माफी शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Mafi Shayari in Hindi
Mafi Shayari in Hindi - Read Best Mafi Shayari 2 Lines, माफी मांगने की शायरी 2 लाइन, मित्र से माफी मांगने की शायरी, गलती के लिए माफी, बड़ों से माफी शायरी, माफी शायरी मराठी, माफी मागतो Sms, बहन से माफी शायरी,माफी मांगने की शायरी फोटो And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Mafi Shayari in Hindi With Images
कुछ आदतें पसंद है मेरी,
कुछ आदतें खराब लगती है,
जब से छोड़ गयी है वो, इस
शरीर को सिर्फ शराब लगती है॥
बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम,
अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा।
*
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये,
हम तो बस आपके हैं,हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
सॉरी कहने का मतलब है, कि आपके लिए
दिल में प्यार है,अब जल्दी से हमे माफ़ कर
दो ऐ सनम,सुना है आप बहुत समझदार हैं।
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।
हमसे कोई भूल हो जाए तो Sorry,
आपको याद न कर पाए तो Sorry,
वैसे दिल से आपको भुलेगे नहीं,पर
हमारी धड़कन ही रुक जाए तो Sorry.
*
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मंगुगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.
=> 02 - Mafi Shayari 2 Lines
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती
रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती
रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।
*
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं.
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया.
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर
दो यार,देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों
में झुका है तेरा प्यार। Sorry Jaan.
*
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो.
कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो,
कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें, पहले जानबूझकर
ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो.
जानती हूं हर समस्या का हल माफी
ही है,लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।
-
माफ़ी चाहता हूँ गुनहगार हूँ तेरा ऐ दिल
तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं.
=> 03 - माफी मांगने की शायरी 2 लाइन
हमारी गलती को माफ़ कर देना
अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना
नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन
आप हमारे बिन ही रह लेना.
-
गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया अब ना
करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया.
*
एक प्यारा सा सच माफ़ी मांगने का ये मतलब
नहीं की,आप गलत हो और दूसरा सही,पर
इसका तो ये मतलब होता हे,आप इस रिश्ते
की दिल से कदर करते हो.
-
चलो हम गलत थे ये मान लेते है.ऎ जिंदगी
पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद.
बात मोहब्बत की थी इसलिए तेरे लिए बर्बाद
हो गया अगर तेरे शरीर से प्यार होता ना..
तो तुझसे भी सुंदर चेहरे बाजार में थे.
-
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है.
*
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
-
उम्र ने तलाशी ली तो जेबों से लम्हे
बरामद हुए,कुछ ग़म के कुछ नम थे
कुछ टूटे कुछ सही सलामत थे।
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते है,
क्या बात है जाने क्यों इतने खफा लगते हैं
हो गयी हो अगर कोई गलती हमसे,
माफ़ कर दो ना अपनी वफ़ा समझ के.
-
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में
सुरूर आ जाता है,जब तुम मुझे अपना
कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
=> 04 - मित्र से माफी मांगने की शायरी
दिल उदास है तेरे चले जाने से,
हो सके तो मुसाफिर लौट आ,
तेरे कदमो में सर झुकायें खड़े है हम,
तू बस एक बार सजा तो सुना जा.
-
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये
थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
*
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये
थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
-
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी,
हम न रहे तो हमे याद करोगे तुम भी,
एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी.
-
तेरे नाम से मोहब्बत की है,तेरे एहसास से
मोहब्बत की है,तुम मेरे पास नही फिर भी,
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है,
*
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं
तुम्हे भूल जाएँ वो हम नहीं तुम रूठी रहो
हम से इस बात में दम नहीं सॉरी बोलने
से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं.
-
कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हात से मोहब्बत की है,
तुमसे मिलना तो एक ख़्याव सा लगता है,
मैन तुम्हारे इंतजार से मोहब्बत की है।
जब आप का दिल टुटाता है तौ
दिल मैरा रौता है जब अंजानै सै कौई
हमसै कासुर हौ जाता है, तौ यै दिल नासुर
बन जाता है. Please मुझै माफ कर दौ.
-
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
=> 05 - गलती के लिए माफी
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता
वही होता है जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट
और छोटी सी माफ़ी से ज़िन्दगी दोबारा पहले
से जैसी हो जाती है.
-
ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना,
मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,दिल में
तेरे कोई और बस जाये तो बता देना,
मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना।
*
खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी रात हो.
जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहाँ फुलो की
बरसात हो.
-
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने यूँ ही
सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
अब हमारा हाल चाल नहीं पुछते हो..
तो क्या हुआ कल ये मत पुछना किसी
से की जो हम पे मरता था वो कैसे मर गया.
-
बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना,
यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देतें हैं लोग।
*
कभी यह बात करते हो,कभी वह बात करते हो,
आप बड़े लोग हो साहब,हमसे कहा बात करते हो।
-
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
इश्क़ और प्यार में,फर्क होता है दोस्त।
लोग प्यार में धोखा देते हैं,और इश्क़ में जान।।
-
मैंने वक्त के पहिये को,धीरे और तेज चलते
देखा है, अरे तुम गैरो की बात करते हो,
मैंने अपनों को बेवफा करते देखा है॥
=> 06 - बड़ों से माफी शायरी
वहाँ तो सिर्फ उसकी चूड़ी खनकी हैं,तो इतना
शोर-शराबा है.यहाँ तो मेरा दिल टूटा हैं फ़िर
भी कितना सन्नाटा हैं.
-
कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो,
कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी ख़ूबसूरती शामिल हो,
ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझकों,कहाँ से
लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो।
*
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
-
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।
^
तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे!
ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा।
हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे॥
-
वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
*
वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
-
वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
^
दिलो की धडकनों में साज होता है,
सभी को अपनी मोहब्बत पर नाज होता है!
प्यार में हर कोई नहीं होता बेवफा,
बेवफ़ाई के पीछे भी कोई राज होता है॥
-
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।
=> 07 - माफी शायरी मराठी
.काश इस दर्द.को ज़ुबान होती.तो.बता देते,
.पर वो जख्म के निशान कैसेब.ताये जो.दीखते नहीं
-
.हर मोड़ पे.रहूँगा.तेरे साथ
.अंजाने.में मैं ने तुझ.को दर्द दिया है
*
.आज मैं.ने खुद.से इक.वादा.किया है
.माफ़ी.मांगूंगा तुझ से.यह तुझे.रुसवा किया है
-
.चाहे मर्जी. जितनी तुम .रूठे रहो. पर ये न भूलना,
.साथ एक .साया तुम .हरदम .पाओगे,
^
.कैसे .शुक्रिया .अदा करो उसका,
.इस .नाचीज़ को .प्यार. करना .सिखा गया को
-
.फिर .चुपके से याद .आ गया .कोई,
इन हस्ति .आँखों को .रुला गया कोई,
*
.टाइटैनिक को .फेविकोल से .जोड़ दो
मगर .मुझे ऐसे . करना मत .छोड़ दो
-
खफा होने से पहले खता बता देना
.रुलाने से पहले. हँसना सिखा देना
.अगर जाना हो .कभी हम से दूर आप को
.तो पहले बिना .सांस लिए जीना .सिखा देना.
^
दिल से तेरी.याद को जुदा तो .नहीं किया
.रखा जो तुझे.याद कुछ बुरा तो नहीं किया
.हम से तू नाराज़ हैं.किस लिये बता जरा
.हमने कभी तुझे.खफा तो नहीं किया.
-
अगर मै हद से .गुज़र.जाऊ तो मुझे माफ़ करना
.तेरे दिल में उत्तर.जाऊ तो मुझे माफ़ करना
.रात में तुझे देख के.तेरे दीदार के खातिर
.पल भर जो ठहर.जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
=> 08 - माफी मागतो Sms
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
.तुम्हारे बिना चिरागों में.रोशनी न रहेगी
.क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
.जिंदा तो रहेंगे पर.ज़िन्दगी न रहेगी,
-
नाराज क्यूँ होते हो.किस बात पे हो रूठे
.अच्छा चलो ये माना.तुम सच्चे हम ही झूठे
.कब तक छुपाओगे .तुम हमसे हो प्यार करते
.गुस्से का है बहाना दिल.में हो हम पे मरते
*
.बहुत उदास है. कोई शख्स तेरे जाने से
.हो सके तो लौट के .आजा किसी बहाने से
.तू लाख खफा हो .पर एक बार .तो देख ले
.कोई बिखर.गया है.तेरे रूठ जाने से
-
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा…!!
^
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है लेकिन हर बार माफी ही मांगू कभी माफ करने का भी मौका दो…!!
-
दिल उदास है तेरे चले जाने से, हो सके तो मुसाफिर लौट आ, तेरे कदमो में सर झुकायें खड़े है हम, तू बस एक बार सजा तो सुना जा…!!
*
कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो, कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो, कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें, पहले जानबूझकर ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो…!!
-
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में, वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है…!!
^
उम्र ने तलाशी ली तो जेबों से लम्हे, बरामद हुए,कुछ ग़म के कुछ नम थे कुछ टूटे कुछ सही सलामत थे…!!
-
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी, कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी, बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने, आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी…!!
=> 09 - बहन से माफी शायरी
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले, बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं…!!
-
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया, खाली ही सही हाथों में जाम तो आया, मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया…!!
*
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों, वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए…!!
-
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए, महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो, पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए…!!
^
कुछ आदतें पसंद है मेरी कुछ आदतें खराब लगती है, जब से छोड़ गयी है वो, इस शरीर को सिर्फ शराब लगती है…!!
-
छल में बेशक बहुत बल है, लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है…!!
*
कर देना माफ अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा, क्या पता कफ़न में लिपटी मिले कल ये पगली तुम्हारी…!!
-
मैं नादानी में कुछ गलत कर जाऊँ, तो मोहब्बत समझ कर माँफ कर देना…!!
^
छल में बेशक बहुत बल है, लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है…!!
-
यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना, किसी की दुखती रग छु लूं तो यारो माफ़ करना…!!
=> 10 - माफी मांगने की शायरी फोटो
कब दोगे निजात हमें रात भर की तन्हाई से, ए इश्क माफ़ कर मेरी उम्र ही क्या है…!!
-
सच्ची मोहब्बत लौट कर ज़रूर आती है, माफी मांगने या शादी का कार्ड देने…!!
*
हो गई हो कोई भूल तो माफ़ कर देना दोस्तों, सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती है…!!
-
अब नही करेंगे तुमसे कोई भी सवाल माफ करना, यारा काफी हक जताने लगा था में तुम पर…!!
^
मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं, मैं रो पडूँ तो कई लोग मुस्कराते है…!!
-
मेरी बरसती हुई आंखे मेरी रुकती हुई सांसे, मुझे अक्सर ये कहती है मोहब्बत अब नहीं करना…!!
*
मोहब्बत में बेवफ़ाई की माफी नहीं होती, बेवफ़ाई जितनी सजा दे काफी नहीं होती…!!
-
तुम्हारा हम सफ़र होना मेरी अंधी तमन्ना थी, मगर दस्तूर दुनिया है जिसे चाहो नहीं मिलता…!!
^
अच्छा सुनो चाँद तो तोड़ा ना जायेगा मुझसे, मैं तुम्हारे लिये पायल लाऊँगा चाहिये तो बाताना…!!
-
आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है, हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ, अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है…!!
Recommended Posts :
Thanks For Read माफी शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Mafi Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment