सिंगल लाइफ शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Single Life Shayari in Hindi
Single Life Shayari in Hindi - Read Best Single Life Attitude Quotes in Hindi, Attitude सिंगल शायरी, सिंगल बॉय शायरी, सिंगल लाइफ स्टेटस, सिंगल लाइफ स्टेटस इन हिंदी, सिंगल शायरी English, सिंगल शायरी मराठी, Single Life is Best Life Status, Single Life Shayari Attitude And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Single Life Shayari in Hindi With Images
कोई तो है जो हमको Dua मे माँग रहा होगा
वरना ऐसे-ही थोडी हम single है !!
इश्क प्यार मोहब्बत के मामले में
हम अभी कच्चे हैं
दुनिया चाहे जो भी कहे
पर हम single ही अच्छे हैं।
*
कोई तो इंतज़ार कर रही होगी
वरना हम युही Single ना होते ||
इश्क़ किया था हक़ से किया था
सिंगल भी रहेंगे तो हक़ से रहेंगे।
राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में !!
बस Single ही सच बोलते है
Relationship तो झूठ से चलते है !!
*
मैं सिंगल क्यूट सा लड़का हूं
बुरी नजर मत लगा
वरना इस काले मुंह को मार-मार
कर लाल कर दूंगा
सिंगल है खुश है।
बाप के पैसो से लड़की घुमाने से अच्छा है
हम Single ही रहे ||
तमाम उलझनों के साथ तो रहते है हम
फ़िर भी लोग कहते है अकेले रहते है हम।
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से
डरते है !!
=> 02 - Single Life Attitude Quotes in Hindi
हाँ मैं Single हूँ और मुझे दूसरो का
Break-up कराने में मज़ा आता हैं !!
सुन छोरी मैं Single था Single रहूँगा
समझी पहली फुरसत में निकल !!
*
Timepass हमको भाता नहीं
प्यार करना आता नहीं
इसी-लिए सिंगल रहता हूँ ||
Single हूँ पर Alone नहीं
Cuteहूँ पर Mute नहीं।
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!
बहुत नाकाम इन्सान हूं मैं
पहले तुझको पाने में नाकाम रहा फिर
भुलाने में !!
*
मैं अपने ही ख़्याल में
जाने कैसे फंसा
तेरे नैनों के जाल में।
एक तरफ़ा प्यार की ताकत ही
कुछ और होती है
पहले बेवफूफ बनो फिर ऐसे
Single Whatsapp स्टेटस डालो ||
सिंगल रहना एक कला है
और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं।
-
मैँ आज भी Single हू शायद नसीब ही ख़राब है
मेरा नहीं लड़को का आज तक कोई
Impress ही नहीं कर पाया !!
=> 03 - Attitude सिंगल शायरी
Single हूँ मतलब ये नहीं की
मेरा दिल नहीं है ||
-
जरूरी चीज है क्या माशूका
जो सबके पास रहें
गर्व से बोलिए साहब हम
सिंगल ही अच्छे !!
*
अपनी औकात में रहना सीख बेटा
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है
वो श्मशान में भटकते है !!
-
याद वो नही जो अकेले में आये
याद तो वो है जो महफिल में आये
और अकेला कर जाए !!
तेरी औकात के थम्मोमीटर में वो डिग्री नहीं
जो हमारे तेवर का पैमाना नाप सके
सिंगल लाइफ बेस्ट लाइफ !!
-
सिंगल रहना
ये गाली नहीं पहचान है मेरी ||
*
वादों के बहुत पक्के हैं हम
इसलिए आज भी सिंगल
ही अच्छे हैं हम।
-
मेरी बराबरी ना कर दोस्त
मेरे status का इन्तजार तो तेरी
वाली भी करती है !!
Single लोगो के पास कुछ हो या ना हो
लेकिन सुकून भरी नीद जरुर होती है !!
-
जिसे पूरी सिद्दत से चाहा वो नहीं मिली
शायद इसलिए आज भी मै Single हू !!
=> 04 - सिंगल बॉय शायरी
Single लोगों का भी अलग
Attitude होता है
माँ-बाप के अलावा किसी के
बाप की नहीं सुनते !!
-
कुछ तो बात होगी मेरी वाली में
तभी तो मैं उसके लिए
आज भी Single हूँ ||
*
इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं
इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं !!
-
ना gaad ना bullet ना ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी yaar !!
मै Single इसलिए हू
क्योकि मुझे तारीफ से ज्यादा
गालिया आती है !!
-
खुश रहना है तो सिंगल रहो
खुशियां झक मार के आएगी !!
*
वो बोली तुम Single क्यों हो
मै बोला संस्कार ||
-
सीधी सादी ज़िन्दगी सीधे सादे हम
फिर भी कोई मानता ही नहीं की
सिंगल है हम।
हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे !!
-
पता नहीं मेरी वाली
किसके साथ Time pass कर रही होगी
और यहाँ मैं Single मर रहा हू !!
=> 05 - सिंगल लाइफ स्टेटस
आज कल के रिश्ते कहा इतने सच्चे
इसीलिए हम सिंगल ही अच्छे है।
सिंगल है खुश है !!
-
हाँ में Single हूँ
क्योकि अपने माँ बाप से
झूठ बोलना नहीं आता ||
*
जिसे चाहा वो नहीं मिली
शायद इसलिए आज भी Single हूँ।
-
मेरी कोई
लव स्टोरी नही
बस मुझे शायरी
लिखने का शौक है..!
नजरों की अदालत में
फैसला कुछ यूं हुआ
दिल मेरा आज से
उनकी कैद में हुआ..!
-
जिंदगी के हर मोड़ पर
हम मौत को गले लगा बैठे
इश्क करने चले थे
इस खता की सजा भी पा बैठे..!
*
अपने जुल्म और सितम
का हिसाब क्या देंगे
जो खुद बेवफा हो
वो उसका जवाब क्या देंगे..!
-
इस फरेब भरी दुनिया में
सच्चा प्यार कही गुम नाम है
ये इश्क की गलियां
खुद में ही बदनाम है..!
जिसे पूरी सिद्दत से चाहा वो नहीं मिली,
शायद इसलिए आज भी मै सिंगल हू.
-
इश्क,प्यार,मोहब्बत के मामले में
हम अभी कच्चे हैं दुनिया चाहे जो
भी कहे पर हम सिंगल ही अच्छे हैं।
=> 06 - सिंगल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
हमारा ऐटिटूड सिंगल होने की
निशानी है तुझ को मुझ से कोई
परेशानी है, पहली फुरसत में निकल.
-
हम सिंगल ही काफी हैं कम से कम
किसी के लिए कुछ साबित तो नहीं
करना पड़ता।
*
हमे रब ने सब कुछ दिया है
सिंगल Life भी उनकी ही कृपा है.
-
किसी गलत व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप
में रहने से बेहतर है सिंगल रहना।
^
सिंगल होने का दुख नहीं है
गम इस बात का है कि साला
कोई यकीन नहीं करता हैं.
-
सिंगल रहने का मतलब है, खुद की
आज़ादी का हर रोज़ जश्न मनाना।
*
में अपने मर्जी से सिंगल हू यारों,
वरना आज भी हमे चाहने वालों
की लाइन है।
-
मुझे सिंगल लोग पसंद है क्योंकि
मैंने देखा है शादीशुदा लोगों की
जिंदगी झंड है
^
हाँ, में सिंगल हूँ, क्योकि अपने
माँ-बाप से झूठ बोलना नहीं आता.
-
तो क्या हुआ सिंगल हूं सिंगल रहने में
कोई बुराई नहीं मैंने इसलिए शादी नहीं
की क्योंकि मेरे दिल में तेरे सिवा कोई
आई नहीं.
=> 07 - सिंगल शायरी English
सिंगल लोगों का भी अलग ऐटिटूड
होता है माँ-बाप के अलावा किसी
के बाप की नहीं सुनते.
-
हम सिंगल है, दोस्तों,
Crush हमारे दिल में नहीं,
Block List पर रहती है.
*
प्यार करो तो सच्चा,
वरना सिंगल ही अच्छा.
-
एक आशिक़ ने मुझसे कहा सब्र का
फल मीठा होता है मैंने भी कह डाला
सिंगल रहो हर पल मीठा होता है
सिंगल हैं खुश हैं.
^
इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,
इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।
-
हर सिंगल इंसान
अपनी तन्हाई से लड़ता हैं.
*
मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं मैं
गहरा समंदर हूँ खुला आसमान नहीं.
-
धोखेबाजी से बचने के लिए सिंगल ही
रहे क्युकी ये लड़कियाँ प्यार कम धोखा
ज्यादा देती हैं.
^
कुछ तो बात होगी मेरी वाली में तभी
तो मैं उसके लिए आज भी सिंगल हूं.
-
आप सबको बता दे मैं सिंगल नहीं हूँ
मेरे पास मोबाइल है चार्जर है और हम
तीनों बहुत खुश है.
=> 08 - सिंगल शायरी मराठी
सिंगल होना किसी करेले से कम
नहीं, कड़वा लगता है लेकिन वही
सेहत के लिए अच्छा होता है।
-
अकेले तो हम पहले भी थे
न जाने क्यों अकेले हो गए है
तेरे जाने के बाद.
*
इतना खुश रहो कि,दुनिया परेशान हो
जाये कि इसे किस बात की खुशी है।
-
मैं सिंगल क्यूट सा लड़का हूं
बुरी नजर मत लगा वरना इस
काले मुंह को मार-मार कर
लाल कर दूंगा.
^
फूलो का तारो का सबका कहना है,
शादी तक हमको सिंगल रहना है।
-
बाप के पैसो से लड़की घुमाने
से अच्छा है हम सिंगल ही रहे.
*
प्यार तो सब करते है, पर
इज़्ज़त सिंगल को ही मिलती है.
-
सिंगल कोई नहीं होता बस
लोग चुपके से प्यार करते है।
^
सीधी सादी ज़िन्दगी सीधे सादे हम
फिर भी कोई मानता ही नहीं की
सिंगल है हम।
-
सिंगल रहना एक कला है,
और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं।
=> 09 - Single Life is Best Life Status
तुझे हर पल की खबर देकर प्यार
साबित करने से अच्छा है, मै सिंगल
ही ठीक हूँ.
-
कुछ तो बात होगी मेरी वाली में
तभी तो मैं उसके लिए आज भी
Single हूँ.
*
कोई प्यार नहीं, कोई दर्द नहीं,
कोई फायदा नहीं, कोई नुक्सान
नहीं, सिंगल रहो, खुश रहो.
-
एक बात पूछनी थी तुमसे सच में सिंगल
हो या, मेरे लिए नाटक कर रही हो.
^
सिंगल रहना भी बड़ा मुश्किल है,
जिसे देखो उसी से प्यार हो जाता है.
-
जिसे चाहा वो नहीं मिली शायद
इसलिए आज भी Single हूँ।
*
सिंगल रहने का ये मतलब नहीं के
आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है,
बल्कि ये खुद एक ऑप्शन है।
-
मुझे सिंगल रहना ही पसंद है मैं आपको
तब चुनूंगा जब आप इस आज़ादी से भी
ज्यादा अच्छे लगोगे।
^
अब नींद से कहो हम से सुलह
कर ले,वो दौर चला गया जिसके
लिए हम जागा करते थे.
-
वो छोड़ दिया किस लिए मुझे पता नही
शुक्रिया है इसको मुझे भुलाने की
क्यू की मजा ही अलग है single रहने की
=> 10 - Single Life Shayari Attitude
उनको पाना चाहा तो नही पाया
भुलाना चाहा तो भुला नही पाया
अब तो उनको प्यार करके भी single रहे गेया
-
उनके बारे मै बैठ कर सोचता हुं
उनके लिए कुछ लिखता हूं
उनको इंतजार कर करके single रहे गया हूं
*
प्रेमिका से बिछड़ के बहत हालका लग रहा है
क्यू की अब हम single हो गए है
-
ना कोई परसानी है , ना कोई गम है
हमेशा दोस्तो के साथ ही हम खुस रेहेते है
क्यू की हम single life को जीते है
^
अच्छा नही लगता हमको single कहने
और क्या करे भाई
कोई तो आए हमारे जीवन साथी बनने
-
दिल से तुमको निकाल दिया में
अब कोई बुराई नही single रहने मै
अब नही पड़ना उस गलतियों मै
बहत खुस है हम single life मै
*
अकेले करके फिर क्यू आए
अब तुमको हम कैसे अपनाए
अब तो single रहने की आदत लग गई है
-
ना कोई प्रेमिका है ,
ना दिल में किसके लिए जगा है
हम तो दिन भर आवारागर्दी करते है
क्यू की हमको कोई भी पसंद नही है
हमारे लिए single life ही अच्छे है
^
नही सोचा था इस तरह छोड़ जाओगे
पास आने से पहले ही हमको भूल जाओगे
इतने करीब हो कर भी single बना दोगे
-
तरस जाते है देख कर और किसी के प्यार को
कभी हम जिंदगी मै लाएंगे हमारे संगिनी को
बोरिंग हो गए हम जी के single life को
Recommended Posts :
Thanks For Read सिंगल लाइफ शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Single Life Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment