शॉर्ट शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST Short Shayari in Hindi

Short Shayari in Hindi - Read Best Short Shayari For Love, Short Shayari For Life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन Attitude, हिंदी शायरी दो लाइन Sad, हिंदी शायरी दो लाइन Love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 Line Shayari in Hindi And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


=> 01 - टॉप Short Shayari in Hindi With Images


ज़रूरी तो नहीं कि शायरी सिर्फ़ आशिक़ ही करें,

ज़िंदगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दे जाती है।


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


कोई कहता है मूरत में, कोई कहता है आसमान में रहता है,

और मुझ जाहिल को लगता था, खुदा हर इंसान में रहता है।


*


हवा चुरा ले गई मेरी शायरी की किताब,

देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज।


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


हवा चुरा ले गई मेरी शायरी की किताब,

देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज।



समझ रहे हैं मगर बोलने का यारा नही

जो हम से मिल के बिछड़ जाए वो हमारा नही


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम जमाने से जिक्र मत करना,

मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी मेरी फिक्र मत करना।


*


कौन है जिसमे कमी नहीं होती,

आसमान के पास भी तो जमीं नही होती..


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


क्या फ़र्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं,

जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए हम वैसे हैं।



क्या फ़र्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं,

जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए हम वैसे हैं।


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..!

दिल ले गए हो तुम बस जान रह गई..!


=> 02 - Short Shayari For Love


कैसे करूं मैं साबित तुम याद बहुत आते हो,

एहसास तुम समझते नही और अदाएं हमें आती नहीं।


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


जब हम नज़र ना आएं तो मत घबराना तुम,

कुछ दिन आसूं बहाकर किसी और के हो जाना तुम।


*


मेरा सबसे प्यारा एहसास हो तुम,

दूर हो लेकिन मेरे दिल के पास हो तुम।


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


तेरी एक झलक के लिए तरस जाता हूं,

खुश किस्मत हैं वो लोग जो तुझे रोज देखते हैं!



तू खास है मेरे लिए, आम नही

गहराई बहुत है रिश्ते में, बस कोई नाम नहीं।


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


किसी एक की चाहत बनो हर किसी की तमन्ना नही,

जो मजा उस एक के इश्क में है वो नशा किसी और में नही..


*


न रूठने का डर न मनाने की कोशिश

दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायतें कैसी।


short shayari in hindi, short shayari for love, short shayari for life, जिंदगी शायरी दो लाइन, बेहतरीन लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन love, दो पंक्तियों की शायरी, 1 line shayari in hindi


औरों का बताया हुआ रस्ता नही चुनते

जो इश्क़ चुना करते हैं, दुनिया नही चुनते।



औरों का बताया हुआ रस्ता नही चुनते

जो इश्क़ चुना करते हैं, दुनिया नही चुनते।


-


हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफ़िर हो,

जरा ठहर जाओ बस फिर चले जाना।


=> 03 - Short Shayari For Life


हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफ़िर हो,

जरा ठहर जाओ बस फिर चले जाना।


-


गमों की मुझ पर कुछ ऐसी नजर हो गई,

जब भी हम हंसे ये आँखें नम हो गई !!


*


कैसा अज़ीब रिवाज़ दुनिया का हो चला

खुश दिखना खुश होने से ज़रूरी हो गया।


-


कैसा अज़ीब रिवाज़ दुनिया का हो चला

खुश दिखना खुश होने से ज़रूरी हो गया।



वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे

वो एक बात हमें बोलनी नही आई।


-


तितली से दोस्ती न गुलाबों का शौक है

मेरी तरह उसे भी किताबों का शौक है।


*


मै लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूं

बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूं।


-


हर कदम साथ चलने वाले हम कहीं खो गए

इतने करीब थे हम और अब अजनबी हो गए



ज़िंदगी रोज़ कोई ताज़ा सफ़र मांगती है

और थकान शाम को अपना घर मांगती है।


-


कुछ शिकायतें बनी रहें तो बेहतर हैं

चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नही होते।


=> 04 - जिंदगी शायरी दो लाइन


ज़िंदगी थोड़ी बेहतर होती अगर तुम ज़िंदगी से जाते ही नहीं,

थोड़ी ज़्यादा बेहतर होती अगर तुम ज़िंदगी में आते ही नहीं।

-


शाम तक सुबह की नज़रों से उतर जाते हैं,

इतने समझौतों पर जीते हैं कि मर जाते हैं..


*


तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक्त गुजारा,

कभी जिंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा।।


-


गहराई जख्म की किसी को दिखाता नही हूं,

माफ़ तो कर देता हूं मगर मैं भुलाता नही हूं..



गहराई जख्म की किसी को दिखाता नही हूं,

माफ़ तो कर देता हूं मगर मैं भुलाता नही हूं..


-


काट कर गैरों की टांगे, खुद लगा लेते हैं लोग,

इस शहर में इस तरह भी कद बढ़ा लेते हैं लोग…


*


वो भी जिंदा हुआ, मै भी जिंदा हूं,

कत्ल सिर्फ़ इश्क़ का हुआ है..!!


-


ऐसी गज़ब की ख़ामोशी देखी नही कहीं

दोनो यहीं पर हैं, मगर कोन गया पता नही।



मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नजर आएंगी

तुम्हे देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं।


-


बात रोने की लगे और हंसा जाता है

यूं भी हालात से समझौता किया जाता है।


=> 05 - बेहतरीन लाइन


उन्हें कल हैरानी हुई हमे इस हाल में देख कर,

के भला टूट कर भी कोई इतना मुस्कुराता है क्या।


-


उन्हें कल हैरानी हुई हमे इस हाल में देख कर,

के भला टूट कर भी कोई इतना मुस्कुराता है क्या।


*


यूं तो हर शाम उम्मीदों में गुजर जाती है,

आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया।।


-


कभी लौट आएं तो पूछना नही देखना उन्हे गौर से

जिन्हें रास्ते में ख़बर हुई कि ये रास्ता कोई और है।



जिंदगी संवारने को तो सारी जिंदगी पड़ी है,

अभी बस वो लम्हा संभाल लो.. जहां जिंदगी खड़ी है।


-


क्या ही फर्क पड़ा है किसी को तुम्हारे नाराज़ होने से,

वक्त के साथ बदल जाओ, इतना बर्बाद होने से।


*


जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया

जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया।


-


जो गैर थे वो इसी बात पर हमारे हुए

कि हम से दोस्त बहुत से बे-खबर हमारे हुए।



न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,

जितना दिल साफ रखा उतना गुनहगार हो गए।


-


हद से बढ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,

हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं..


=> 06 - हिंदी शायरी दो लाइन Attitude


दरख़्त ऐ नीम हूं मेरे नाम से घबराहट तो होगी,

छांव ठंडी ही दूंगा बेशक पत्तों में कड़वाहट तो होगी.


-


जिंदगी होगी तो कल फिर फिकर होगी तेरी,

अगर इसी रात हम चल बसे तो ख्याल रखना अपना..!


*


तेरी याद आती है तो दिन में कई बार रो लेते हैं हम,

तेरी तस्वीर को देख कर हर बार तुझे खो लेते हैं हम।


-


बेर-सबब बात बढ़ाने की जरूरत क्या है

हम खफा कब थे मनाने की जरूरत क्या है।


^


माना की मरने वालों को भुला देते हैं सभी..!

मुझे जिंदा भूलकर तुमने तो कहावत ही बदल दी.!!


-


कुछ इस तरह से हमारी बातें कम हो गई

कैसे हो से शुरू और ठीक हूं पर खत्म हो गई।


*


बिछड़ कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था

ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था।।


-


तेरी बातें ही सुनाने आए

दोस्त भी दिल ही दुखाने आए।


^


इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूं मैं,

गम रहे दम रहे फरियाद रहे या तेरी याद।


-


मानता ही नहीं ये दिल तुम्हे भूलने को

मै हाथ जोड़ता हूं तो पांव पकड़ लेता है।।


=> 07 - हिंदी शायरी दो लाइन Sad


खाली पन्नो की तरह दिन पलटते जा रहे हैं,

खबर नही की ये “आ रहे हैं” या “जा रहे हैं”..!


-


सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हैं हम,

पर मां जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना है।


*


सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हैं हम,

पर मां जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना है।


-


तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में

हम ऐसे में तिरी यादों की चादर तान लेते हैं


^


आंख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा

वक्त का क्या है गुज़ारता है गुज़र जायेगा..


-


किस्मत के तराज़ू में तौलो तो फ़कीर हैं हम,

दर्द ए दिल में हम से नवाब नही कोई


*


शिकायतें बहुत हैं तुमसे पर अब वो बात नही,

मिलना चाहता हूं तुमसे पर अब वो जज़्बात नही।।


-


इस उदास चेहरे को छुपाने की कोशिश करता रहता हूं,

प्यार तुमसे अब भी है ये बताने की कोशिश करता रहता हूं..


^


जो लोग दूर जाने के बाद भी सता रहे हैं,

प्यार क्या होता है, असल में ये हमे बता रहे हैं


-


लग गया हूं ख़ुद को ख़ुद से मिलाने में,

गुम हो गया था मैं मोहब्बत के किसी फसाने में


=> 08 - हिंदी शायरी दो लाइन Love


कभी देर रात बात करते करते अचानक सो जाते थे

आज उन्ही बातों को याद करते रात को जागा करते हैं।


-


रंग देखने को तब मिलते हैं बड़े नसीब से,

जब गुजरना पड़ता है किसी के बेहद करीब से।।


*


कभी उसे पढ़ा तो कभी उसे याद किया

ये जिंदगी तू देख कैसे इक प्यार की खातिर खुद को बर्बाद किया..


-


खबर नही लगी ऐसा साथ छोड़ा है उसने,

बड़ी नज़ाकत के साथ ये दिल तोड़ा है उसने।


^


कल तक था जो प्यार वो आज अनजान बन गया

मोहब्बत का वो इक किस्सा, जो आज सूली चढ़ गया।।


-


दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गईं,

फिर उसने वो भी सुना जो मैने कहा ही नहीं।


*


बदले बदले से रहते हैं वो इन दिनों,

वो बात तो करते हैं पर बातें नही करते।


-


वो चंद लम्हे जो गुजरे तेरे साथ,

न जाने कितने बरस मेरे काम आयेंगे..


^


मै ना नज़र आऊं और बेचैन हो जाओ तुम

इश्क में ऐसा मुकाम चाहिए मुझे।


-


कुछ तो बात है जो मुझे खोने से डरते हो,

मेरे ना होकर भी मेरे होने के लिए मरते हो..


=> 09 - दो पंक्तियों की शायरी


हम लड़-झगड़कर एक दूसरे से, खुद से नाराज़ रहते हैं

उसको कह दिया मैसेज मत करना कभी, और हम इंतज़ार में रहते हैं।


-


तुम फरमाइश तो करो हम सुनेंगे जरूर,

भले पूरा न कर सके लेकिन कोशिश करेंगे जरूर।


*


जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो,

लगता है तुम मुझे बे-इंतिहा प्यार करने लगे हो..


-


तब से मोहब्बत हो गई है खुद से

जब से उसने कहा अच्छे लगते हो।


^


मोहब्बत सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,

हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।


-


मैंने कब कहा तुम मिल जाओ मुझे,

गैर ना हो जाना बस इतनी सी हसरत है


*


कितनी मोहब्बत है तुमसे, कोई सफाई नही देंगे,

साए की तरह रहेंगे तेरे साथ, पर दिखाई नही देंगे..!!


-


ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नही थी..

बस हाथों में तेरे नाम की लकीर नही थी।


^


के देख के मेरी हालत को जब वो मुस्कुराने लगे,

खूब रोए थे हम जब वो बिछड़ के ऐसे जाने लगे।


-


एक शख्स की खातिर हंसना छोड़ देते हैं…

इश्क़ में ठुकराए हुए.. अक्सर जीना छोड़ देते हैं..!


=> 10 - 1 Line Shayari in Hindi


ख्वाब बोए थे और अकेलापन काटा है,

इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।


-


बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,

फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं!!


*


तड़प कर गुज़र जाती है हर रात आखिर

कोई याद ना करे तो क्या सुबह नही होती


-


खामोशियां भी देखी हैं हमने और गहरी उदासियां भी

इन शामों के मुकद्दर में आजकल तन्हाईयां बहुत हैं।।


^


जहर दिल में है जुबां गुड की डली है यारों

ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है यारों


-


अब नही होती किसी से भी परेशानी मुझे

कितनी मुश्किल से हुई हासिल ये आसानी मुझे।।


*


मै तो आबाद ही होता हूं उजड़ने के लिए,

देखें इस बार कौन मिले बिछड़ने के लिए,,


-


मै तो आबाद ही होता हूं उजड़ने के लिए,

देखें इस बार कौन मिले बिछड़ने के लिए,,


^


मुस्कुराहट की बनावट में छुपाए हमने गम,

दिखावट की हंसी से दुनिया के सामने खड़े हैं हम


-


चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है

हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है।।


Recommended Posts :

Thanks For Read शॉर्ट शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST Short Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.

No comments:

Post a Comment