टाइम शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Time Shayari in Hindi
Time Shayari in Hindi - Read Best समय का खेल शायरी, समय समय की बात है शायरी, मुश्किल वक्त शायरी, वक्त पर मोटिवेशनल शायरी, खराब समय पर शायरी, गुजरा हुआ वक्त शायरी, समय के बदलाव पर शायरी, वक्त वक्त की बात है आज, समय शायरी इमेज And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Time Shayari in Hindi With Images
कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने,
तजुर्बे देकर वो मुझ से मेरी नादानियां ले गया..!!
नये-नये रिश्तों में नई-नई सी महक साथ हैं,
अब कौन कितनी देर महकेगा ये वक्त की बात है..!!
*
नये-नये रिश्तों में नई-नई सी महक साथ हैं,
अब कौन कितनी देर महकेगा ये वक्त की बात है..!!
वक्त, मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है,
कब, कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते..!!
जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक इलाज बताया था,
वक्त को दवा और ख्वाहिशों का परहेज बताया था..!!
वक्त ढूँढ रहा था मुझे हाथों में खंजर लिए,
मैं छुप गई आईने में आँखों में समंदर लिए..!!
*
जैसे ही तू जुदा हुआ वक़्त का वार चल गया,
तारे कही भटक गए चाँद कही निकल गया..!!
ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जायेगा,
वक़्त के साथ जमाना भी बदल जायेगा..!!
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है..!!
एहसान तुम्हारे एकमुश्त, किश्तों में चुकाए हैं हमनें,
कुछ वक्त लगा पर अश्कों के, कुछ सूद चुकाए हैं हमनें..!!
=> 02 - समय का खेल शायरी
माँगना ही छोड़ दिया हमने वक्त किसी से,
क्या पता उनके पास इनकार करने का भी वक्त ना हो..!!
वक्त की कैद में सिमटे जिंदगी के पन्नें,
कुछ रंगहीन और कुछ रंगीन..!!
*
जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो..!!
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब वक़्त बदले और यार न बदले..!!
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिस्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में..!!
वक़्त अजीब चीज़ है वक़्त के साथ ढल गए,
तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए..!
*
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुजर जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं..!!
वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी..!!
वक्त बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं..!!
-
वक्त का खास होना जरूरी नही,
खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी हैं..!!
=> 03 - समय समय की बात है शायरी
तुझे चाहने वाले कम ना होंगे,
वक़्त के साथ शायद हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे..!!
-
तुझे चाहने वाले कम ना होंगे,
वक़्त के साथ शायद हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे..!!
*
तलाश है एक ऐसे शख्स की,
जो आँखों में उस वक़्त दर्द देख सके,
जब सब लोग मुझसे कहते हैं,
क्या बात है हमेशा हँसती रहती हो..!!
-
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता,
डरिए वक्त की मार से क्योकि,
बुरा वक्त किसी को बताकर नही आता..!!
बुरा वक्त कभी भी बताकर नही आता,
पर सिखाकर और समझाकर बहुत कुछ जाता हैं..!!
-
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं,
जैसा भी हो गुजर जाता हैं..!!
*
चलकर देखा हैं अकसर, मैंने अपनी चाल से तेज,
पर वक्त और तकदीर से आगे कभी निकल न सका..!!
-
वक्त से लड़कर अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा उसकी कबी ना सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी लकीर बदल दे..!!
वक्त का पता नही चलता अपनों के साथ,
पर अपनों का पता चलता हैं वक्त के साथ..!!
-
एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया,
गुजरा हुआ वक्त बहुत कुछ सिखा कर चला गया,
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं,
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया..!!
=> 04 - मुश्किल वक्त शायरी
वक्त की रफ़्तार रुक गयी होती,
शरम से आँखें झुक गयी होती,
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती..!!
-
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगाकभी ना सोचो,
क्या पता कल वक़्त ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे..!!
*
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं,
जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं,
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं..!!
-
उनका भरोसा मत करों,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ,
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल वैसे ही रहे,
जब आपका वक्त बदल जाए..!!
जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी,
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा,
हाँ मगर जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी..!!
-
जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते तो अपनों में छुपे गैर,
और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नही आते..!!
*
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,
जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं..!!
-
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है..!!
वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे..!!
-
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं..!!
=> 05 - वक्त पर मोटिवेशनल शायरी
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए..!!
-
अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो..!!
*
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए..!!
-
शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया,
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी..!!
वक़्त आने पर जवाब देंगे सबको,
लहज़े सबके याद हैं हमे..!!
-
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख़्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनो से दूर होना,
लेकिन वक़्त सबको मज़बूर कर देता है..!!
*
वक़्त रहता नही कहीं टिककर,
इसकी आदत भी आदमी सी है..!!
-
कुछ वक़्त ख़ामोश होकर देखा,
लोग सच में भूल जाते हैं..!!
ना करो हिमाकत किसी के वक़्त पर हसने की,
ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है..!!
-
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ..!!
=> 06 - खराब समय पर शायरी
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते ,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है..!!
-
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं,
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं..!!
*
कितना चालक है मेरा यार भी उसने तोहफे मे,
घड़ी तो दी है मगर कभी वक़्त नहीं दिया..!!
-
ऐ बुरे वक्त जरा अदब से पेश आ,
वक्त नही लगता वक्त बदलने में..!!
^
जो लोग मुझे कहते है की तू कुछ नहीं कर पायेगा, उन्हें बस में ये कहता हूँ की जब मेरा वक्त आएगा तो तुम से कोई भी कुछ बोलने के लायक नहीं बच पायेगा।
-
इस जमाने मे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वक्त के साथ तो नहीं बदलते लेकिन अपना वक्त जरूर बदल देते है।
*
बुरा वक़्त कुछ नहीं तो पर तजुर्बे बहुत सिखाकर जाता है।
-
वक़्त कहता है के फिर न आऊंगा, तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा, अगर जीना है तो इस पल को जीले, शायद मैं कल तक न रुक पाउँगा।
^
वो वक्त बहुत खास होता हैं जिसे हमने बिताया होता अपने चाहने वाले के साथ हैं।
-
अगर वक्त के साथ दोस्ती कर लोगे तो यकीन मानो जिंदगी में जरूर कामियाबी हासिल कर लोगे।
=> 07 - गुजरा हुआ वक्त शायरी
जिस शक्श के पास अपने परिवार को देने के लिए समय नहीं समझो उसके पास सब कुछ होकर भी कुछ नहीं
-
अगर तुम वक्त के अनुसार नहीं चलोगे, तो एक दिन ऐसा आएगा जब वक्त तुम्हे अपने अनुसार चलाएगा।
*
वक्त-वक्त की बात हैं, आज तुम्हारा राज़ हैं कल मेरा राज होगा।
-
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे, कल क्या होगाकभी ना सोचो, क्या पता कल वक़्त ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे।
^
तब सर में किसी का हाथ नहीं होता, जब वक्त हमारे साथ नहीं होता।
-
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं, छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं, कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना, लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं।
*
वक्त ही ऐसी चीज हैं जिसकी जितनी कीमत लगा लो पर कभी उसे फिर से हासिल ना कर सकोगे।
-
जो इंसान हर परिस्तिथि मे मुस्कुराना सिख जाता है, उसके लिए फिर बुरे से भी बुरे वक़्त का सामना करना आसान हो जाता है।
^
अगर खुद के लिए ही वक्त नहीं निकाल पाओगे तो क्या खाक खुद को बेहतर बना पाओगे।
-
बुरा वक्त आपको जिन्दगी के उन सभी सच से सामना करवाता हैं, जिनका आपको अच्छे समय में कभी भी ख्याल नहीं आता हैं।
=> 08 - समय के बदलाव पर शायरी
ना जाने इस जमाने को क्या हो गया है, हर किसी के बुरे वक़्त मे खुश होना इस जमाने के लिए आम हो गया है।
-
जो अपने वक्त मे काम ना आये भला उन्हें अपनों की गिनती में कैसे शामिल किया जाये।
*
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं, बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं, नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।
-
जो शक्श बुरे समय में साथ निभाता है, उसका चेहरा दूसरा शक्श ना चाहकर भी अपनी जिंदगी से भुला नहीं पाता है।
^
वक्त से बड़ा शिक्षक इस दुनिया में कोई नहीं, ये जिंदगी के वो एहम पाठ पढ़ाता हैं जो अब तक किसी किताब मे लिखा नहीं।
-
कुछ लोगो के पास तोहफे मे देने के लिए घड़ी तो होती है, पर अफ़सोस उनके साथ कुछ पल बिताने के लिए जरा भी समय नहीं होता है।
*
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है, जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है, और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं, वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।
-
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है, मजा तो तब है जब वक़्त बदले और यार न बदले।
^
जो इंसान समय के साथ चलना सीख जाता है, वो फिर अपनी जिंदगी में जरूर तरक्की पाता हैं।
-
वक्त कब निकल जायेगा हाथ से पता भी नहीं चलेगा, अगर आज भी मेहनत करने से कतराओगे तो एक दिन ऐसा आएगा जब वक्त तुम्हे कही का भी नहीं छोड़ेगा।
=> 09 - वक्त वक्त की बात है आज
इंसान भले ही रुक जाता हैं वक्त के लिए, पर वक्त कभी नहीं रुकता किसी भी शक्श के लिए।
-
समय से बड़ा बलवान इस संसार में कोई नहीं और जो इस समय की कद्र करता नहीं फिर समय उसे छोड़ता नहीं।
*
वक्त का पता नही चलता अपनों के साथ, पर अपनों का पता चलता हैं वक्त के साथ।
-
मेरे दोस्त अपनी दौलत पर इतना भी घमंड मत कर, वक्त अपना ऐसा पलटवार करेगा की तेरा सारा का सारा घमंड हो जायेगा चकना चूर।
^
जब वक्त बुरा आता हैं तो अक्सर लोगो का आपसे बात करने का ढंग अपने आप बदल जाता है।
-
मैं ऐसे लोगो के साथ रिश्ता रखना पसंद करता हूँ, जिनके ख्याल वक्त के साथ बदलते नहीं हैं।
*
- जब वक्त बुरा आता है तो कुछ अपने भी साथ कम और ज्ञान ज्यादा देते है।
-
समय रहते अगर कार्यो को निपटा लोगे तो आगे चलकर खुद को परेशानियों से दूर पाओगे।
^
जब वक्त आईना दिखाता हैं तो अक्सर लोग खुद से नफरत करने लग जाते है।
-
बस बुरा वक़्त आने की देर होती है, अपनों में कौन गैर बनकर छुपा हैं इसकी खबर अपने आप लग जाती है।
=> 10 - समय शायरी इमेज
आज वक्त बुरा है तो क्या हुआ अच्छा भी आएगा, जो शक्श आज तुम्हारा मजाक बना रहा हैं वह खुद एक दिन मजाक बनकर रह जायेगा।
-
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए, पर जिन्दगी दोबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए।
*
जो लोग वक्त के अनुसार चलते हैं वो अपनी जिंदगी में सफलता जरूर प्राप्त करते हैं, और जो लोग समय के अनुसार नहीं चलते है वो बस खुद को कोसते रह जाते है।
-
जब वक्त की मार पड़ती है तो अच्छों-अच्छों को अपनी नानी याद आ जाती है।
^
बहुत गुज़ारा हैं मैंने, वक़्त तुम्हारे साथ
फिर भी न जाने क्यों लगता हैं
जैसे गुज़र गया हैं वक़्त कुछ ही पलो में
-
अगर रोई हैं आखे समय के साथ
तो मौका मिलगा इसे मुस्कुराने का भी
ये वक़्त हैं बदलता हैं
पर वक़्त लेकर बदलता हैं
*
समय बहुत हैं इसकी कोई कमी नहीं
जो करना हैं बस कर लो भी
क्योकि एक बार गुजरी तो फिर कभी मिली नहीं
-
वक़्त को रोक सकता नहीं
ये तो बदलता रहेगा
पर लोग क्यों बड़ा बदल जाते हैं
जैसे गिरगिट ने रंग बदला हो
^
अभी मजबूर हु
उन्हें रुलाने दो
अपना समय भी आएगा
जब रो रो कर वो पछतायेंगे
-
बड़ी मुश्किल से मिलता हैं
हमे वक्त उनके लिए
फिर भी शिकायत हैं उन्हें
हम उन्हें वक़्त नहीं देते
Recommended Posts :
Thanks For Read टाइम शायरी हिन्दी मे | 99+ BEST Time Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment