जलाने वाली शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Jalane Wali Shayari in Hindi
Jalane Wali Shayari in Hindi - Read Best Jalane Wali Shayari 2 Line, लड़कियों को जलाने वाली शायरी, दिल जलाने वाली शायरी, लड़कियों को जलाने वाली शायरी English, चिढाने वाली शायरी, किसी को जलाने वाली शायरी फोटो, दुश्मन को जलाने वाली शायरी इन इंग्लिश, भड़काने वाली शायरी, मिर्ची लगने वाली शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Jalane Wali Shayari in Hindi With Images
जीवन की यही रीत है
पीठ पीछे सब के सब कमीने
और मेरे सामने सब स्वीट है
यह मत सोच कि तेरे काबिल नहीं हूं मैं
तड़प रहे हैं वह लोग जिन्हें हासिल नहीं हूं मैं ✔
*
मैं तुझको सफाई क्यों दूं
मैं तो हूं जैसी हूं मैं हूं
तुझे गवाही क्यों दूं
मेरे मिजाज हमेशा सबसे अलग होते हैं
इसी वजह से महफिल में मेरे चर्चे गजब होते हैं
कितनी ही खूबसूरती से संभाल लो जिंदगी को तुम
कमी तो रह ही जाएगी कुछ ना कुछ मेरे बिन
भगवान सलामत रखे उन निगाहों को
जिनकी निगाहों में आज हम बहुत चुभते हैं
*
दूसरों पर मरने वाली मैं नही
और मुझ पर मरने वाले लड़कों की कमी नहीं
नादान है वह बड़ा जो समझे नादान मुझे
कौन है कितने पानी में सब की पहचान है मुझे
मैं जिंदगी जीती हूं शान से
तभी तो सब जलते हैं मेरे नाम से
मुझसे नाराज रहने वाला
अक्सर ज्यादा नजर रखता है मुझपर
=> 02 - Jalane Wali Shayari 2 Line
नाम इसलिए ऊंचा है मेरा
क्योंकि मैं बदला लेने की नहीं
प्यार करने की सोचती हूं
अब जमाना नहीं रहा शराफत का
अगर किसी को इज्जत दो
तो वह कमजोर समझने लगते हैं
*
गुरूर ना कर ना अपनी दौलत का कभी
बड़े-बड़े लोगों को मिट्टी में दफन होते देखा है मैंने
कल रात मेरे चांद को देखने के बाद
आसमान का चांद भी जलने लगा
मैं खुद की मेहनत से अपनी हूं
तुम क्यों मुझ पर इतना जलते हो
जिस पत्थर के दिल को मैंने धड़कने दी
उनको जुबान मिली तो तुम मुझसे ही लड़ पड़े
*
मैं चुप रहता था तो वह मुझे बेवकूफ समझने लगी
अब मैं बोलने लगा तो उससे मुझसे जलन होने लगी
उसको गुमान था अपने गोरे रंग का
उसको क्या पता हम दूध से ज्यादा चाय के दीवाने हैं
एक बार देख आईने में अपना चेहरा
बंदर जैसी तेरी लंबी नाक है
चेहरे पर तेरे हमेशा हजारों बजे रहते हैं
फिर भी तुझे अपनी खूबसूरती का अभिमान है
-
मेरा प्यार मुझे भूल गया उस यार के लिए
सच में यार क्या हम वो यार नहीं थे
=> 03 - लड़कियों को जलाने वाली शायरी
तेरे से ज्यादा सुंदर लड़कियों से मैं बात करता हूं
पर तुझे हमेशा मेरे दिल में रखता हूं
-
आज कागज है कलम है जाम भी है और तेरा नाम भी है
मेरे पास तेरा दिल जलाने का सारा इंतजाम भी है
*
मिलाकर आंखें कुछ ना बोले धीरे से हर बार गुजर जाती हो
क्यों अक्सर मेरा दिल जलाने का बहाना ढूंढ लाती हो
-
जलाने बैठा था उसने लिखें खतों को मैं
उसका नाम आ गया और आग बुझ गई
उन्होंने हमें एक क्षण में पराया कर दिया
क्या हम इतने पराए हो गए हैं
-
खुद को हुस्न की क्वीन समझती है
और अपने किंग के पास आने से डरती है
*
तुम मेरी हो यह बात पूरे शहर को बता दूं क्या
मुझसे जलने वाले शहर को थोड़ा और जलाओ क्या
-
हुकुम जिनका हम सर आंखों पर रखते थे
वही आज जिंदगी से ओझल हुए है
शक्ल सूरत से तो तू होशियार लगती है
पर अकल में कभी कुछ क्यों नहीं रखती है
-
जिस पाउडर को तो अपने चेहरे पर लगाकर खुद को खूबसूरत समझती है
उसे हम कैरम खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं
=> 04 - दिल जलाने वाली शायरी
निगाहों में जलन बहुत ज्यादा थी उसकी
अपने काम में कम और मेरी नजर में नजर ज्यादा थी उसकी
-
मेरे नसीब में तुम नहीं इससे ज्यादा खुश मत होना
नसीब तो उसका होगा जिसके नसीब में हम होंगे
*
कर दिया है उसने इंतजाम मेरे दिल को पूरा जलाने का
बस एक बार हां बोल देती तो मेरी जान निकल जाती
-
चलो आज फिर किसी दुश्मन को जलाते हैं
चलो आज फिर बिना आग के आग लगाते हैं ✔
तड़पते न थे आज तक वह
जो आज बहुत तड़प रहे हैं
जो हमारी खुशियों को आग लगाने निकले थे
उसी आग में जल रहे हैं
-
अक्सर वही लोग मुझ पर उंगलियां उठाते हैं
मुझे छूने की जिनकी औकात नहीं होती
*
अब आए हैं इस दुनिया में तो कुछ करके जाना है
हमसे जलने वालों को बहुत जलाना है
-
जलने वालों का भी क्या कहना
अब मैं खामोश हूं तो मेरी खामोशी से भी जलने लगे हैं
पहचान तो है सबसे पर
सबसे ज्यादा भरोसा है खुद पर
-
लोग मुझे डुबाने का तरीका खोजते रह गए
और में तैरने का तरीका सीख गया
=> 05 - लड़कियों को जलाने वाली शायरी English
तू इतना अकड़ कर मत चल जमीन पर
ना ही तो जमीन का कुछ बिगड़ पाएगा
और ना ही पहाड़ों की ऊंचाई को छू पायेगा
-
जब वक्त मुनासिब नहीं इसलिए तुझे पता नहीं कौन हूं मैं
करवट बदलने दे वक्त को जल्दी बताऊंगा तुझे कौन हूं मैं
*
हमने खेल हमेशा बड़े-बड़े खेले हैं
इसलिए तेरे जैसे बहुत आज मेरे चेले हैं
-
उसने कहा मामूली सा शायर है तू कुछ बड़ा तो कर बताने को
मैंने कहा मेरे कुछ अल्फाज ही काफी है तेरे शहर को आग लगाने को
किसने कहा तुमसे कि मैं बिखर गया हूं
आंखें खोल कर देख पागल
तेरे जाने के बाद निखर गया हूं
-
अभी वक्त ने दिए है तुझे मौके
खेल उतना जितनी तेरी औकात है
आने दे मेरा वक्त भी
फिर बताऊंगा खेल खत्म कैसे करते हैं
*
भाड़ में जाए कहने वाले और उनकी बातें
हम तो वैसे ही जी लेंगे जैसा हम जीना चाहते हैं
-
भाड़ में जाए कहने वाले और उनकी बातें
हम तो वैसे ही जी लेंगे जैसा हम जीना चाहते हैं
सिर्फ एक बार वक्त बदलने दो
आपने तो सिर्फ बाजी पलटी है
मैं तो पूरा खेल ही पलट दूंगा
-
हर किसी का वक्त आता है यह ध्यान में रखना
पर मेरा दौर आएगा और वह मैं खुद लाऊंगा आप देख लेना
=> 06 - चिढाने वाली शायरी
मत देखो मुझे हजारों में
मैं बिका नहीं करता कभी बाजारों में
-
मेरे हाल पर हंसने वाले शौक से हंसे
मेरी राह नापना आसान नहीं तुम लोगों को
*
देख तेरा यह घमंड ही तुझे एक दिन हराएगा
मैं चीज क्या हूं यह तुझे आने वाला वक्त बताएगा
-
दूसरों की बातों पर तू ध्यान मत दे
अपने बाप को मत सिखा चल तू ज्ञान मत दे
^
बराबरी सब के साथ कर मगर
अपने बाप के साथ नहीं !
-
दुनिया से दो कदम पीछे सही लेकिन
चलते हम अपने दम पर हैं..
जीने का बस यही अंदाज़ रखों जो तुम्हें ना
समझे उसे नज़र अन्दाज़ रखों!
*
दुश्मन हमेशा दमदार लोगों के होते है,
कमजोरों से तो लोग सहानुभूति रखते हैं।
-
उसके दुश्मन है बहुत आदमी अच्छा होगा,
वो मेरी ही तरह शहर में तन्हा होगा.(कट्टर दुश्मनी स्टेटस)
^
मैं हैराँ हूँ कि क्यूँ उस से हुई थी दोस्ती अपनी,
मुझे कैसे गवारा हो गई थी दुश्मनी अपनी.
-
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं
=> 07 - किसी को जलाने वाली शायरी फोटो
देखा तो वो शख्स भी मेरे दुश्मनो में था,
नाम जिसका शामिल मेरी धड़कनों में था।
-
दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी,
मेरे कत्ल की तैयारी,
मैं पहुंचा तो बोले यार
बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी.
*
जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हज़ार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते।
-
उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें
वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया
^
चलती है गाड़ी उड़ती है धूल जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल
-
रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाये रखिये,
दुश्मनों से भी बात अदब से कीजिये.
*
मैं हैराँ हूँ कि क्यूँ उस से हुई थी दोस्ती अपनी
मुझे कैसे गवारा हो गई थी दुश्मनी अपनी
-
अगर करना हो #Attitude का _मुकाबला तो साथ लेकर आना #किताब…
क्युकी मेरी नस – नस में हे Attitude_बेहिसाब..!!
^
जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए.
-
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से , नही..
दुश्मन के शोर से पता चलता है
=> 08 - दुश्मन को जलाने वाली शायरी इन इंग्लिश
मैं मोहब्बत न छुपाऊँ तू अदावत न छुपा
न यही राज़ में अब है न वही राज़ में है
-
मेरी बराबरी ना कर दोस्त,
मेरे Status का इन्तजार तो तेरी वाली भी करती है!
*
तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,
जो हर बात पर कहते हैं.. ‘तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.
-
दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है.
^
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है
दोस्तों ने भी क्या कमी की है
-
हमें हमारे _#दुसमनो से डर कर भागना _#कभी नहीं सिखाया गया_# है हमें दुश्मनों से डटकर_# लड़ना सिखाया _#गया है
*
मान लिया की तू #शेर है… पर #ज्यादा उछल _मत….
हम #शिकारी है #ठोक देंगे..!!
-
मेरी नाराज़गी पर हक़ मेरे अहबाब का है बस,
भला दुश्मन से भी कोई कभी नाराज़ होता है.
^
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो ….
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है…
-
नाम एक #दिन में नहीं #बनता पर,
एक #दिन_जरूर बनता हैं..!!
=> 09 - भड़काने वाली शायरी
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है ,
जिनकी औकात मेरे ATTITUDE के बराबर भी नही
-
लोग डरते हैं दुश्मनी से तिरी
हम तिरी दोस्ती से डरते हैं
*
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते है,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर
रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते हैं.
-
फुरसत मिले जब भी तो रंजिसें भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।
^
दोस्ती भी अब लोग अधूरा करते हैं,
दुश्मनों की कमी अब तो दोस्त पूरा करते हैं,
-
दुश्मनी ने सुना न होवेगा
जो हमें दोस्ती ने दिखलाया
*
जिगर वालों का डर से कोई वासता नहीं होता ,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता
-
हम _#हमेशा हमारे #दुश्मनों को कभी नहीं _#भूलते और _#हमारे दुश्मन _#भी हमारे _#अंदाज को _#कभी नहीं भूलते
^
दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है.
-
ये तो अच्छा है की खुद-ब-खुद #आती है _जाती है..
वर्ना #सांस लेने की भी फुर्सत नहीं _मशरूफ ज़माने को…!
=> 10 - मिर्ची लगने वाली शायरी
दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता
दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए
-
जो दिल के हैं सच्चे उनका दुश्मन पूरा जमाना हैं,
इस रंग बदलती दुनिया का यही सच्चा फ़साना हैं.
*
वो जो बन के दुश्मन मुझे जीतने को निकले थे,
कर लेते अगर मोहब्बत मैं खुद ही हार जाता।
-
मौत ही इंसान की दुश्मन नहीं
ज़िंदगी भी जान ले कर जाएगी
^
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
ऐ खुदा दुश्मन भी मुझे खानदानी चाहिए
-
वो दुश्मनी से देखते हैं देखते तो हैं,
मैं शाद हूँ कि हूँ तो किसी की निगाह में।
*
दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो क़दम
तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे
-
रुतबा तो #खामोशियो का होता है _साहिब..
#अल्फाजो का क्या है वो तो #मुकर जाते है हालत _देख कर…!!
^
हम _#हमारी दोस्ती _#ओर दुश्मनी कभी नहीं_# बुलते हैं मरते दम तक _#इस रिश्ते को_# निभाते हैं (दुश्मनी शायरी स्टेटस)
-
आँखों से आँसुओं के दो कतरे क्या निकल पड़े,
मेरे सारे दुश्मन एकदम खुशी से उछल पडे़.
Recommended Posts :
Thanks For Read जलाने वाली शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Jalane Wali Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment