स्टूडेंट शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Student Shayari in Hindi

Student Shayari in Hindi - Read Best Student Shayari For Teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, Student Attitude Shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


=> 01 - टॉप Student Shayari in Hindi With Images


बोल कर नहीं कर के दिखाओ

क्योंकि लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते हैं।


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


जीतने के बाद तो पूरी दुनिया गले लगाती है

हारने के बाद जो गले लगाए

वो होते हैं “अपने “।


*


रास्ते कहा खत्म होते हैं जिंदगी के

इस सफर में मंजिल तो वहीं है

जहां ख्वाहिशें थम जाएं।


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


ठोकरें नहीं खायेंगे जनाब तो कैसे जानेंगे कि

आप पत्थर के बने हैं या शीशे के।



कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर

मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला।


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


पढाई में आलास करना अपने माता-पिता के आपके प्रति बलिदान का मज़ाक उड़ाना है ।


*


लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं

अगर यह भी हम सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे।


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


अपनी जीत को अपने सर पर चढ़ा लेना ये आपको घमंडी बना देगा और अपनी हार को दिल में मत बैठा लेना ये आपको बुझदिल बना देगा।



जीत निश्चित हो तो अर्जुन कोई भी बन सकता है

परंतु जब मृत्यु निश्चित हो

तब अभिमन्यु बनने के लिए साहस चाहिए।


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


बस इतनी कोशिशें तो कर ही लेना की आप खुद से नाराज़ न हो बल्कि खुद पर नाज़ हो ।


=> 02 - Student Shayari For Teacher


मैं यह अपने लिए कर रहा हूं ना कि किसी और के लिए !


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


अपनी मेहनत का शोर मत मचाइए क्यूंकि झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं, बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती ।


*


अगर जिंदगी में कोई मुकाम

हासिल करना है तो

देर रात तक Chatting करने के बजाय

अपने कैरियर की Setting

करने पर focus करो।


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


लहरों के विपरीत जो तैर पा रहे हो जो तुम तो समझ लेना की अभी ज़िंदा हो, क्यूंकि लहरों के साथ तो लाशें तैरा करती हैं ।



जो आपसे जलते हैं

उनसे घृणा कभी न करें क्योंकि

यही वो लोग हैं जो

यह समझते हैं कि आप उनसे बेहतर है।


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है।


*


क़िस्मत का मिला है तो छीन भी जाएगा क्यूंकि क़िस्मत बनती बिगड़ती रहती है परन्तु संघर्ष है तो Permanent Success है ।


student shayari in hindi, student shayari for teacher, स्टूडेंट शायरी फनी, टीचर स्टूडेंट शायरी, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, स्वयं के लिए शायरी, संघर्ष शायरी हिंदी, student attitude shayari, जोश पर शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी


क़िस्मत का मिला है तो छीन भी जाएगा क्यूंकि क़िस्मत बनती बिगड़ती रहती है परन्तु संघर्ष है तो Permanent Success है ।



एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।


-


केवल एक बार जीतने के लिए प्रयास और अभ्यास बार-बार लगातार करना पड़ता है ।


=> 03 - स्टूडेंट शायरी फनी


मुश्किल जरूर है मगर ठहरा नहीं हूं मैं

मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मैं।


-


“चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले।”


*


वक़्त खराब चल रहा है तो समझ लेना की आपकी घडी खराब है इसमें कोशिशों का Cell लगाइए और वक़्त सही तरह से चलने लगेगा ।


-


आपकी असली मुलाकात केवल अपने आप से है

अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं तो

यह आपकी सबसे बड़ी जीत है।



“आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं।”


-


अगर आप अभ्यास नहीं कर रहे हैं तो ध्यान रखना कोई कहीं पर लगातार अभ्यास कर रहा है और जिस दिन आपका सामना उस व्यक्ति से होगा आप पक्का हार जाएंगे ।


*


बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है।


-


इंसान घर बदलता है, रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,

फिर भी परेशान क्यों रहता है ? क्योंकि, वो खुद को नहीं बदलता।



जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।


-


अपने अतीत से सीखिए अपने वर्तमान में कार्य कीजिए और अपने भविष्य में Success प्राप्त कीजिए ।


=> 04 - टीचर स्टूडेंट शायरी


अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|


-


त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं है

क्योंकि एक सांस लेने के लिए भी

पहली सांस छोड़नी पड़ती है।


*


क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या ? तजुर्बा तो नया होगा।”


-


कभी कभी कोई कार्य कर के किसी को कभी कामियाबी नहीं मिल सकती ।



किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|


-


कांटों पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुंचते हैं

क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देती है।


*


जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर।


-


रोज़ छोटी छोटी कोशिशें इंसान को एक दिन बहुत बड़ा बना देती हैं ।



सच्चाई वह दिया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी

पर भी रख दो तो बेशक रोशनी कम करें पर

दिखाई बहुत दूर से भी देता है l


-


जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है| कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।


=> 05 - पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी


रात की पढ़ाई सबसे अच्छी पढ़ाई होती है

क्योंकि तब किताबें

हमारे लिए और हम किताबों के लिए जागते हैं।


-


लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।


*


जान लगा दो हर काम में, देखा जाएगा जो होगा अंजाम में ।


-


आपने शुरू करने की हिम्मत है तो, आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है l



दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|


-


औरों के जोर पर अगर उड़ कर दिखाओगे, अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।


*


हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है

इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो l


-


सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।



सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।


-


जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें,

अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं! बुरे लोग तजुर्बा…


=> 06 - स्वयं के लिए शायरी


इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता

जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है


-


इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता

जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है


*


समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो


-


हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|



फूंक मारकर दिये को बुझा सकते हैं, अगरबत्ती को नहीं

क्योंकि जो सुगंध फैलाता है उसे कोई, बुझा नहीं सकता।


-


पागलो के झुंड में समजदारी दिखाना भी पागलपन है !


*


काम करो ऐसे कि पहचान बन जाए

चलो ऐसे कि निशान बन जाए

अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है

अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए


-


माना आधी दौड़ निकल चुकी है अब या तो ठहर कर अफ़सोस मना लीजिए या अभी भी मौका है यह जान कर अपनी पूरी जान से दौड़ लगाकर दौड़ को जीतिए ।



ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|


-


भीड़ में सब लोग अच्छे नहीं होते

और अच्छे लोगों की भीड़ नहीं होती।


=> 07 - संघर्ष शायरी हिंदी


भीड़ में सब लोग अच्छे नहीं होते

और अच्छे लोगों की भीड़ नहीं होती।


-


डर मुझे भी लगा फासला देखकर लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी

आगे बढ़ता गया रास्ता देखकर

मेरी मंजिल खुद बी खुद नज़दीक आती गयी, मेरी हिम्मत देख कर


*


सब अपने Instagram Followers बनाना चाहतें हैं तुम अपना Empire बनाने में लग जाओ ।


-


मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी शोर मचा दे l


^


अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|


-


एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब

और एक पेन, पूरी दुनिया बदल सकते हैं।


*


एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब

और एक पेन, पूरी दुनिया बदल सकते हैं।


-


सफलता का रास्ता हमें कभी भी बना बनाया नहीं मिलता

इसे हमें खुद बनाना पड़ता है, जो जैसा रास्ता चुनता है

उसे वैसी ही मंज़िल मिलती है


^


जो बीत गया उस पर बात मत कीजिए और जो वक़्त बच गया है उसे बर्बाद मत कीजिए ।


-


अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो

सूरज की तरह जलना सीखो l


=> 08 - Student Attitude Shayari


अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|


-


अपनी तुलना दूसरों से ना करें क्योंकि

हर फल का स्वाद अलग -अलग होता है।


*


इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।


-


जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है

जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं


^


मैने सुना और मै भुल गया । मैंने देखा और मुझे याद है। जब मै करता हूं,तब मैं समझता हूं।


-


शुरुवात खराब है तो क्या हुआ ? हर कलाकार एक वक़्त पर नौसिखिया होता है ।


*


एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को

रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को

किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो

वो है सिर्फ शिक्षा


-


महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|


^


भविष्य की रक्षा करना, वर्तमान का कर्तव्य है।


-


डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर


=> 09 - जोश पर शायरी


मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है

हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है

डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में

लड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है


-


मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है

हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है

डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में

लड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है


*


आगे बढ़ने की भूख होगी तभी तो पढ़ने की भूख होगी ।


-


शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी

भी तरह की ग्रहण की गई हो


^


अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|


-


हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहो

जो तुम्हारा LEVELबढ़ाने में मदद करते हैं।


*


ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता

जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट

पत्थर भी भगवन नहीं होता


-


आज से एक साल बाद आप कामना कर सकते हैं कि काश आप आज ही शुरू हो गए होते


^


विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे

जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं l


-


सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|


=> 10 - नई सोच युवा जोश शायरी


समय के पास इतना समय नहीं कि वो

आपको दोबारा समय दे सके।


-


संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.


*


शुरुआत करने का तरीका है कि आप बात करना छोड़ दें और करना शुरू करें


-


मेहनत का रास्ता आसान नहीं है इसीलिए इस रास्ते पर भीड़ नहीं है।


^


ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा

चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का

मूलमंत्र है l


-


बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|


*


बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|


-


एक रास्ता है इससे अच्छा करने का उसे खोजो |


^


ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं, जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.


-

शुरू करने के लिए आपको महान नहीं होना चाहिए, लेकिन शुरू करके आपको महान बनना होगा।


Recommended Posts :

Thanks For Read स्टूडेंट शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Student Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.

No comments:

Post a Comment