शक शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Shak Shayari in Hindi
Shak Shayari in Hindi - Read Best Shak Shayari On Character, शक Quotes In Hindi, शक का कोई इलाज नहीं शायरी, शक शायरी फोटो, दोस्ती पर शक शायरी, प्यार में शक शायरी, शक करने के नुकसान, प्यार और शक, प्यार में शक क्यों करते हैं And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Shak Shayari in Hindi With Images
शक की निगाह से मत देखना अपनी मोहोब्बत को कभी, वरना वो दिन दूर नहीं जब वो तुम्हे नज़र अंदाज़ करना शुरू कर देगा।
यह दुनिया उम्मीद पर कायम है और उम्मीद से बड़ी कोई ग़लतफहमी नहीं।
*
कभी-कभी अनसुना भी कर देना जो कुछ सुनाई दे हर कही बात सच नहीं होती।
मुझे मोहोब्बत करने से जो फुर्सत मिले तुमसे, तब जा कर तो कहीं शक करूँ तुम पर।
किसी के कहने पर जो किसी से दूरी बना लोगे, तो कुछ कहने के फिर कभी लायक न रहोगे।
रिश्ते में सब छूट गया सिर्फ शक रह गया।
*
रिश्ता हमारा यूँ ही नहीं टूटा, उसे मेरे शक पर यकीन था मुझे उसके यकीन पर शक था।
शक एक दलदल है जनाब यहाँ इंसान बसता नहीं धंसता चला जाता है।
किसी को इतना भी नज़रअंदाज़ मत करना की आपका देखने भर को भी वो शक की निगाह से देखने लगे।
घमंड और गलत फहमियां रिश्तों में नहीं आनी चाहिए क्यूंकि गलत फहमियां आपको रिश्तों से दूर कर देती हैं और फिर घमंड आपको नज़दीक आने नहीं देता।
=> 02 - Shak Shayari On Character
शक करना भी जरूरी है ऐतबार से पहले, यार परखना जरूरी है प्यार से पहले।
गैरों पर हक़ रखना और अपनों पर शक करना हमेशा पछतावा देता है।
*
शक जिस शक्श में घुश जाता है फिर वो शक की दुनिया से कभी बहार नहीं निकल पाता हैं।
जब शक होने लगता है झूठ भी सच लगने लगता है।
तेरा तब तक कोई ख़ास नहीं होगा, जब तक तेरे शक का इलाज नहीं होगा।
शक वो क़यामत है जनाब जो रिश्तों की बुनियाद को उजाड़ कर रख देता है।
*
शक सही निकला उसे मुझसे मोहोब्बत कम थी मुझ पर ज्यादा शक था।
गलतफहमियां रिश्तों में एक बीमारी की तरह है रिश्तों की जान ले लेता है।
रिश्तों में ग़लतफहमी वैसी ही होती है जैसे दाल में कंकर बस वहां मुँह का स्वाद ख़त्म होता है और यहाँ रिश्तों का स्वाद।
-
सो बार सोच लिया उसने मुझ पर हक़ रखने से पहले, एक बार भी ना सोचा उसने मुझ पर शक करने से पहले।
=> 03 - शक Quotes In Hindi
गलतियों को ठीक किया जा सकता है गलत फ़हमियों को नहीं।
-
अगर प्यार है तो शक कैसा, अगर नहीं है तो हक कैसा।
*
सोचते हैं सो बार लोग इश्क़ करने से पहले शक करने से पहले कोई एक बार भी नहीं सोचता।
-
क़त्ल जो इश्क़ का हुआ तहकीकात हुई तो मालूम हुआ कसूर शक का था।
- दिमाग चाहता था की थोड़ा शक किया जाए दिल ने प्यार में प्यार से कहा थोड़ा भरोसा भी किया करो।
-
शक वो दीमक है साहब जो प्यार की लकड़ी को खोखला कर देता है।
*
मोहोब्बत में मोहोब्बत से ज्यादा भरोसा ज़रूरी होता है।
-
रिश्तों में एक गुण बेशक नज़र आता है, मुझे प्यार से ज्यादा रिश्तों में शक नज़र आता है।
वो हुनर नहीं जिसे काबिल करना पड़े, वो मोहोब्बत नहीं जहाँ प्यार साबित करना पड़े।
-
शक वो बीमारी है जनाब जिसका ना कोई वैद है ना ही इलाज है।
=> 04 - शक का कोई इलाज नहीं शायरी
मरहम लगाकर जख्म देने का हक था
अभी मोहब्बत से अनजान हो तुम
इस बात का हमे पहले ही शक था..!
-
शक ऐ बेवफाई अब
और ना कर सकेंगे
इजाजत दो तो तुम्हारा
यह मोबाइल ही तोड़ देंगे..!
*
अकेले मे उनसे दिल
की क्या बात हो गई
लोगो के मन मे फिर
शक की शुरुआत हो गई..!
-
मुझे हर बार बस
यही नागवार गुजरा
वह मेरे दुश्मनो के
घर से बार-बार गुजरा..!
तुम्हारी एतबारी ने मुझे
अदर से तोड़ दिया है
और तुम कहते हो कि
मै अब मुस्कुराती नही हूं..!
-
प्यार में धोखा खाकर
जिंदगी खफा हो गई
हर बेवफा पर मुझे शक
करने की आदत हो गई..!
*
शक के अंदाज में उन्होंने पूछ
लिया हाल हमारा हमने भी कह दिया
दिल आवारा हो गया था प्यार में हमारा ..!
-
वो कहते है कि उन्हे
अब भी हमसे मोहब्बत है
तो फिर बताते क्यो नही
इसी बात से मुझे शक है..!
खून से लिख दूंगा प्यार का खत
इश्क तुमसे है क्यो कर
रही हो मुझ पर शक..!
-
किसी को जुदाई ने मारा
किसी को जख्म ने मारा है
सब पर करते हो शक
किसे कहोगे यह हमारा है..!
=> 05 - शक शायरी फोटो
देखकर वह मुस्कुराता तो है
पर है मुझसे रूठा इश्क मे
भी शक तो है मगर है टूटा फूटा..!
-
हो सके तो अपने फैसले
पर अमल करना
शक होता है उन पर
जिनके फैसले बदल जाते है..!
*
मोहब्बत की जड़ो को
अगर शक से सींचोगे
तो वो रिश्ता एक
दिन जरूर मुरझाएगा !
-
शक का दीमक कभी
दिमाग मे उगने मत दो
यह रिश्ते और प्यार को
खोखला कर देता है..!
अपनी मोहब्बत पर शक
करने की मेरी आदत हो गई
इसी शक से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई..!
-
इश्क तेरा बेशक है
फिर भी तुझपे शक है
क्या करूं मेरी जान
तुझपे बस मेरा हक है..!
*
मोहब्बत की राहों में चलते-चलते
कभी गिर भी जाऊं मै तो मुझे शक है
कि चोट लगने पर दर्द तुझे भी होगा..!
-
इस कदर रूठे वह
मोहब्बत में हमसे
कि हमे खुद के वजूद
पर ही शक होने लगा..!
ना कोई हक है ना कोई शक है
ना ही इजहार है फिर भी
तुमसे मोहब्बत बेशुमार है..!
-
वो हमारी मोहब्बत का
हम से सौदा कर रहे है
हमको बिस्तर पर सुला
कर हम पर शक कर रहे है..!
=> 06 - दोस्ती पर शक शायरी
जिन रिश्तो को हम अपना समझते थे
वही हमसे दूर होते गए वक्त के
साथ शक के दायरे भी बढ़ते गए..!
-
जिन रिश्तो को हम अपना समझते थे
वही हमसे दूर होते गए वक्त के
साथ शक के दायरे भी बढ़ते गए..!
*
जब भरोसा करते है तो
सिर्फ यकीन ही टूटता है
लेकिन जब शक करते है
तो रिश्ता ही टूट जाता है..!
-
उसने एतबार किया मेरा
मुझ पर हक दिखाकर
और खो दिया वही हक
उसने एक शक दिखाकर..!
^
मोहब्बत मे जख्म हम सारे छुपाते रहे
तमाशा बनने से खुद को बचाते रहे..!
-
मेरी हर बात पर उसकी
शक करने की आदत हो गई
इसी वजह से हमारी
मोहब्बत अधूरी रह गई..!
*
शक नही किया मैंने आज तक
अपनी मोहब्बत पर डरता हूं
कही उसे हमेशा के लिए खो ना दूं..!
-
जिन लोगों में बात-बात पर
शक करने की आदत होती है
उनकी जिंदगी में गहरी
समझ की कमी होती है..!
^
शक की बीमारी
जिसे लग जाती है
वह पूरी जिंदगी दुखो
का समंदर रोता है..!
-
एक शक ने हमारी मोहब्बत
को खत्म कर दिया
सालों के प्यारे से रिश्ते
को एक पल में तोड़ दिया.!
=> 07 - प्यार में शक शायरी
रिश्ते प्यार, ख्याल,
अपनापन और माफी है
शक को दूर करने के
लिए यह शब्द काफी है..!
-
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो था गैरों पर भरोसा करना।
*
भरोसा होता तो शक ही न होता,
यही सोचकर मैं सफाई नहीं देता,
जो अपना रहेगा वो अपना ही होगा,
रिश्तों की मैं दुहाई नहीं देता।
-
मेरे शक की दीवार को तोड़ दो,
अपने यकीन की एक और ईट रख दो।
^
यकीन क्या है जो आये यकीं दिलाने से,
मैं चाहती हूँ तुझे जान इक जमाने से,
इसीलिए तो कहते है कि शक न करना तुम,
ये आग वो है जो बुझती नहीं बुझाने से।
-
लोगों के पास बहुत कुछ है मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पे शक है और अपने शक पे भरोसा हैं।
*
जब हमें उनसे मोहब्बत थी,
उन्हें हमारे मुहब्बत पे शक था,
जब उन्हें एहसास हुआ मेरे मुहब्बत का,
तब मुझ पर किसी और का हक था
-
मेरी मौत पर वो रोये नहीं ऐ दोस्त,
उन्हें शक था मुझमे जान अभी बाकी है।
^
जिन्दगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में,
पर एक शक ही काफी है,
तमाम रिश्तों को उजाड़ने में।
-
शक तो था मुहब्बत मे नुकसान होगा पर,
सारा मेरा ही होगा ये मालूम न था।
=> 08 - शक करने के नुकसान
तेरा तब तक कोई ख़ास नहीं होगा,
जब तक तेरे शक का इलाज नहीं होगा।
-
अगर है भरोसा तुम्हें तुम्हारे शक पर,
तो हमें भी शक है तुम्हारे भरोसे पर।
*
दिल टूटे तो निगाहों में शक छा जाता है,
अब तो हर इंसान बेवफा नजर आता है।
-
याद ऐसा करो कि कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना कि शक न हो,
और इंतजार इतना करो कि कोई वक्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो कि कभी नफ़रत न हो।
^
कभी ये शक का चश्मा हटा कर देखो,
कभी तो अपना बनाकर देखो,
मिलेंगे तुम्हारे हर प्रश्न के उत्तर,
बस थोड़ा नजर से नजर मिलाकर देखो।
-
शक से भी खत्म हो जाते है अक्सर रिश्तें,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता।
*
शक से भी खत्म हो जाते है अक्सर रिश्तें,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता।
-
प्यार ज्यादा हो तो शक अपने आप होने लगता है,
महबूब शक करें तो कभी इसे प्यार की तौहीन मत समझना।
^
अक्सर दिमाग कहता है कि शक कर,
चुपके से दिल कहता है कि भरोसा रख।
-
तुम देर से आये तो हमें चिंता हुई,
और हम देर से आये तो तुम्हें शक,
किस को दिखाए इस दिल के जख्म को,
कितना दिया था, हमने तुम्हें हक।
=> 09 - प्यार और शक
तेरे शक का कोई इलाज नहीं,
इसलिए आज भी तेरा कोई खास नहीं।
-
आधे दुःख गलत लोगो से उम्मीद रखने से होते हैं,
और बाकी आधे सच्चे लोगो पर शक करने से होते है।
*
बस इसी बात ने उन्हे शक मे डाल दिया,
उफ्फ इतना प्यार, कोई मतलब तो होगा।
-
सौ बार सोच लिया उसने,
मुझ पर हक़ रखने से पहले,
एक बार भी ना सोचा उसने,
मुझ पर शक करने से पहले।
^
शक करना भी जरूरी है, ऐतबार से पहले,
यार परखना जरूरी है, प्यार से पहले।
-
मोहब्बत करना दिल से शक को निकालकर,
रूठने मत देना उनको अपने दिल में बसाकर।
*
शक ना कर मेरी मोहब्बत पर पगली,
अगर मै सबूत देने पर आया तो तु बदनाम हो जायेगी
-
किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है,
किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ।
^
तुम्हारा सिर्फ हवाओं पर शक गया होगा,
चिराग खुद भी तो जल जलकर थक गया होगा।
-
भरोसा ज्यादा टूटे तो शक होने लगता है,
और जब शक हो तो रिश्ता खोने लगता है।
=> 10 - प्यार में शक क्यों करते हैं
भरोसा ज्यादा टूटे तो शक होने लगता है,
और जब शक हो तो रिश्ता खोने लगता है।
-
किस गम में हो, किस गम ने मारा है,
सब पर करते हो शक, किसको कहोगे हमारा है।
*
प्यार ऐसा हो जहाँ शक की गुंजाइश हो,
महबूब का दिल भरने तक आजमाइश हो।
-
रिश्तों का कत्ल इक छोटी सी शक कर गई,
हमारी मोहब्बत अब खामोशी में बदल गई।
^
शक नही तेरे लिए बस प्यार भरा है,
तुझे खो न दूँ बस इसलिए ये दिल डरा है।
-
शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा,
पर ये पता नही था वो मासूम इंसान होगा।
*
इक उम्र वो थी कि जादू पर भी यकीन था,
इक उम्र ये है कि हकीकत पर भी शक है।
-
हर आदमी अब शक के घेरे में है,
इंसानियत का वजूद अब अँधेरे में है।
^
धड़कनें अहसास कराती हैं जनाब कि जिन्दा हैं हम,
वरना शक़ होता है कभी-कभी अपने वजूद पर।
-
शक ना कर मेरी मुहब्बत पर पगली,
अगर मै सबूत देने पर आया तो तु बदनाम हो जायेगी।
Recommended Posts :
Thanks For Read शक शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Shak Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment