खूबसूरती शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Khubsurti Par Shayari in Hindi

Khubsurti Par Shayari in Hindi - Read Best Khubsurti Par Shayari in Hindi 2 Line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


=> 01 - टॉप Khubsurti Par Shayari in Hindi With Images


चांद से हसीन है चांदनी,

चांदनी से हसीन है रात।

रात से हसीन है चांद,

और चांद से हसीन है आप।


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


यूं तो चांदनी की तारिफ करना आसान है,

कर सकते हैं आपकी तारिफ वो अल्फाज कहां से लां।


*


गा सकुन आपका नगमा वो साज़ कहां से लाऊं,

सुना सकुन कुछ आपको वो अंदाज कहां से लाऊं।


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


बस इक लतीफ तबस्सुम बस इक हसीन नजर,

मरीजे-गम की हालत सुधर तो सकती है।



मैं उमरा भर जिन्का ना दे शक जवाब,

वो एक नज़र में इतने सवाल कर गए।


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,

अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।


*


क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे,

तुझको देखा और तेरा हो गया।


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो,

मुझे पसंद है अपनेआप को तुम्हारी आँखों में देखना।



सौ सौ उम्मिदीन बंधती हैं, एक इक निगाह पर,

मुझे ना ऐसे प्यार से देखा करे कोई।


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


उस घड़ी देखो उनका आलम,

नींद से जब हों बोझल आँखें।

कौन मेरी नजर में समाये,

देखी हैं मैंने तुम्हारी आँखें।


=> 02 - Khubsurti Par Shayari in Hindi 2 Line


फिर ना कीजे मेरी गुस्ताख निगमों से गिला,

देखे आपने फिर प्यार से देखा मुझे।


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


यह मुस्कुराती हुई आँखें,

जिनमें रक्स करती है बहार।

शफक की, गुल की,

बिजलियों की शोखियाँ लिये हुए।


*


खुलते हैं मुझ पर राज के इस जहां के,

उस की हसीन आंखें में जब झटका हूं मैं।


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,

पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे।

ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,

काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर-नज़र मुझे।



मन में आप के हर बात रहेगी,

बस्ती छोटी है मगर आबाद रहीगी।

चाहे हम भूले ज़माने को,

मगर आपकी ये प्यारी सी हांसी हमेश याद रहेगी।


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


किसी एक से करो प्यार इतना के,

किसी या से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे।

वो मुस्कुरादे आपको देखकर एक बार,

तो जिन्दगी से फिर कोई ख़्वाब ना रहे।


*


राज दिल का दिल में छुपाते हैं वो,

सामने आते ही नज़र झुकते हैं वो।

बात करते नहीं, ये होती नहीं,

प्रति जेबी भी मिलते हैं वो।


khubsurti par shayari in hindi, khubsurti par shayari in hindi 2 line, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती शायरी 2 लाइन, किसी की प्रशंसा में शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सबसे खूबसूरत शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


हर वक्त गुल बनकर मुस्कान जिंदगी है,

मुस्कानाकर गम भूलाना जिंदगी है।

जीत कर मुस्कान तो क्या मुस्काने,

हार कर मुस्कान भी जिंदगी है।



अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,

तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता।

यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,

वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।


-


हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,

कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।


=> 03 - महिलाओं की सुंदरता पर शायरी


कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं,

तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं।


-


लगता है कि खुदा ने तुम्हें बड़ी खूबसूरती से बनाया है,

फूल, खुशबू, झील ये चांद इन सब का अक्स तुझमें समाया है।


*


मत मुस्कुराओ इतना,कि फूलों को खबर लग जाए,

कि करे वो तुम्हारी तारीफऔर तुम्हें नजर लग जाएँ।


-


डरता हूँ कहीं लग न जाए तेरे हुस्न को मेरी नज़र,

इस लिए अभी तक तुझे गौर से देखा ही नहीं।



ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,

मेरी आँखों से तो पूछ कर देख कितनी हसीन है तू।


-


आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,

दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है।

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,

हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।


*


खूबसूरत हैं आपकी आंखे और इनमें हया है,

बस इन्हीं की जादूगरी से तो मेरा दिल गया है।


-


फूलों सा कोमल चेहरा तेरा, तू संगमरमर की मूरत है,

तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ, तू इतनी खूबसूरत है।



मेरा इश्क भी, तेरा हुस्न भी,गजलों में आके घुल गई,

मेरी शायरी की किताब तू,कभी खो गई, कभी मिल गई।


-


असली खूबसूरती किसी की तारीफ की,

मोहताज नहीं होती,उसके लिये तो बस,,

आंखों की वाह वाही ही काफी होती है।


=> 04 - खूबसूरती शायरी 2 लाइन


अब कैसे उठेगी आँख हमारी किसी और की तरफ,

उसके हुस्न की एक झलक हमें पाबन्द बना गयी।


-


कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी,

बना दीजिये इनको किस्मत हमारी।

इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए,

अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी।


*


तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो,

तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है।

मुनव्वर राना


-


हुस्न के समझने को उम्र चाहिए जानाँ,

दो घड़ी की चाहत में लड़कियाँ नहीं खुलतीं।

परवीन शाकिर



हसीं तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा,

जो दिल जलाए बहुत फिर भी दिलरुबा ही लगे।

बशीर बद्र


-


इश्क़ को जब हुस्न से नजरें मिलाना आ गया,

खुद-ब-खुद घबरा के कदमों में जमाना आ गया।

असद भोपाली


*


क्या हुस्न था… कि आँखों से देखा हजार बार,

फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गयी।


-


ये बेपनाह हुस्न यूँ सादगी से शरमायें,

चिराग बुझा दो कही आन न लग जायें।



तेरे हुस्न को किसी परदे की जरूरत ही क्या है,

कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।


-


अजब तेरी है ऐ महबूब सूरत,

नज़र से गिर गए सब ख़ूबसूरत।

हैदर अली आतिश


=> 05 - किसी की प्रशंसा में शायरी


न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से,

मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है।

आदिल फ़ारूक़ी


-


ऐ सनम जिस ने तुझे चाँद सी सूरत दी है,

उसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी है।

हैदर अली आतिश


*


उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,

आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा।

इफ़्तिख़ार नसीम


-


तारीफों से जी भरा सा है,

इक वो नहीं तो सब अधूरा सा है।



ख्वाहिश नहीं तारीफ़ की किसी यार से,

मुझे तो इश्क़ हो गया, आज अपने श्रृंगार से।


-


जब वो सँवर कर मेरे सामने आयें,

वो करोड़ो में सँवरी,,

और चिल्लर में हम तारीफ़ कर पायें।


*


मेरे दिल के धड़कनों की वो जरूरत सी है,

तितलियों सी नाजुक, परियों जैसी खूबसूरत सी है।


-


मासूम सी सूरत तेरी,

दिल में उतर जाती है।

भूल जाऊं कैसे मैं तुझे,

तू मुझे हर जगह नजर आती है।



उसने महबूब की तारीफ कुछ इस कदर की,

रात भर आसमान में चाँद भी दिखाई न दी।


-


दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे,

सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे।


=> 06 - खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी


ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,

मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता।


-


ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को,

तेरी तारीफ लिखते लिखते।

की कहीं इन लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन,

होने का गुमान ना हो जाये।


*


ख्वाहिश ये बेशक नही कि "तारीफ" हर कोई करे,

मगर "कोशिश" ये जरूर है कि कोई बुरा ना कहे।


-


सभी तारीफ करते हैं,

मेरी शायरी की लेकिन।

कभी कोई सुनता नहीं,

मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ।


^


सोचता हु हर शायरी पे तेरी तारीफ करु,

फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।


-


मेरे चेहरे को हसीन नूर देने वाले,

ये तेरे दीदार के लम्हों का सरमाया है।


*


तेरा हुस्न जब से मेरी आँखों में समाया है,

मेरी पलकों पे एक सुरूर सा छाया है।


-


उसने तारीफ़ ही कुछ इस अंदाज से की मेरी,

अपनी ही तस्वीर को सौ दफ़े देखा मैंने।


^


मिल जाएँगे हमारी भी तारीफ़" करने वाले,

कोई हमारी मौत की अफ़वाह तो फैलाओ यारों।


-


आँखों में तेरी कोई करिश्मा ज़रूर है,

तू जिसको देख ले,,

वो बहकता ज़रूर है।


=> 07 - खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन


खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की,

शायद खिड़की खुली रह गई होगी उनके मकान की।


-


बहुत खुबसूरत है हमारा सनम,

खुदा ऐसा चेहरा बनाता है कम।


*


किसका चेहरा अब मैं देखूं,

चाँद भी देखा…! फूल भी देखा।

बादल बिजली…! तितली जुगनूं,

कोई नहीं है ऐसा…! तेरा हुस्न है जैसा।


-


फूलों से खूबसूरत कोई नहीं,

सागर से गहरा कोई नहीं।

अब आपकी क्या तारीफ करू,

खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं।


^


हुस्न की तारीफ मुझे मालूम नही यारो ,

मेरी नजर में हसीन वो है जो मेरा यार जैसा हो ।


-


बिखर जाती है खुशबु सी,किसी की याद आते ही,

ना जाने कोन सावन बिन मौसम बरसता हैं ।


*


वो अपने चहरे में सो आफताब रखते हैं,

इसलियें तो वो रूह पर नकाब रखते हैं।

वो पास बैठे हो तो आती हैं दिलरुबा खुशबू,

वो अपने होठो पर खिलते गुलाब रखते हैं।


-


तेरी जुल्फों की घटाओं का मुन्तजिर होता जाता हूं ,

अब ये आलम है की,,

बारिश भी सुखी सी लगती हैं ।


^


उसको सजने की संवरने की जरूरत ही नही,

उसपे सजती है हया भी किसी जेवर की तरह ।


-


दुप्पट्टा क्या रख लिया सर पर ,

वो दुल्हन नजर आने लगी।

उनकी तो अदा होगी,

अपनी तो जान जाने लगी ।


=> 08 - सबसे खूबसूरत शायरी


नशीली आँखो से वो जब हम देखते है,

हम घबरकार आँखे झुका लेते है।

कोन मिलाए उनकी आँखों से आँखे,

सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं ।


-


देख कर तुमको यकीं होता है,

कोई इतना भी हसीन होता है।

देख पाते है कहा हम तुमको,

दिल कही होश कही होता हैं।


*


देख कर तुमको यकीं होता है,

कोई इतना भी हसीन होता है।

देख पाते है कहा हम तुमको,

दिल कही होश कही होता हैं।


-


नशा हम करते हैं ,

इल्जाम शराब को दिया करते है।

कसूर शराब का नही उनका है,

जिनका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं ।


^


तेरा होंठो की पंखुडियो को तू गुलाब न कहना,

वो तो मुरझा जाते है।

इनकी लाली को देखकर लगता है,

गुलाब भी अपना रंग यही से चुरा कर लाये है।


-


तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा ,

ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी।


*


उनकी आंखों से काश कोई इशारा तो होता,

कुछ मेरे जीने का सहारा तो होता।

तोड़ देते हम हर रस्म जमाने की ,

एक बार ही सही कोई इशारा तो होता ।


-


दिल की नही जान की जरूरत हो तुम,

जमी की नही आसमा की इनायत हो तुम।

ओर अब हम क्या आपकी तारीफ करे,

हुस्न की नही कयामत की मूर्त हो तुम।


^


तुम हर तरफ प्यार से देखा ना करो,

हर तरफ प्यार की एक कहानी बनेगी।

नजर जो झूकी तो नयी शायरी बनेगी,

नजर जो उठी तो गज़ल की जुबान बनेगी ।


-


हसीन तो और भी है इस जहाँ में मौला ,

पर जब उसने अपना घुँगट खोला।

तो चाँद भी मुझसे शर्मा के बोला,

ये रात की चाँदनी है या दिन का शोला।


=> 09 - खूबसूरती की तारीफ पर कविता


उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा ,

आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा ।


-


ये तेरा हुस्न औ कमबख्त अदायें तेरी,

कौन ना मर जाय,अब देख कर तुम्हें।


*


तू ज़रा सी कम खूबसूरत होती तो,

भी बहुत खूबसूरत होती।


-


तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी,

चाँद की भी कदर कम हो जाएगी।


^


तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,

कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।


-


सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,

फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।


*


ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,

कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम।


-


एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू,

पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये।


^


शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू,

परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है।


-


अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,

हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है।


=> 10 - दोस्त की खूबसूरती पर शायरी


उनकी तारीफ़ क्या पूछते हो उम्र सारी गुनाहों में गुजरी,

अब शरीफ बन रहे है वो ऐसे जैसे गंगा नहाये हुए है।


-


क्या लिखूँ तेरी सूरत – ए – तारीफ मेँ , मेरे हमदम,

अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के।


*


फिज़ाओ में रंग बिखेरे तुम्हारा चाँद सा चेहरा,

मुझे बेचैन कर जाये तुम्हारा मासूम चाँद सा चेहरा,,

मेरी खातिर सँवरता है तुम्हारा चाँद सा चेहरा।


-


मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ,

मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है, जो तुम जैसा हो।


^


पता है क्यो हर शाम,

चांद आधा आता है,,

क्योकी वो भी तेरी खूबसुरती को देख कर शर्मता है।


-


तुम्हारी एक निगाह से कटाल होते हैं,

एक नज़र हम को भी देख लो,,

तुम बिन जिंदगी अच्छी नहीं लगती।


*


नशा हम किया करते हैं,

इलज़ाम शरब को दिया करते हैं।

कसूर सराब का नहीं उनका है,

जिन्का चेरा हम जाम में तलाश किया करते हैं।


-


हम तो फना हो गए उनकी आंखें देख गालिब,

ना जाने वो आए कैसे देखते होंगे।


^


कतील तेरी अदाओं ने लूटा है,

मुझे तेरी जफाओं ने लूटा है।

शंक नहीं द मुझे मर-मिटने का,

नशीली निगमों ने लूटा है में मुझे तोह।


-


देख कर तुमको याकिन होता है,

कोई इतना भी हसीन होता है।

देख पाते हैं कहा हम तुमको,

दिल कहीं होश कहीं गरम है।


Recommended Posts :

Thanks For Read खूबसूरती शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Khubsurti Par Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.

No comments:

Post a Comment