यादें शायरी हिन्दी मे | 399+ BEST Yaadein Shayari in Hindi
Yaadein Shayari in Hindi - Read Best Yaadein Shayari 2 Line, खूबसूरत यादें शायरी, कुछ पुरानी यादें शायरी, पुरानी यादें शायरी, अनमोल यादें शायरी, बिछड़े हुए रिश्तों की यादें शायरी, यादें शायरी 2 लाइन, दर्द भरी यादें शायरी, यादें शायरी दो लाइन And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Yaadein Shayari in Hindi With Images
वर्तमान में ऐसा काम करिये जिससे
आपके अतीत का
गलत काम भी सही हो जाये
अतीत का सबक याद रखना
वरना वर्तमान और भविष्य ऐसा
सबक सिखाएंगे जिसे कभी भूल नहीं पाओगे
*
पहले दिन भर उसकी
मोहब्बत से दिल खुशनुमा रहता था,
अब उसकी यादों से दिल खुशनुमा रहता ह।।
पहले करती वो मेरे दिल पे राज,
मगर अब उसकी यादें
इस दिल पर राज करती हैं
इश्क ने हमें रोने भी न दिया,
गम ने हमें हसने भी न दिया,
रूठ के जब याद आयी आपकी तो,
नींद ने हमें सोने भी न दिया
बन्द कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर तेरी यादें तो दरारों से भी चली आयी।
*
एक अजीब सी जंग छिड़ी है
तेरी यादो को लेकर,
आँखे कहती हैं सोने दे,
दिल कहता है रोने दे।
वास्तविक पल ख़तम हो जाते हैं
मगर यादें आपको याद दिलाती रहती हैं
याद एक ऐसी फोटो जो
दिल दवारा खीची जाती है
किसी यादगार पल को
हमेशा के लिए कैद करने के लिए
आपके जीवन का
सबसे अच्छा समय आने वाला है,
और वो समय यादें बनने के लिए तैयार हैं।
=> 02 - Yaadein Shayari 2 Line
जीवन एक कठिन रास्ता है।
yaadein हर
कठिन रस्ते को आसान करती हैं।
हम कभी नहीं जानते हो
कि तुम कब yaad बना रहे हो।
*
यादें जीवन में ऐसे पल हैं
जो आपको खुश,
दुखी, अच्छा, बुरा, मज़ेदार,
पागल आपको याद दिलाते हैं !!!
जब आप किसी से प्यार करते हैं
वह yaad बन जाता है,
और वह yaad एक खजाना बन जाता है।
Yaadein वे सभी हैं जिन्हें हमने
अपने साथ रखा है
जब कोई हमारा साथ नहीं देता है
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी ,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी ,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का ,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
*
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
ख़ुशी थोड़े समय के लिए रहती है,
लेकिन yaad हमेशा के लिए रहती है।
प्रसन्नता वह फूल है जो गुजरता है;
yaadein स्थिर सुगन्ध है।
-
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं.
=> 03 - खूबसूरत यादें शायरी
खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है
ये बारिश का मौसम,
उसकी yaad दिला के जाता है..
-
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से..
*
मुझे मार ही ना डाले
इन बादलों की साज़िश,
ये जब से बरस रहे हैं
तुम याद आ रहे हो..
-
यादों की गठरी खोली हैं,
आज मैंने एक अधूरी
मुलाकात मिली है मुझे।
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता..
-
मैं नहीं चाहता तुम्हारी
पुरानी यादें मुझे परेशां करें
मगर ये जमाना भूलने देता ही नहीं ..
*
याद तुम रोज आते हो।
पर जिकर मैं करता नहीं।
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से
निकलता नहीं।
-
हमने तो सोचा है
की तुम्हारी याद नहीं आएगी,
मगर तुम्हें देखते ही
सब कुछ याद आगया..
ए नादान दिल मेरे क्यों
नादानी तू कर रहा है,
तू क्यों याद करता है उन सबको,
जिन्होंने मुझें भुला रखा है।
-
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा..
=> 04 - कुछ पुरानी यादें शायरी
एक बात हमेशा याद
रखना नए दोस्त तो बना लोगे
मगर कुछ याद पुराने दोस्तों की ही आएगी
-
बचपन की यादें मिटाकर,
बड़े रास्तों पे कदम बढ़ा लिया,
हालात ही कुछ ऐसे हुए की
बच्चे से बड़ा बना दिया।
*
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।
-
दुश्मनी जम कर
करो मगर इतना याद रहे
जब भी फिर दोस्त बन जाये,
शर्मिन्दा न हो..
बिन तुम्हारे तरसती हैं अँखियाँ,
तेरी याद में बरसती हैं अँखियाँ।
-
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
*
अगर ये सोच रही हो की हमारी मोहब्बत
को ठुकरा के इसका असर ख़तम हो जायेगा
ये गलत फैमी है
आपकी हमारी मोहब्बत का असर दुगना हो जायेगा
-
आती हैं जब याद तेरी तो तेरी
यादों में हम खो जाया करते हैं,
आजकल तुझे सोचते-सोचते
ही हम सो जाया करते हैं।
मुझको तुम्हारी याद“कहाँ से कहाँ ले
आई,“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,
“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,
“Plz wapis आओ,
-
जिसकी yaad मैं हमने
बिता दी अपनी सारी जिंदगी,
वही आज हमको गैर बनाके चला गया….
=> 05 - पुरानी यादें शायरी
बड़ी कोशिशें की कभी
फुर्सत से बैठने की,
पर कम्बख्क्त ये तेरी यादें है कि
अकेला होने ही नही देती है।
-
कोई कितना भी दुर चला जाए।
यादो से दूर हटता ही नहीं।
ये जीवन का वो दर्द हैं।
जो कभी रुकता ही नहीं।
*
यादें आशीर्वाद हैं।
यदि आप सहमत नहीं हैं,
तो आप अपने जीवन
को गलत तरीके से जीते हैं।
-
मैं अपनी हर रात बस
यूँ गुज़ार लेता हूँ,
तुम्हारी यादों से चंद
शब्द उधार लेता हूँ।
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए.
-
कभी-कभी मैं केवल इतना करना चाहता हूं
कि मेरे हाथ में एक कप कॉफी है
और बस मेरे जीवन में होने
वाली हर चीज को याद करूं।
*
चलो दर्द ही सही
कुछ तो दिया हमे,
वरना यह यादें भी
नहीं रहती हमारे पास।
-
जहाँ भूली हुई यादें
दामन थाम लें दिल का,
वहां से अजनबी बन
कर गुज़र जाना ही अच्छा है.
^
हर पल को अच्छे से जियो और
इसे इतना सुंदर बनादो कि
यह एक yaad बनाने के लायक होगा।
-
महकती रहती है सदा
ये यादों के चमन में,
मैं उसे कैसे समझाऊं
मोहब्बत कभी पुरानी नहीं होती।
=> 06 - अनमोल यादें शायरी
तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो।
रोज नया नया एहसास करा जाती हो।
-
आपकी और मेरी यादों बहुत ज्यादा हैं
इतनी कि जितनी ये सड़क लम्बी हैं।
*
तुझसे नहीं अब तेरी
यादों से प्यार हो रहा है,
तू चला भी जाए तो,
ये मुझे छोड़ के जाती नहीं।
-
बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी.
^
कभी-कभी आपको एक पल का मूल्य
तब तक पता नहीं चलेगा जब
तक कि वह याद नहीं बन जाता।
-
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं
अपने रब से यही फरयाद करते हैं
उम्र हमारी भी लग जाये उनको क्योंकी
हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं.
*
यादें सेब की तरह हैं,
एक भी बुरा एक पूरे
गुच्छा को खराब कर सकता है।
-
यादों की बस्तियों में कई
आवारा यादें भी रहती है,
निकलती है अंधेरी
रातों में रुलाने के लिए।
^
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया.
-
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया.
=> 07 - बिछड़े हुए रिश्तों की यादें शायरी
तूने तो नही पर तेरी यादों ने
एक दफा फिर से मुझे
रुलाने की साज़िश की है।
-
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
मिसिंग यू..
*
जीवन में सबसे अच्छी चीजें आती हैं,
जैसे दोस्त, सपने और यादें!
-
टूटे हुए दिल के टुकड़े
सिलता हूं सारा दिन मैं साहब,
वो आते हैं रात में फिर,
यादों की कैंची लेकर।
^
यादें अतीत की नहीं,
बल्कि भविष्य की कुंजी हैं
-
करके याद तुमको
नींदे उड़ जाती है,
सोच कर बातें तेरी
आँखें गीली हो जाती है।
*
संग तेरी जो बिताए थे पल सुकून के,
वही तेरे जाने के बाद रुला रहे है
आंसू खून के।
-
कभी-कभी कुछ यादें आपको दुखी कर देंगी,
लेकिन याद रखें,
यादें हमेशा सबक की तरह हमेशा साथ रहती हैं ।
^
एक रात ऐसी भी आये,
की नींद तो आ जाये,
पैर तेरी याद न आये।
-
रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई,
जैसे वीराने में चुपके से बहार आई.
=> 08 - यादें शायरी 2 लाइन
मेरा खुदा गवाह है, मेरे हर बुरे वक़्त
की तेरी संग बिताई
वो खूबसूरत यादें दवा है।
-
हम केवल मस्ती नहीं कर रहे हैं,
हम यादें बना रहे हैं।
*
तेरी यादों को जी लिया करता हूँ,
अपने ही आंसुओं में
भीग लिया करता हूँ।
-
रात भर, खुद से तेरी ही
बात कर, तुझे खुदा से
ज्यादा याद कर,
मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।
^
रात भर, खुद से तेरी ही
बात कर, तुझे खुदा से
ज्यादा याद कर,
मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।
-
हम दिनों को याद नहीं रखते,
हम तो सिर्फ कुछ
पुरानी यादों को याद रखते हैं।
*
तेरी यादें मुझपे
इस तरह कहर बरसाती हैं,
जलमय सावन में भी
बदन में आग लगाती हैं।
-
आज फिर से खुद को बर्बाद कर लेते हैं,
आज फिर से तुझे याद कर लेते हैं।
^
अब क्या सुनाएं हाल-ऐ-दिल ये
तुझसे याद करने के
सिवाय कुछ और करता ही नहीं।
-
अब क्या सुनाएं हाल-ऐ-दिल ये
तुझसे याद करने के
सिवाय कुछ और करता ही नहीं।
=> 09 - दर्द भरी यादें शायरी
यादें तो बेवजह साथ रहती है,
इंसान तो मतलबी होते हैं।
-
तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।
*
थोड़ी आँखों में नमी थोड़ा मलाल भी है,
तू मिली ही क्यों जब जाना ही था
ज़हन में ये सवाल भी है।
-
यादें जीवन मैं बहुत उलझन पैदा करती हैं,
जब हम उन लम्हों को याद करके खुश होते हैं
जब हम रोया करते थे
और वो यादें रुलाती है जब हम खुश हुआ करे थे।
^
हां मैं जानता हूं
पहरा है सख्त रातों का,
मगर यकीन है यहीं से
निकलेगा काफिला तेरी यादों का।
-
अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।
*
अब या तो रातों को नींद आती है
या फिर तेरी याद आती है।
-
वो विशेष पल होते हैं
जो हमारी कहानी बताती हैं।
^
वो विशेष पल होते हैं
जो हमारी कहानी बताती हैं।
-
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ,
तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,
तुम्हे याद करने की.
=> 10 - यादें शायरी दो लाइन
तुझसे ज्यादा तेरी याद को है मुझसे हमदर्दी
देखती है मुझे तन्हा तो चली आती है
-
एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर है,
लेकिन एक purani yaad
अनमोल होती है।
*
क्यों घेरती है तेरी यादें
अंधेरे में मुझको,
सोचकर हंसी आती है
सवेरे में मुझको।
-
कभी याद आती है
कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के
सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
^
जुदा हुए तो कुछ यूं हुआ
कुछ अधूरी बाते रह गई
ओर पूरे अधूरी हम रह गए
-
एक अच्छा जीवन,
अच्छी यादों का एक संग्रह है।
*
मैं हमारी पहली बार हुई बात को
फिर से दोहराना
और महसूस करना चाहता हूं।
-
हां उसकी याद अब काम आती है,
मगर जब भी आती है,
कसम से गज़ब का रुलाती है।
^
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।
-
यूं तो लोगो से मिलते है हम
हमेशा मुस्कुराकर मगर जब
तूझसे नज़रे मिलना चाहा तब
इन आसुओ को भी हम छुपा ना सके
Recommended Posts :
Thanks For Read यादें शायरी हिन्दी मे | 399+ BEST Yaadein Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment