वेलकम शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Welcome Shayari in Hindi

Welcome Shayari in Hindi - Read Best Welcome Shayari in Hindi For Anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


=> 01 - टॉप Welcome Shayari in Hindi With Images


हर घड़ी चारों पहर अब एक

पल की गुज़ारिश करने लगा है

एक मनचले मेहमान की

शिरकत में अब हर कोई जैसे

दिन रात तरसने लगा है


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


बंदिशे भी आज बेअदब सी

फरमाइश करने लगी है

शायद पंख फैला कर ये भी

आप का तहे दिल से

स्वागत करने लगी है


*


गुल और गुलशन आज फिर

कुछ अहसास करने लगे हैं

आपकी शिरकत में ये कुछ

बेसब्र होकर जाने कब से

आपका इंतजार करने लगे हैं


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


आप आए हो तो आज बस

आपकी ही बात होगी

आपके स्वागत में फिर कहां

ये महफ़िल शानदार होगी



जाने कुदरत ने आज वक्त को

कौनसा हसीन किस्सा सुनाया है

लगता है आपकी खिदमत में

आसमां से चांद आज खुद

ज़मीन पर उतर आया है


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


जो नहीं है मुनासिब अब तक

वो भी आज मुकम्मल हो जाएगा

आपके आने से जिंदगी को

आज एक नया आयाम मिल जाएगा


*


हुई रोशनी अंधेरे में तो

ऐसा लगने लगा था

चांद भी शर्मा कर आपके

स्वागत की बात करने लगा था


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


आप मुस्कुरा दो एक बार तो

हम जान भी लुटा देंगे

आपके स्वागत में हम

ज़माने को झुका देगे



भंवरे भी मदमस्त होकर गीत कोई

गुनगुनाने लगे हैं

आपके आने से ज़मीन पर मानो

आज हज़ार तारे टिमटिमाने लगे हैं


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


फर्क पड़ता कहां है मुझको

हर किसी के आने और जाने पर

मेरी महफ़िल में रौनक़ बढ़ जाया करती हैं

आज भी बस एक तुम्हारे आ जाने पर


=> 02 - Welcome Shayari in Hindi For Anchoring


आपके आने से पहले

खुशबू लुटाते कहां थे भला फूल

मौसम बहार का तो

आप के आने से ही आया है


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


हमारी महफ़िल में शरीख होने

काफिर ख़ुद ब ख़ुद चले आते हैं

क्योंकि महमा-ए-खास के आगमन पर

यहां फूल नहीं दिल बिछाए जाते हैं


*


हमारी महफ़िल में शरीख होने

काफिर ख़ुद ब ख़ुद चले आते हैं

क्योंकि महमा-ए-खास के आगमन पर

यहां फूल नहीं दिल बिछाए जाते हैं


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


हमारी महफ़िल में शरीख होने

काफिर ख़ुद ब ख़ुद चले आते हैं

क्योंकि महमा-ए-खास के आगमन पर

यहां फूल नहीं दिल बिछाए जाते हैं



वो यूं आए हमारी महफिल में तो

तो रौनके हज़ार शामिल हुई

बंद आखों में दबी रोशनी भी आज

कुछ जश्न के काबिल हुई


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


आज सौ चांद भी चमके

तो क्या बात होगी

आपके स्वागत के आगे

आज फिकी दुनिया की

हर कायनात होगी


*


बेनाम जिंदगी को आज रज़ा मिल गई है

आप क्या आए मेरी जिंदगी में दुआ बन कर

मेरी मजिलों को जैसे मुकाम की सतह मिल गई है


welcome shayari in hindi, welcome shayari in hindi for anchoring, आमंत्रण के लिए शायरी, किसी के आने पर शायरी, शुभारंभ शायरी, स्वागत के लिए दो शब्द, ग्रुप स्वागत शायरी, राजस्थानी स्वागत शायरी, इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी, अभिनंदन शायरी


फूल खिले है आपके आने से ही

आप आए तो हर तरफ बहार है आई



फूल खिले है आपके आने से ही

आप आए तो हर तरफ बहार है आई


-


अपनी रूहानी तहजीब से वो

सब को कुछ यूं लुभाने लगे हैं

उनकी शिरकत से परिंदे भी

बड़े अदब से अपना सर झुकाने लगे हैं


=> 03 - आमंत्रण के लिए शायरी


गुलाब का फूल भी आज खिल कर चहक रहा है

आपके आगमन से मुरझाया गुलजार भी महक रहा है


-


चुपचाप रहने वाली खामोशियां

जैसे आज कुछ बात करने लगी है

हजारों नजरे महफ़िल में आज

आपके आगमन में आँहें भरने लगी है


*


तेज हवाएं जाने क्यों आज रुख

अपना बदलने लगी है

बारिश भी रिमझिम बरस कर जैसे

आपके आगमन को तरसने लगी है


-


हर लम्हा हर दिल की

गवाही कुछ यूं देने लगा है

आइना भी उस मेहरबां को

संवारने की तैयारी करने लगा है



मत पूछ मुझसे आलम जश्न-ए-इंतज़ार का

कुदरत ने अपना जादू बिखेर दिया है

आज महमां ए ख़ास कीशिरकत में


-


महफ़िल ए जश्न में चाँद सितारें भी

अपनी पलके बिछाए बैठे हैं

जाने कब से इंतजार है इनको भी

तेरे आने का


*


आपके इंतजार में हर कोई यूं

दरवाज़े पर टकटकी लगाए हैं

फूल भी घरौंदे को छोड़ अपने

आज जैसे आपकी राह में

पलके बिछाए हैं


-


फूल खिले है गुलशन गुलशन

जो आप आए हमारे दर पर

जल उठे है हज़ार दिए जैसे

मन में आपके आगमन पर



हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं,

यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं।


-


हम जिन्हें बुलाते हैं वो बेहद खास होते हैं,

स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते हैं।


=> 04 - किसी के आने पर शायरी


हम जिन्हें बुलाते हैं वो बेहद खास होते हैं,

स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते हैं।


-


आपके चेहरे की यह जो मुस्कान है,

वही तो एक हमारे दिलों की शान है।

स्वागत है आपका!


*


कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने में,

हर एक दिल पर छा जाने में,

माहिर है जो खुशियां लुटाने में,

आ गए हैं हमारे गरीब खाने में।


-


ऐसा लगता है कि घर में चार चांद लग गए हैं,

क्योंकि आपके कदम हमारे घर पर पड़ गए हैं।



आ गए हैं वो हंसी मुस्कान लेकर,

अपनी वही खुशनुमा पहचान लेकर,

स्वागत करते हैं आपका तहे दिल से,

अपने अरमानों का चिराग लेकर।


-


आपके आने से बहार आ गई है,

खुशियां जैसे हमारे द्वार आ गई हैं,

वेलकम करते हैं आपका हमारे घर में,

आप आए तो जैसे रोनक आ गई है।


*


रोशन हो गई ये जगह आपके आने से,

यूं ही आते रहना किसी बहाने से,

आपका स्वागत है हमारे घर में,

हमें आपका इंतजार था जमाने से।


-


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर पल लाए खुशियों की बहार,

इस उम्मीद के साथ भुलाकर सारे गम,

इस आयोजन में करते हैं सबका वेलकम।



देर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आए तो,

आस ने दिल का साथ न छोड़ा, वैसे हम घबराए तो।


-


सौ चांद भी आ जाएं यहां, तो वो बात नहीं रहेगी,

सिर्फ आपके आने से ही इस जगह की रोनक बढ़ेगी।


=> 05 - शुभारंभ शायरी


आप आए तो बहारों ने लुटाई खुशबू,

फूल तो फूल थे, कांटों से भी आई खुशबू।


-


अजीज के इंतज़ार में ही पलके बिछाते हैं,

समारोह की रोनक खास लोग ही बढ़ाते हैं।

वेलकम टू होम!


*


जो दिल का हो खूबसूरत खुदा ने ऐसे लोग कम बनाए हैं,

जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारे सम्मेलन में आए हैं।


-


जो दिल का हो खूबसूरत खुदा ने ऐसे लोग कम बनाए हैं,

जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारे सम्मेलन में आए हैं।



दोस्त आया है आज मेरे गरीब खाने में,

दिल से आवाज आई थी तुमको बुलाने की।

स्वागत है दोस्त!


-


तुम आए तो इस सभा की शान बढ़ गई,

दोस्त आने से तेरे, मेरी पहचान बढ़ गई।


*


हर गली अच्छी लगी, हर एक घर अच्छा लगा,

दोस्त आया शहर में, तो शहर भी अच्छा लगा।


-


दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,

समारोह में रोनक छा गई आपके आने से।



धन्य-धन्य हुए आज तो हम, मिट गए सारे अंधियारे,

आंखों को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे द्वार पधारे।


-


सजाई हुई सभा में भी लगती है कुछ कमी,

आपके आने से मुकम्मल जिंदगी सजी।


=> 06 - स्वागत के लिए दो शब्द


स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान,

कैसे प्रकट करें कृतज्ञता, स्वागत है श्रीमान।


-


तुम्हारे आने से हर कली खिल गई,

तुम आए तो मानो हर खुशी मिल गई।


*


दिल को था आपका बेसब्री से इंतजार,

पलकें भी थी आपकी एक झलक को बेकरार,

आपके आने से आई है रोनक और बहार,

मिले तरक्की की राहें और खुशियां बेशुमार।


-


स्वागत करते हैं हमारे बीच आपका,

आपके आने का इंतजार था हमें बेहिसाब-सा।


^


तुम आए तो हमें एक उम्मीद सी मिल गई,

दुआओं में जैसे हमें जहां की खुशियां मिल गई।


-


मंच रोशन हुआ जगमगाहट मिली,

हर्ष आनंद की खिलखिलाहट मिली,

आपके आगमन से श्रीमान जी,

हर किसी को यहां मुस्कुराहट मिली।


*


आप तो एक पारस हैं, जो लोहे को सोना करते हैं,

कुशल शिल्पी कहें पत्थर, सुघड़ मूरत में ढलते हैं,

आप आए मिली सोहबत, हमारे भाग्य हैं,

है अभिनन्दन यहां हम आपका वेलकम करते हैं।


-


कभी घर को तो कभी अपना द्वार देखते हैं,

कभी लोगों को कभी तुम्हें बार-बार देखते हैं,

आए हो घर में हमारे, स्वागत है आपका,

हम सब आप में एक नया किरदार देखते हैं।


^


नए लोगों के बिना दफ्तर अधूरा-सा लगता है,

वेलकम करते हैं आपका यहां, अब ऑफिस पूरा लगता है।


-


रोनक दमक उठती है, नूर फैल जाता है,

जब ऑफिस में आप-सा कोई नया शख्स आता है।


=> 07 - ग्रुप स्वागत शायरी


जोड़ने वाले को मान मिलता है,

तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,

और जो विद्यार्थी खुशियां बांट सके,

दुनिया में उसे स्वागत-सम्मान मिलता है।


-


छात्र को संघर्ष और हर चुनौती का स्वागत करना चाहिए, तभी वो अपने पंख खोलकर ऊंचे आसमान में उड़ सकते हैं।


*


जीवन के मंजिल तक पहुंचाने वाले हर अवसर का स्वागत करें,

मौका मिलते ही विपत्ति को भी अवसर में बदल डालें।


-


जो मुसीबतों का सामना करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति तक न रुके,

ऐसे विद्यार्थियों का स्वागत हम बाहें फैलाकर करते हैं।


^


सपने सच करने के लिए पहले जरूरी है सपनों को देखना और उन सपनों को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को हर पल नई चुनौतियों का स्वागत करना चाहिए।


-


जीवन में जटिल समस्याओं का स्वागत करें,

अवसर मिलते ही खुद को साबित करें।


*


वे लोग ही सबसे अधिक सफलता प्राप्त करते हैं, जो दूसरों की बातों को ध्यान से सुनकर उनकी राय का स्वागत करते हैं और फिर मंजिल का चुनाव करते हैं।


-


सच को गले लगाओ, सच बोलो और सच्चे बनो। जब विद्यार्थी सच्चाई का स्वागत करते हैं, तो आने वाले समय में हर मुश्किल का सामना करने की राह निकल सकती है।


^


घर में आया छोटा मेहमान मम्मी-पापा को खूब सताए,

शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो, ऐसी है मेरी शुभकामनाएं।


-


बच्चे के आने से घर में खुशियों की बहार आ जाती है,

इस नन्ही जान को देख सबकी आंखें खुशी से भर आती हैं।


=> 08 - राजस्थानी स्वागत शायरी


जब कोई बच्चा इस धरती पर आता है,

हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है।


-


जब नवजात शिशु को गोद में उठाते हैं,

तब मन के क्रोध और नफरत मिट जाते हैं।


*


छोटे राजकुमार को ईश्वर लम्बी उम्र दे,

और आपका घर खुशियों से भर दे।


-


दोस्तों खुशियों का त्योहार आया है,

मेरे घर में एक प्यारा-सा राजकुमार आया है।


^


सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,

मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है।


-


मेरे घर की उदासियों को मिटाने आई है,

मेरे घर में प्यारी सी मुस्कान लिए बिटिया रानी आई है।


*


मंजिल पाने के लिए किसी-न-किसी को आदर्श बनाते हैं,

आप हमारे आदर्श हैं, इसलिए हम आपको बुलाते हैं।


-


सफलता के लिए हर किसी को प्रेरणा की जरूरत होती है,

हमें किसी और की नहीं, बस आपकी जरूरत होती है।


^


अपनी बाहों को फैलाकर भविष्य का स्वागत करो, अभी तो इससे भी अच्छा समय आना बाकी है।


-


देखकर दिल उनको झूमने लगा,

उनकी कामयाबी देख दिल खिल उठा,

वो आए महफिल में तो एक सुकून मिला।


=> 09 - इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी


रास्ते में बिछे कांटे फूल बन जाते हैं,

जब आपके कदम हमारे द्वार आते हैं।


-


दिल को सुकून मिला आपके मुस्कुराने से,

आप जैसे मेहनती इंसान के होने से,

महफिल में रोनक आ जाती है आपके आने से।


*


आप से मिलता हर समस्या का निवारण है,

स्वागत करते हैं आपका, आप हमारी प्रेरणा का कारण हैं।


-


धरती पर जब तक सूरज-चांद रहेगा,

तेरा वेलकम करना और टांग खींचना,

दोनों सिर्फ मेरा-ही-मेरा अधिकार रहेगा।


^


आसमां-सा ऊंचा कुछ नहीं,

चांद-सा शीतल कुछ नहीं,

महफिल में स्वागत करते हैं तुम्हारा लेकिन,

दुनिया में नालायक भी तुझसा कोई नहीं।


-


तेरी दोस्ती मेरा जहान है,

तेरी दोस्ती ही मेरा ईमान है,

कर तो दूं स्वागत में तेरे सब कुछ कुर्बान,

लेकिन मेरा कुछ और ही प्लान है।


*


खुशी में साथ दे जाना,

दुख में छोड़ के न जाना,

जब आओ तो खाली हाथ नहीं,

स्वागत में किंगफिशर ले आना।


-


चलो फिर एक बार हल्का-सा मुस्कुराते हैं,

अपने गधे जैसे दोस्त के स्वागत में ताली बजाते हैं।


^


नालायक है लेकिन मेरी जान है,

दोस्त है मेरा वो महफिल की शान है।


-


तेरे आने पर जो हवा का झोंका आया है,

पता चल गया दोस्त आज भी नहीं नहाया है।


=> 10 - अभिनंदन शायरी


वो शख्स आ गया, जिसके लिए महफिल को सजाया है,

हाथों में टमाटर अंडे ले लो मेरा दोस्त आया है।


-


हमारा स्वागत नहीं करोगे,

क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है.


*


जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,

वो स्वागत के लिए खड़े होते है.


-


ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है,

जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है.


^


तुम दोस्त ही नहीं मेरी जान हो,

मेरी दिल के महफ़िल की शान हो.


-


जिन दोस्तों की वजह से मेरे चेहरे पर ख़ुशी है,

उन दोस्तों का मेरे घर पर हमेशा स्वागत है.


*


आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है,

चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है.


-


जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,

जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.


^


हार को जीत की एक दुआ मिल गई

तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।

आप आये श्री मान जी यू लगा,

जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.


-


क्या आपको पता है कि

कौन है महफिल की शान?,

यहाँ पर आये हुए हर मेहमान.


Recommended Posts :

Thanks For Read वैल्कम शायरी हिन्दी मे | 299+ BEST Welcome Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.

No comments:

Post a Comment