मस्ती शायरी हिन्दी मे | 399+ BEST Masti Shayari in Hindi
Masti Shayari in Hindi - Read Best Masti Shayari On College Life, मौज मस्ती स्टेटस इन हिंदी, मस्ती शायरी फेसबुक, मौज मस्ती शायरी वीडियो, मस्ती शायरी इमेज, मनमोहक शायरी, झकास शायरी, मौज मस्ती पर कविता, हंसने वाली शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Masti Shayari in Hindi With Images
अब तो ये दिल भी कहने लगा हैं की मुझे तो तेरी लत लग गयी।
आपसे महोब्बत करने लगे हैं हम, अब बस आपके ही ख्वाबो में अपनी हर रात बिताते हैं हम।
*
अगर आप ना आयी होती मेरी जिंदगी में तो सच में यूह ढेरो खुशियाँ भी नहीं आयी होती मेरी जिंदगी में।
अब तो ये दिल भी तुम्हे चाहने लगा हैं, तुम्हारे सिवा अब ये किसी और की नहीं सुनता हैं।
हुस्न तेरा इतना सुहाना हैं की मेरी आँखे तेरा नशा किये बगैर एक दिन भी नहीं बिता सकती।
मुश्किल हालात हैं तो क्या हुआ अपनी जिंदगी तो हम मस्ती में ही जियेंगे।
*
मस्ती से भरा जीवन हो खुदा करे आप अपनी जिंदगी में मुश्किलों से मुक्त हो।
तेरे प्यार में कुछ ऐसी मस्ती हैं जो की मुझे पूरी जिंदगी भर के लिए चाहिए।
जिंदगी में अगर मस्ती ना हो तो सच में जिंदगी फीकी-फीकी लगने लगती है।
अपनी जिंदगी मस्ती में जीते हैं सच में हम किसी के बाप से भी नहीं डरते है।
=> 02 - Masti Shayari On College Life
अपनी जिंदगी मस्ती में जीते हैं सच में हम किसी के बाप से भी नहीं डरते है।
अनजान हकीकत से मैं ख़्वाब में चल रहा हूँ मुझे सोने दो इन मुर्दों के बीच जाग कर अब करना भी क्या है
*
कदर नहीं करता मैं इस बेकदर ज़माने की, मुझे खुद की खबर नहीं क्या करू रख कर मैं खबर ज़माने की।
मस्त मौला बन कर आज कल घूमने लगा हूँ लगता है मुझे भी कोई ख़ास मिल गया है।
जो तू किसी शायर की शायरी का शबाब बन जाए, मस्ती में झूम उठे वो हर शायरी उसकी लाजवाब बन जाए।
सुनता बहुत हूँ पर कुछ नहीं कहता मैं, हँसता बहुत हूँ पर खुश नहीं रहता मैं।
*
क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हाँ, रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन।
जहान जो ये सारा तुम्हारी आँखों सा होता सही मायनो में ये खूबसूरत तब कहलाता।
रात को फूल को भी नही मालूम की उसे सुबह मंदिर पर जाना है या कब्र पर जाना है, इसलिये जिंदगी जितनी जीओ मस्ती से जीओ।
-
याद आता है आज भी वो दौर बचपन का जब हम इस दुनिया में नहीं अपनी मस्ती में रहते थे।
=> 03 - मौज मस्ती स्टेटस इन हिंदी
याद आता है आज भी वो दौर बचपन का जब हम इस दुनिया में नहीं अपनी मस्ती में रहते थे।
-
समंदर न हो तो कश्ती किस काम की मजाक न हो तो मस्ती किस काम की दोस्तों के लिए कुर्बान है ये ज़िन्दगी Besties न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की।
*
जो तू रहे तो ज़िन्दगी में मस्ती रहेगी, नहीं तो ताउम्र तेरी तलाश में ये ज़िन्दगी मेरी तरसती रहेगी।
-
मैं वो मरीज़ हूँ जिसकी तुम्हे देखने भर से आह भाग जाती है, मरते होंगे लाखों तुम पर मैं तो वो हूँ जिसे तुम्हे देखते ही जीने की चाह जाग जाती है।
अगर मस्ती मज़ाक में भी जो देख लूँ तुम्हारी आँख में, मिल नहीं पाउँगा मैं किसी को भी बस खोया रहूंगा शराब में।
-
लोग हो जाते होंगे मदहोश आपका चेहरा देख कर हम तो बस आपकी आवाज़ सुनने के लिए होश में आते हैं।
*
जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए, जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए।
-
मैं नदी सुख चूका तू समंदर पानी से भरा हुआ, जो हाल मेरा बेहाल सा है ये सब है तेरा करा हुआ।
सारी दुनिया को एक किनारा रहने दो, पास आओ मुझे तुम्हारा रहने दो।
-
छोड़ दूँ मेरी सारी तलब को जो तुम्हारे लब एक दफा मुझे पीने का मौका मिल जाए।
=> 04 - मस्ती शायरी फेसबुक
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ, ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ, कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकी-महकी यादें, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
-
ना मिले जाम तो कोई ख़ासा गम नहीं है, पर जो हो सके दीदार आपके चेहरे का तो मस्ती बेशुमार हो खुदा कसम आप भी किसी जाम से कम नहीं है।
*
बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत, जो मेरी हस्ती में रहती है बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है, जो अपनी मस्ती में रहती है।
-
आँख तुम्हारी मस्त भी है और मस्ती का पैमाना भी, एक छलकते साग़र में मय भी है मय-ख़ाना भी।
दुनिया पड़ी रही दीन दुनियां के चक्करों में मुझे अपनी दुनिया में घूमने से फुर्सत ना मिली।
-
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना नाराज वो होते हैं जिनको अपने आप पर गुरूर होता है।
*
तेरी आँखे मस्त शराब सी है कोई दो पल देख ले तो फ़ना हो जाए, महातम में जो तू मुस्कुरादे अगर कसम खुदा की वहां भी जश्न का समां हो जाए।
-
तेरी आँखे मस्त शराब सी है कोई दो पल देख ले तो फ़ना हो जाए, महातम में जो तू मुस्कुरादे अगर कसम खुदा की वहां भी जश्न का समां हो जाए।
हम जिस तरह से ज़िन्दगी जीते है दुनिया इस तरह से जीने को तरसती रहेगी, चाहे लाख कमियां हो जाए ज़िन्दगी में पर हमेशा कहीं ना कहीं मस्ती रहेगी।
-
शोर-शराबों से दूर शराब के नज़दीक, हकीकत से दूर ख़्वाब के नज़दीक, सारी दुनिया से दूर बस आप के नज़दीक।
=> 05 - मौज मस्ती शायरी वीडियो
जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो
जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए,
जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो
इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए।
-
मेरे बिना क्या अपनी ज़िंदगी गुज़ार लोगे तुम…??
इश्क़ हूँ, कोई बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे तुम….!!
*
गड्ढे सड़कों पर हो या गालों पर,
जान जाने का खतरा दोनों में हैं।
-
लगा कर फूल होठों से उसने कहा चुपके से,
अगर कोई पास न होता तो तुम फूल की जगह होते।
बाहर से तो रौनक आज भी वही है मगर,
इस इश्क ने अन्दर से जलाया है बहुत कुछ।
-
देखा किये वह मस्त निगाहों से बार-बार,
जब तक शराब आई कई दौर चल गये।
*
आँख तुम्हारी मस्त भी है और मस्ती का पैमाना भी,
एक छलकते साग़र में मय भी है मय-ख़ाना भी।
-
जीवन हो ऐसी मधुशाला,
हो प्यास मगर संतोष रहे।
जब होश रहे तब पीता जा,
जब पीता जा तब होश रहे।
मस्ती का ऐसा आलम हो,
पीने से होश नहीं कम हो।
जो रहता अपनी मस्ती में, जिंदगी बोध की गीता है।
निष्काम और निरहंकार, जो धन्यवाद में जीता है।
वह बोधिसत्व है, वन्दित है, उसका बुद्धत्व सुनिश्चित है।
-
आते हैं खाब मे अब जो, बेगानो की तरह!
कहानी सिमट कर हो गई अफसानों की तरह!!
गुलजार है, अजीज शक्स वो मस्ती मे भूल कर!
कभी बदले गये थे हम भी मकानों की तरह!!
=> 06 - मस्ती शायरी इमेज
कोई पत्थर तुम्हें मारे तो आसमां हो जा।
फूल कदमों में गर डाले तो फ़ना हो जा।।
क्या अहमियत है किसी के भी नुक्ताचीनी का ?
तू जहाँ है अपनी मस्ती में शहंशा हो जा।।
-
जिंदगी को गमले के पौधे की तरह मत बनाओ जो
जो थोड़ी सी धूप लगने पर मुरझा जाये….
जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ
जो हर परिस्तिथि में मस्ती से झूमता रहें।
*
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ
कुछ उम्मीदें कुछ सपने कुछ महकी-महकी यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
-
हस्ती की बद-मस्ती क्या, हस्ती ख़ुद इक मस्ती है
मौत उसी दिन आएगी, होश में जिस दिन आएँगे।
^
जिसकी मस्ती जिंदा है, उसकी हस्ती जिंदा है।
वरना यूँ समझ लें, हम यूँ ही जिंदा हैं।
-
बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत, जो मेरी हस्ती में रहती है
बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है, जो अपनी मस्ती में रहती है।
*
दुनिया पड़ी रही दीन दुनियां के चक्करों में
मुझे अपनी दुनिया में घूमने से फुर्सत ना मिली।
-
ना किसी के आभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो;
ये जिंदगी आपकी है
बस इसे अपने मस्त स्वाभाव में जियो।
^
कभी झगड़ा, कभी मस्ती कभी आंसू, कभी हंसी
छोटा सा पल, छोटी छोटी ख़ुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसी का नाम तो है दोस्ती
-
सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी,
मंजिलों के साथ राहें भी हसीन होगी,
जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यों देखूं
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नरक में भी मस्ती होगी…!!
=> 07 - मनमोहक शायरी
छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती;
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती;
दिन-रात मस्ती का नाम है दोस्ती;
लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती।
-
समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं,
मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की।
दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी,
अगर दोस्त ही ना हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की।
*
कभी झगडा तो कभी मस्ती,
कभी आंसू तो कभी हंसी
छोटा सा पल और छोटी छोटी ख़ुशी,
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसीका ही तो नाम है दोस्ती !!
-
हस्ते हुए रो देता हु मैं,
जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं,
क्या जबरदस्त दिन थे वो,
जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्तीयां होती थी.
^
स्कूल में मस्ती थी, हमारी भी कुछ हस्ती थी
टुइशनस का सहारा था और दिल ये आवारा था
काश फिर दोस्तों संग हम स्कूल जाते
और छुट्टियाँ मस्ती से बिताते।
-
जाता सूरज कल फिर लौट आएगा
बिता बचपन फिर कैसे लौट पाएगा
वो मस्ती वो बेफिक्री का आलम
याद बन कर ही जब-तब सताएगा…
*
खेला करते थे कूदा करते थे,
मौज-मस्ती में जीया करते थे।
वो मासूम बचपन ही था जहां ,
सभी से दोस्ती कर लिया करते थे।
-
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था,
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था,
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में,
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
^
वो बचपन की बस्ती, मासूमियत भरी मस्ती।
आँखों में चमक, अंदाज में धमक
खिलखिलाहट से गूंज उठती थी खनक
बातों में होती थी चहक, अपनेपन की खास महक
वो बचपन की बस्ती, मासूमियत भरी मस्ती।
-
आँख तुम्हारी» मस्त भी है और मस्ती का »पैमाना भी
एक छलकते» साग़र में मय भी है »मय-ख़ाना भी
=> 08 - झकास शायरी
मौत» और मोहोब्बत तो बस नाम से »बदनाम है!
असली दर्द» तो ‘Slow Internet’ देता है
-
समुंदर» ना हो तो कश्ती किस »काम कीं,
मजाक» ना हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए तो »कुर्बान है ये ज़िंदगी,
अगर दोस्त» ही ना हो तो फिर ये जिंदगी» किस काम कीं। ?
*
मोटू – डॉक्टर» साहब मेरी आँखें कमजोर» हो गई है
डॉक्टर – तुम्हें क्या नहीं »दिख रहा है
मोटू – शादी» के सपने
डॉक्टर – चल »भाग साले मोटू..
-
बस खुद्दारी» ही है मेरी दौलत, जो मेरी »हस्ती में रहती है
बाक़ी »ज़िंदगी तो फ़कीरी है, जो अपनी मस्ती» में रहती है
^
मालूम» नहीं किस लड़के कम »भाग्य खुलेगा,
जिससे» मेरे जैसी ~ सुशील »लड़की मिलेगी
-
बदलना» नहीं आता हमें मौसम» की तरह,
हर एक» रूप मैं तेरा इंतज़ार »करता हूँ..
ना तुम »समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे »इतना प्यार करते है
*
बाहर» से तो रौनक आज भी »वही है मगर,
इस इश्क» ने अन्दर से जलाया है »बहुत कुछ।
-
तू हमारी »बराबरी क्या करेगा »पाकिस्तान!!
जेम्स »बॉन्ड जैसे लोग तो हमारे यहाँ »गुटखा बेचते है!
^
तेरी ज़ुल्फ़» क्या संवारी मेरी किस्मत निखर» गयी,
उलझने तमाम» मेरी दो लट में संवर गयी.
-
कभी मस्ती» कभी झगड़ा,
कभी आंसू »कभी हंसी,
छोटा» सा पल छोटी छोटी ख़ुशी,
एक प्यार की कश्ती और ढेर »सारी मस्ती
बस इसी» का नाम तो है “दोस्ती”
=> 09 - मौज मस्ती पर कविता
बहुत बोर हो रहा» था फिर गली की एक लड़की को »panda बोल दिया,
फिर क्या था शाम» तक रौनक रही गली में
-
थोड़ी मस्ती» थोड़ा सा ईमान बचा »पाया हूँ
ये क्या कम है मैं »अपनी पहचान बचा पाया हूँ
कुछ »उम्मीदें कुछ सपने कुछ »महकी-महकी यादें
जीने का मैं इतना» ही सामान बचा पाया हूँ।
*
थोड़ी मस्ती» थोड़ा सा ईमान बचा »पाया हूँ
ये क्या कम है मैं »अपनी पहचान बचा पाया हूँ
कुछ »उम्मीदें कुछ सपने कुछ »महकी-महकी यादें
जीने का मैं इतना» ही सामान बचा पाया हूँ।
-
खुशबू »बनकर तेरी साँसों में शमा» जायेंगे,
सुकून बनकर» तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस» करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर» आएंगे
^
औलाद चाहे
कितना भी बिगड़ैल
हो लेकिन
शादी के कार्ड में
सुपुत्र लिखवाना ही
पड़ता है।
-
एक दिन भगवान ने एक
आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है ?
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम
बता दिया
भगवान हंसकर बोले – “ पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर
भी रह गया …. !”
*
जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे.
एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था जबकि दूसरा उदास था.
बाप - इतना क्यों हंस रहे हो ?
बच्चा - मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया
-
सोचा था सुबह उसे प्रपोज़ कर दूंगा
मगर उसने रात को ही ब्लॉक कर दिया
^
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
बस बेज्जती होती है
-
इतनी भी खूबसूरत लड़की
से शादी मत करो
की तुम्हारी शादी की तस्वीरे
सरकारी नौकरी के कमाल वाले
कैप्शन के साथ वायरल हो जाये
=> 10 - हंसने वाली शायरी
आप लोग बहुत खुशनसीब हो जो आप लोगों को
मेरे रूप में इतनी शांत मासूम और सीधी सी दोस्त मिली है
-
जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे.
एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था जबकि दूसरा उदास था.
बाप - इतना क्यों हंस रहे हो ?
बच्चा - मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया
*
दुकानदार को ₹300 देने के लिए
आपने 500 का नोट दिया तो उसने
वापस आपको ₹1700 दिए तो
आपकी वहां से भागने की गति
क्या होगी?...
-
दुकानदार को ₹300 देने के लिए
आपने 500 का नोट दिया तो उसने
वापस आपको ₹1700 दिए तो
आपकी वहां से भागने की गति
क्या होगी?...
^
सोचा था सुबह उसे प्रपोज़ कर दूंगा
मगर उसने रात को ही ब्लॉक कर दिया
-
मेरा दिल बहुत बड़ा है.
फिर साइंस वाले सर ने बताया कि
बस 350 ग्राम का ही होता है
*
ज़माना कुछ ऐसा हो चला है कि
मोहब्बत भी कीजिए ,
दोस्ती भी निभाते रहिए
I Love You भी कहिए और
As a friend भी लगाते रहिए
-
टाॅयलेट में छुपकर
बात करने वाले
बोल रहे हैं।
जानू तुम टेंशन मत लेना
मैं तुम्हारे साथ हूँ
^
टाॅयलेट में छुपकर
बात करने वाले
बोल रहे हैं।
जानू तुम टेंशन मत लेना
मैं तुम्हारे साथ हूँ
-
अध्यापक - बताओ, दुनिया गोल है या चपटी?
कमल - दुनिया न गोल है, न चपटी।
मेरे पापा झूठ नहीं बोलते है, वे कहते हैं कि दुनिया 420 है।
Recommended Posts :
Thanks For Read मस्ती शायरी हिन्दी मे | 399+ BEST Masti Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment