उदास शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Udas Shayari in Hindi
Udas Shayari in Hindi - Read Best Udas Shayari 2 Lines, उदास चेहरा शायरी, गंभीर शायरी Quotes in Hindi, मन उदास है Status in Hindi, उदास शाम शायरी, उदास शायरी २ लाइन्स, उदास मन कविता, उदास शायरी फोटो, उदास शायरी रेख़्ता And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Udas Shayari in Hindi With Images
उदास रात है बीरान दिल की धड़कन है, बदनसीबी मुझे लेकर कहां चली आयी
हर रोज़ हम उदास होते हैं और शाम गुज़र जाती है, किसी रोज़ शाम उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।
*
उदास तो बहुत रहे, मगर कभी जा़हिर ना किया, सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया।
ग़ज़ब का प्यार था उसकी उदास आँखों में साहेब, महसूस तक ना होने दिया वो मुझे छोड़ने वाला है।
इतनी हिम्मत तो नहीं किसी को हाल–ये–दिल सुना सके, बस जिसके लिये उदास है वो महसूस करे तो काफी है।
इतनी हिम्मत तो नहीं किसी को हाल–ये–दिल सुना सके, बस जिसके लिये उदास है वो महसूस करे तो काफी है।
*
ये समंदर उदास है शायद, ज़ख्म लहरो के पास है शायद, एक लड़की की दास्तां सुन कर, सारा मंज़र उदास है शायद।
कहने को तो बहुत अपने होते हैं, पर जब मन उदास हो तब पूछने वाला कोई नहीं होता।
निशानी क्या बताऊँ तुझे अपने घर की. जहां की गलियां उदास लगे. वही चले आना।
जब मैं उदास होता हूं तो मैं गाना गता हूं. फिर मुझे तसल्ली हो जाती हैं, कि मेरी आवाज़ तो मेरे हालात से भी खराब है।
=> 02 - Udas Shayari 2 Lines
जब मैं उदास होता हूं तो मैं गाना गता हूं. फिर मुझे तसल्ली हो जाती हैं, कि मेरी आवाज़ तो मेरे हालात से भी खराब है।
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफसाने, तुम साथ नहीं होते बस अच्छा नहीं लगता।
*
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफसाने, तुम साथ नहीं होते बस अच्छा नहीं लगता।
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफसाने, तुम साथ नहीं होते बस अच्छा नहीं लगता।
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं, तू एक नज़र हम को देख ले बस, इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।
*
शहर का तब्दील होना, शाद रहना और उदास, रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं।
शहर का तब्दील होना, शाद रहना और उदास, रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं।
मैं ने कभी ये ज़िद तो नहीं की पर आज शब-ऐ-मह-जबीं न जा कि तबीअत उदास है।
-
जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू, कोई मुझसे यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है?।
=> 03 - उदास चेहरा शायरी
जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू, कोई मुझसे यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है?।
-
आपके हाथो पर सदा खिलाता गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे, हम आपके पास चाहे रहे न रहे आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
*
तू जो नहीं तो बिन तेरे शामें उदास हैं, ढूंढें तुझे कहाँ कहाँ आँखें उदास हैं, इक चाँद ही नहीं है जो पूछे तेरा पता देखा नहीं है जो तुझे मेरी राहें उदास हैं।
-
उदास बच्चे के आंसू में रह गया खोकर, जो कह रहा था मुझको खुदा नहीं मिलता।
दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास कभी बात भी होगी, इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
-
बिछड के मुझ से कभी तू ने ये भी सोचा है, अधुरा चाँद भी कितना उदास लगता है।
*
मेरे साईं, रात दिन रुलाता है इंतज़ार तेरा, कट रही है उम्र, हर दिन बढ़ रहा है प्यार तेरा. अब तो आ जाओ साईं बहुत उदास है दिल, सांसों की तरह जरूरी है, अब दीदार तेरा।
-
हर पल इतनी उदास बातें, हर पल इतना उदास लहजा, लगता है की तुम को भी, हर पल हम सा ही कोई गम है।
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने, हमारे साथ जो होता है, बस अच्छा नहीं होता।
-
शाम होते ही दिल उदास हो जाता है, सपनों के सिवा ना कुछ खास होता है. आपको तो बहुत याद करते हैं हम, यादों का लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है।
=> 04 - गंभीर शायरी Quotes in Hindi
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं।
-
दिल तो मेरा उदास है 'नासिर' शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है।
*
उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे, कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे मेरी दिल की किताब को अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो, कहीं आप की याद, तो कहीं आप मिलेंगे।
-
अल्फ़ाज़ में ना ढूँढ मेरी बेक़रारियां, मेरी ज़ुबाँ नही मेरा दिल उदास है।
हमारा हक तो नही है, फिर भी ये तुमसे कहते है, हमारी जिंदगी ले लो मगर उदास मत रहा करो।
-
करार मिलता ही नही तेरे बगैर, हम सज-संवर के भी उदास रहते है।
*
उठाओ कैमरा और खींच लो Photo मेरी, उदास लोग कहाँ रोज रोज मुस्कुराते।
-
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें, कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।
तकदीर के खेल से नाराज नहीं होते, दगी में कभी उदास नहीं होते. हाथों किं लक़ीरों पे यक़ीन मत करना, तकदीर तो उनकी भी होती हैं, जिन के हाथ ही नहीं होते।
-
तकदीर के खेल से नाराज नहीं होते, दगी में कभी उदास नहीं होते. हाथों किं लक़ीरों पे यक़ीन मत करना, तकदीर तो उनकी भी होती हैं, जिन के हाथ ही नहीं होते।
=> 05 - मन उदास है Status in Hindi
मेरे मरने का एलान हुआ तो, उसने भी यह कह दिया. अच्छा हुआ मर गयी, बहुत उदास रहती थी।
-
यों ही उदास है, दिल बेकरार थोड़ी है, मुझे किसी का कोई इंतज़ार थोड़ी है।
*
दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी. इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
-
उदास सी उन आँखों में करार आज देखा हैं, आज पहली बार उनको उदास आज देखा हैं. मेरे आने की जिसको खबर ना थी, आज उन आँखों में इंतज़ार आज देखा हैं।
जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, क्योंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।
-
उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम, कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है तेरे बात न करने से।
*
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें, बेखुदी मे कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।
-
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें, बेखुदी मे कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।
^
इतनी उदास कब थी, मेरी कलाई की चूड़ियाँ, ढीली हो गई हैं अब तेरी जुदाई में मेरी ये चूड़ियाँ।
-
महान आदमी हमेशा उदास प्रकर्ति के होते है।
=> 06 - उदास शाम शायरी
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं, दिल हमेशा उदास रहता है।
-
हँसी जब आये, किसी बात पर ही आती है, उदास होने का अक्सर सबब नहीं होता।
*
हँसी जब आये, किसी बात पर ही आती है, उदास होने का अक्सर सबब नहीं होता।
-
होंठो कि हंसी को न समझ हकीकत-ए-जिन्दगी, दिल में उतर कर देख हम कितने उदास हैं "तेरे बिन"।
^
गज़ल के रूप में ढ़ल जाऊँ काश मैं भी, उदास लम्हों में शायद वो गुनगुनाऐं मुझे।
-
✒️ जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए, दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
*
काश वो आ जायें और देख कर कहें मुझसे, हम मर गये हैं क्या? जो इतने उदास रहते हो।
-
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे, पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
^
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने, उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने, मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको, बातों बातों में बात टाल दी उसने।
-
आजकल बहुत उदास रहने लगा हूँ, डॉक्टर को दिखाया तो, तेरी कमी बताई है।
=> 07 - उदास शायरी २ लाइन्स
जो एक बेवफा से प्यार किया था, न जाने क्या है? उसकी उदास आंखों में, वो मुँह छुपा के भी जाये तो बेवफा न लगे।
-
बस यही आदत उसकी मुझे अच्छी लगती है, उदास कर के मुझे भी वो खुश नहीं रहता।
*
बिछड़ के मुझसे तुम अपनी कशिश न खो देना, उदास रहने से चेहरा ख़राब होता है।
-
आज तो बे-सबब उदास है जी, इश्क़ होता तो कोई बात भी थी
^
आज तो बे-सबब उदास है जी, इश्क़ होता तो कोई बात भी थी
-
बैठ कर उदास लम्हों में ये सोचता हूँ, दुश्मनी भी नही किसी से फिर ज़ख्म गहरे क्यों हुए।
*
अज़ीब होता है मेरे साथ, उदास जब भी तुम हो, तो कुसूर मुझे अपना ही लगता है।
-
ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद, खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है।
^
ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद, खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है।
-
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें, तुम्हें. हमारे करीब होने का एहसास होगा।
=> 08 - उदास मन कविता
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें, तुम्हें. हमारे करीब होने का एहसास होगा।
-
बहुत उदास बैठे हो, कहो तो दिल दूं खेलने के लिए?।
*
मंज़िलों के ग़म में, रोने से मंज़िलें नहीं मिलती, हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।
-
बुला रहा है कौन, मुझको उस तरफ, मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
^
बुला रहा है कौन, मुझको उस तरफ, मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
-
काश कभी मेरी कमी ने, तुझे भी उदास किया होता।
*
मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी
महसूस तो कर, हम वो हैं जो सब को
हंसा कर रात भर रोते है.
-
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने..
^
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने..
-
तू हमसफ़र तू हमडगर तू हमराज नजर आता है,
मेरी अधूरी सी जिंदगी का ख्वाब नजर आता है,
कैसी उदास है जिंदगी..बिन तेरे.हर लम्हा,मेरे हर
लम्हे में तेरी मौजूदगी का अहसास नजर आता है।
=> 09 - उदास शायरी फोटो
बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन,
नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन,
अँधेरा हो या हो उजाला,आता
नहीं कुछ बी रास तेरे बिन.
-
आँखों में पानी रखो, होठो पे चिंगारी रखो
जिन्दा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़के कुछ नहीं है मंजिले ,
रास्ते आवाज़ देते है , सफर जारी रखो।
*
उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है तेरे
बात न करने से.
-
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,किसी और
का नाम लेके जलायेगें उन्हें,फिर सोचा मैंने
उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,तो फिर
भला किस तरह सताए हम उन्हें।
^
उदास तो बहुत रहे, मगर कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया.
-
वो तो अपना दर्द रो रो कर सुनाते रहे
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे
हमे ही मिल गया खिताब ए बेवफा
क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुराकर छुपाते रहे.
*
वो तो अपना दर्द रो रो कर सुनाते रहे
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे
हमे ही मिल गया खिताब ए बेवफा
क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुराकर छुपाते रहे.
-
उम्मीद अब किसी से नहीं करते
सब मतलबी निकल गए है,
मोहब्बत अब खुद से करता हु
अब अपनी जिंदगी बदल रहे है।
^
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं।
-
जब तेरे ही गाल का आसू तेरे ही गाल पर बिखरेगा
इश्क में DARD क्या चीज है तब तुझे पता चलेगा.
=> 10 - उदास शायरी रेख़्ता
दिल एक आईना है, यहाँ
हर कुछ छिपाना पड़ता है
दिल में हो लाखो गम फिर भी
महफ़िल में मुस्कुराना पड़ता है।
-
दर्द को दर्द अब होने लगा है
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा क्योंकि
दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
*
दर्द को दर्द अब होने लगा है
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा क्योंकि
दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
-
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
^
धोखा दिया था जब तूने मुझे
जिंदगी से में नाराज था सोचा की
दिल से तुजे निकाल दूँ मगर
कमबख्त दिल भी तेरे पास था.
-
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.
*
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,एक
तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,जितना
लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
-
हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए।
^
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
-
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो.
Recommended Posts :
Thanks For Read उदास शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Udas Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment