स्ट्रगल शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Struggle Shayari in Hindi
Struggle Shayari in Hindi - Read Best Struggle Shayari in Hindi 2 Line, जिंदगी की कठिनाइयों पर शायरी, जीत के लिए संघर्ष जरूरी है Status, संघर्ष शायरी 2 लाइन, इतिहास रचने पर शायरी, कठिनाइयों पर शायरी, जुनून भरी शायरी, महिला संघर्ष शायरी, हौसला पर शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Struggle Shayari in Hindi With Images
जो भी बुरा होना था हो गया,अब
जो भविष्य में होगा वह बेशक
बेहतरीन ही होगा.
इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता की कितनी मुसीबतें
आपको पीछे की तरफ खींच रही है आप को
सिर्फ आगे की तरफ बढ़ना है।
*
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप
खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं
जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।
अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं
करोगे तो कोई और क्यों और करेगा।
कोई भी आपके जीवन को तब तक नहीं बदल
सकता जब तक आप खुद इसे बदलने का
फैसला नहीं करते.-सोनू शर्मा.
पैसा कमाना और उसे संभालना
दोनों ही अलग अलग बातें है.
*
जिओ इतना की ज़िन्दगी काम पद जाये
ऊधो इतना की आसमान काम पद जाये
हंसो इतना की रोना मुश्किल हो जाये
आगे बड़ों इतना की सीमाएं खत्म हो जाएँ।
जो व्यक्ति मन के साथ जीता है वो
साधक नहीं होता है, जो आदमी संकल्प
के साथ जीता है वो साधक होता है.
अगर आप जीवन में सफल नहीं हो सके तो
दोष किसी और का नहीं है, आप का ही है.
-सोनू शर्मा.
आप जहाँ पहुँचना चाहते हो, वहां
पहुंचने से पहले आप को रूकना
बिल्कुल नहीं है।
=> 02 - Struggle Shayari in Hindi 2 Line
दुनिया में सबसे बड़ा गरीब वो है जिसमें मंजिल
तक पहुँचने के लिए कोई उत्साह ही नहीं है.
जिन लोगों के पास goals नहीं होता ना
उनकी जिंदगी भी गोल होती है। – सोनू शर्मा.
*
कभी-कभी छोटा आदमी भी बड़े काम
कर जाता है, इसलिए कभी किसी को
कम मत समझो।
किसी भी चीज को पाने के लिए सबसे पहले
उसे पाने का कारण जरूरी होना चाहिए।
जिस दिन आपकी हंसी के मालिक आप
खुद बन जाओगे उस दिन के बाद आपको
कोई भी रुला नहीं सकता।
किस्मत कितनी ही रोशन हो मेहनत
की आग में जलना ज़रूरी है मंज़िल
कितनी ही पास हो कुछ कदम चलना
ज़रूरी है।
*
जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगने
लगता है जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त
कर लेते हैं।
सिक्का दोनों का होता है, Heads का
भी और Tale का भी, पर वक्त सिर्फ उसका
होता है, जो पलट कर उपर आता है।
औकात की बात मत कर तेरी बन्दुक
से ज्यादा हमारी आँखों का खौफ हैं,
लोगो के दिलो में।
-
याद रखना जिस भी लक्ष्य को अपना
लगातार अपने दिमाग में रखते है
उसे आप ज़रूर पा लेते हैं।
=> 03 - जिंदगी की कठिनाइयों पर शायरी
ख़राब हालातों में मेरी हिम्मत मत
नापना क्योकि उस वक़्त में और
ज्यादा मज़बूत होता हूँ।
-
अगर कुछ चाहिए, तो मत कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर.
*
कोई भी Dream बिना योजना,
मेहनत, सबर और भरोसे के
बिना सपना ही रह जाता है।
-
या बहाने बना लो या काम कर लो खुद
को और परिवार वालों को गुमराह
करने का कोई फायदा नहीं है।
मैं कड़ी मेहनत और लम्बे समय तक
काम करने में यकीन करता हूँ, इंसान
अधिक काम करने से नहीं टूटता,बल्कि
चिंता और असंयम से टूटता है.
-
क्या सफलता पाएगा वो जो
रहता निर्भर गैरों पर
मंजिल तो उसके कदमों में हैं
जो चलता अपने पैरों पर.
*
एक दिन अपना भी Dream सच होगा
एक हाथ में माइक एक हाथ में ग्रेमी अवॉर्ड
और पूरा स्टेज अपना होगा।
-
एक दिन अपना भी Dream सच होगा
एक हाथ में माइक एक हाथ में ग्रेमी अवॉर्ड
और पूरा स्टेज अपना होगा।
सपने आराम से सोकर देखे जाते है
पर इन्हे पूरा करने के लिए कई रातें
बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है।
-
सपने देखने वालो के लिए रात छोटी
पद जाती है लेकिन सपने पुरे करने
वालों के लिए दिन और रत दोनों छोटे
पड़ जाते हैं।
=> 04 - जीत के लिए संघर्ष जरूरी है Status
जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का
ज़िक्र नहीं करते उनका ज़िक्र एक
दिन सबकी जुबां पर होता है।
-
आलस से बिछी सारी सड़कें टूट जाती है
पर मेहनत से बना पुल आसानी से नहीं ढहता।
*
Hard Work टैलेंट को हरा देती है,
जब टैलेंट Hard Work नहीं करता है.
-
सपने देखना कभी न छोड़े जिस
दिन आप सपने देखना छोड़ देंगे
उस दिन समझ ले की आप हर गए।
मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिलती है,
उसके लिए परिश्रम करना पड़ता है.
-
सफलता पाने के लिए संघर्ष करना
कठिन है लेकिन जीने के लिए संघर्ष
करना और भी मुश्किल है.
*
असफल होना ज़िन्दगी का एक हिस्सा है
अगर तुम असफल होते हो तभी सीखते हो।
-
सफलता कभी भी शॉर्टकट से नहीं मिलती,
इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.
तख्तों ताज का राज सिर्फ इतना सा है जिसकी
मेहनत जितनी बड़ी उसका नाम उतना बड़ा।
-
मेहनत से अपनी ऐसा नाम कर लो
की तुम्हारे नाम से कोई मेहनत करने
को बेताब हो जाए।
=> 05 - संघर्ष शायरी 2 लाइन
केवल सपने देखने से कुछ नहीं होगा उन्हें
हकीकत बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी है।
-
बड़ी बातें तो सब करते है लेकिन,
लेकिन बड़ी बातो को पूरा करने का
दम सिर्फ कुछ लोगो में होता है.
*
हर काम आसान लगने लगता है
जब जूनून सर पर सवार होता है।
-
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर
वक़्त बदलना सीखो मजबूरियों को
मत कोसो हर हाल में चलना सीखो.
अगर आप किसी चीज़ के पीछे भाग रहे हो
तो बिना उसे हासिल किये वापस मत लौटना।
-
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।
*
हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे
में जाना होता है लेकिन इससे पहले एक
दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है।
-
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
अगर ज़िंदगी में कुछ बड़ा काम करना है
तो पहले अपने विजन को बड़ा करना होगा,
तभी हम कुछ बड़ा कर पाएंगे
-
जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे,
वही मौका होता है करतब दिखने का.
=> 06 - इतिहास रचने पर शायरी
पैसा कमाना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि
पैसा कमाने के लिए कैसा इंसान होना
चाहिए वो महत्वपूरण है.
-
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
*
इंसान को खुद की औकात और अतीत
नहीं भूलना चाहिए,ऐसा इंसान जिंदगी में
हमेशा कामयाब रहता है।
-
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.
^
सफलता उन्ही कामों को करने से मिलती
है जिन्हें करने का मन नहीं करता है.
-
दूसरों के बताये रास्ते पर चलकर आप
कभी भी खुद को सफल नहीं बना पाएंगे।
*
अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं
तो कभी भी किसी सफल इंसान की निंदा
ना करें.
-
अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं
तो कभी भी किसी सफल इंसान की निंदा
ना करें.
^
सफलता एक दिन में नही मिलती है पर
निरंतर काम करने से एक दिन ज़रूर मिलती है।
-
बड़े सपने पुरे करने के लिए बड़ी
मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है।
=> 07 - कठिनाइयों पर शायरी
राह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है
-
ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जितने
का बस एक तरीका है मेहनत।
*
हमारी हैसियत का परिचय हम तब देंगे
जब बात हमारे आत्मसम्मान की होगी.
-
सिर्फ मिन्नतें करने वाले अगर मेहनत भी
कर ले तो अंजाम शायद कुछ और होता।
^
जिंदगी हो या जंगल जीत हमेशा उसी
की होती है जो हमेशा जी जान से लड़ता है.
-
अगर जीतने का जुनून दिखाओगे तो
यकीन मनो तुम ज़रूर जीत जाओगे।
*
जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल
रहता है जो सोचता तो बहुत कुछ है
पर करता कुछ नहीं.
-
जब तक काम करो जब तक की तुम्हारी बैंक
बैलेंस तुम्हारे मोबाइल नंबर जैसा दिखने लगे।
^
जब तक काम करो जब तक की तुम्हारी बैंक
बैलेंस तुम्हारे मोबाइल नंबर जैसा दिखने लगे।
-
दुनिया में केबल एक ही इंसान है जो आपकी
तक़दीर बदल सकता है और वो है आप।
=> 08 - जुनून भरी शायरी
समय पर उस हर काम को पूरा करो
जो जरूरी है क्योंकि समय से ज्यादा
कीमती और कुछ भी नहीं.
-
विश्वास करना अपने ऊपर जब दुनिया
आप पर विश्वास ना करे.-सोनू शर्मा.
*
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
-
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है.
^
अगर आप आज रुक जाते हैं तो आपका
आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।
-
जिस इंसान ने शांत होकर एक जगह
बैठना सीखा हो उस इंसान के लिए
जीवन में कुछ भी हासिल करना
असंभव नहीं है.
*
कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा खुद
को शांत रखो,क्योंकि सूरज कितना भी
तेज हो समुद्र को कभी सूखा नहीं पाता.
-
आत्मज्ञान के लिए बहुत
संघर्ष करना पड़ता है.
^
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की
आप कमजोर हो, हम सभी के अन्दर
आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
-
अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते
थक गए है तो सच ये है कि आप नहीं
आपकी सोच थक चुकी है।
=> 09 - महिला संघर्ष शायरी
अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो
जब तक कि वो आपकी सफलता की
कहानी ना बन जाये।
-
आने वाले कल को बेहतर करने के
लिए आपको अपने आज से लड़ना होगा।
*
हारने से कभी मत डरना, क्योकि हार
जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है या तो
जीत मिलती है या तो सीख।
-
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही
आपकी कामयाबी की कीमत जानते है
औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं.
^
अपने Struggle को तब तक Secret
रखना चाहिए जब तक आप सफल नहीं हो जाते।
-
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर, जीत ही हासिल
जो कुछ भी हो अपने पास होगा।
*
ज़मीन हिला देते हैं आसमान झुका देते हैं
आंधी रोक देते हैं तूफ़ान मिटा देते हैं
संघर्षशील व्यक्ति जब अढ़ जाते हैं ज़िद पर
तो अंधेरी काली रातों में भी सूरज उगा देते हैं
-
कोशिश किए बिना कभी सुधार नहीं होते
संघर्ष और प्रयत्न कभी बेकार नहीं होते
कड़ी मेहनत से बदलती हैं किस्मत की रेखाएँ
रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होते
^
जो हलात बदलने की हिम्मत रखते हैं
उन्हें संघर्षशील कहते हैं
डर कर जो हार मान लेते हैं उन्हें ज़माना डरपोक कहता है
-
हारने वाले को कोई याद नहीं रखता
याद उसे किया जाता है जो हार कर भी हार
तब तक नहीं मानता जब तक वह जीत नहीं जाता
=> 10 - हौसला पर शायरी
छोटी-छोटी बुंदे मिलती है तब जाकर समुद्र बनते हैं
इसीलिए छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करते रहने से
ज़िंदगी में कुछ बड़ा किया जा सकता है
-
कछुए और खरगोश की कहानी के अनुसार
कछुए ने खरगोश को दौड़ में हरा दिया
उसी प्रकार ज़िंदगी में संघर्ष काबिलियत को हरा सकता है
इसीलिए इंसान को निरंतर संघर्षशील रहना चाहिए
*
जो पैरों के कांटे गिनने बैठ जाता है
वह संघर्ष की दौड़ पर पीछे छूट जाता है
संघर्षशील व्यक्ति के आगे हर मुसीबत का
घमंड टूट जाता है
-
ज़िंदगी में संघर्ष की दौड़ जारी है
आए चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ रास्ते में
हर कठिनाई से आगे निकलने की होड़ जारी है
^
संघर्ष करोगे तो एक दिन काबिल बनोगे
वरना जीते जी ही मुर्दों में गिने जाओगे
-
संघर्ष की कीमत संघर्षशील ही जानता है
जीत हासिल किए बिना वह हार कहां मानता है
पा लेता है हर वो मुकाम
संघर्षशील व्यक्ति जो भी मन में ठानता है
*
अगर सूरज बनकर चमकना है तो
संघर्ष की आग में कुदना ही पड़ेगा
किनारे पे बैठकर मोती नहीं मिलते
मोतियों के लिए समुद्र में डूबना ही पड़ेगा
-
संघर्ष किस्मत की रेखा बदलता है
बुरे वक्त का वक्त बदलता है
जिसके पास है हौंसला कुछ करने का
वही इतिहास वही धरती का भूगोल बदलता है
^
संघर्ष के बिना किसी का ऊंचा पद नहीं होता
संघर्षशील व्यक्ति से ऊपर किसी का कद नहीं होता
जिसके जीवन में संघर्ष की कोई हद नहीं होती
उसकी जीत का प्रयास हर बार रद्द नहीं होता
-
संघर्ष के बिना किसी का ऊंचा पद नहीं होता
संघर्षशील व्यक्ति से ऊपर किसी का कद नहीं होता
जिसके जीवन में संघर्ष की कोई हद नहीं होती
उसकी जीत का प्रयास हर बार रद्द नहीं होता
Recommended Posts :
Thanks For Read स्ट्रगल शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Struggle Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment