती है यार जब कोई
इग्नोर करता है, सेल्फ रेस्पेक्ट के चक्कर
में तो सभी कह देते है आई डोंट केयर.
*
सुनो तुम लाख छुपाओ मुझसे
जो रिश्ता है तुम्हारा,सयाने कहते हैं,
Ignore करना भी मुहब्बत है.
-
तुम्हारी याद में आँसू बहाना यूँ भी जरूरी है,
रुके दरिया के पानी को तो प्यासा भी नहीं छूता।
^
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
-
हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए।
*
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।.
-
हर कदम हर पल साथ है दूर होकर भी हम आपके पास है ,
आपको हो न हो पर हमे आपकी कसम,आपकी कमी का
हर पल एहसास है .
^
क्यूँ करते हो वफ़ा का सौदा,
अपनी मजबूरिओं के नाम पर?
मैं तो अब भी वो ही हूँ,
जो तेरे लिए जमाने से लड़ा था।
-
दिल की तमन्ना है कि मैं भी,
अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले,
तो पलकों पर बिठा लूँ तुझको।
=> 10 - इंतज़ार शायरी रेख़्ता
मोहब्बत खुद बताती है, कहाँ किसका ठिकाना है,किसे ऑखों में रखना है, किसे दिल मे बसाना है।
-
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले,कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.
*
आरज़ू वस्ल की रखती है परेशाँ क्या क्या,क्या बताऊँ कि मेरे दिल में हैं अरमाँ क्या क्या,ग़म अज़ीज़ों का हसीनों की जुदाई देखी,देखें दिखलाए अभी गर्दिश-ए-दौराँ क्या क्या।
-
हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है,आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं,हवा टकरा रही है शमा से बार-बार,और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है।
^
बजाय सीने के आँखों में दिल धड़कता है,ये इंतज़ार के लम्हे अज़ीब होते हैं !!
-
उनके खत की आरज़ू है उनकी आमद का ख्याल किस कदर फैला है कारोबार -ऐ -इंतजार
*
भले ही राह चलतों का दामन थाम ले,मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले,कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में,ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।
-
हमने दिल दिया, यह तुमपे ऐतबार की हद थी,इश्क़ किया ये हमारे ऐतबार की हद थी,हम मर गए पर खुली रही आँखें, ये मेरे इंतज़ार की हद थी.
^
फासलों से इंतज़ार बढा करता है, इंतज़ार से प्यार बढ़ा करता ह,सारी ज़िन्दगी ख़ुदा से सजदा करो, तब जाके तुम्हारे जैसा यार मिलता है.
-
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है?जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है?कितने खायें है धोखे इन राहों में!फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है?
Recommended Posts :
Thanks For Read इंतज़ार शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Intezar Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment