मोटिवेशनल शायरी हिंदी में | 251+ Best Motivational Shayari in Hindi With Images
Motivational Shayari in Hindi - इस पोस्ट मे पढ़िये मोटिवेशनल शायरी और शेयर कीजिये फेसबूक, इन्स्टाग्राम और व्हात्सप्प पर.
=> 01 - Top 10 Motivational Shayari in Hindi With Images
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये।
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।
*
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
^
सफर में मुश्किलें आये
तो जुर्रत और बढ़ती है,
कोई जब रास्ता रोके
तो हिम्मत और बढ़ती है।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
*
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्योंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है।
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की,
हिम्मत और हौंसले बुलंद है,
खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,
अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।
^
लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,
अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,
मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,
इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा जीने मे,
तूफान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने मे।
=> 02 - Success Motivational Shayari
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का,
कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो लड़ा नहीं।
*
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते।
^
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
*
यह हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का
1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।
यह हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का
1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।
^
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
बक्श देता है खुदा उनको ,
जिनकी किस्मत खराब होती हैं,
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे
जिनकी नीयत खराब होती है।
=> 03 - Motivational Shayari 2 Line
ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं,
हासिल कहां नसीब से होती हैं,
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।
ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं,
हासिल कहां नसीब से होती हैं,
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।
*
ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता,
बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल,
क्योंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।
-
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
^
कितना भी दलदल हो जीवन में ,
पैर बिलकुल जमाये ही रखना
चाहे हाथ खाली हो जीवन में
फिर भी देने के लिए उठाये रखना।
-
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
*
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
-
दो दिन की जिंदगी हैं, दो दिन जिना हैं,
आज हो या कल
खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं।
^
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
-
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
=> 04 - Famous Motivational Shayari
फूलों की तरह मुस्कुराना ज़िंदगी में ,
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी में,
जीत के खुश हुए तो क्या खुश हुए,
हार कर भी मुस्कुराना ज़िंदगी में।
-
अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,
ढोल बजने अभी बाकी है,
अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,
असली बाज की उड़ान अभी बाकी है।
*
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।
-
अपने हौसले बुलंद कर
मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
^
हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख,
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख।
-
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
*
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
-
ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है ,
और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो काटो के बीच रह कर ,
एक फूल मुस्कुराता है।
^
जिन के होठों पे हँसी, पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
-
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।
=> 05 - Motivational Shayari For Students
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
-
कागज़ को तुम पंख समझते हो,
मेरे रंग को बेरंग समझते हो,
थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ,
जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं
उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।
*
कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं,
विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं।
-
ये जिंदगी हसींन है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
^
ये जिंदगी हसींन है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
-
राह संघर्ष में जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
*
हथली पर रखकर नसीब,
तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,
जरा सीख उस समंदर से,
जो टकराने के लिये पत्थर ढूंढता है।
-
सोचने से कहा मिलते है,
तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है,
मंजिल को पाने के लिए।
^
मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।
-
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता।
=> 06 - मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
तास के पत्तो मे ईक्का,
और जिंदगी मे सिक्का,
जब चलता हैं,
तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं।
-
खुल कर तारीफ भी किया करो,
दिल खोल हंस भी दिया करो,
क्यों बांध के खुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो।
*
ove Motivational Shayari
ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,
इसलिये सफर जारी है।
-
बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए,
ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए,
कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे,
आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए।
^
खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,
जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर,
अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,
आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर।
-
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
*
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
-
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
^
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
-
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।
=> 07 - गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है |
-
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है |
*
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका-तिनका उठाना होता है।
-
पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है।
^
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
-
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।
*
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
-
“नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।”
^
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
-
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकर में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुटठी में आज रखते हैं।
=> 08 - खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
-
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
*
अपने गमो की तू नुमाइश ना कर,
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर,
जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,
तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।
-
सपने उनके सच होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती है,
पँखो से कुछ नहीं होता,
हौंसलो से उड़ान होती है।
^
सपने उनके सच होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती है,
पँखो से कुछ नहीं होता,
हौंसलो से उड़ान होती है।
-
अपने हौसले बुलंद कर,
मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
*
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
-
कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जाए
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही !
^
मंज़िल तो मिल ही जायेगी भटक के ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नही !
-
मंज़िल तो मिल ही जायेगी भटक के ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नही !
=> 09 - Success मोटिवेशनल शायरी In Hindi
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने !
-
पंखो को खोल अपने ज़माना
सिर्फ उड़ान देखता है यूँ ज़मीन
पर बैठकर आसमान क्या देखता है !
*
मुश्किलो के रास्ते जो भी चलता है
बस वही इस दुनिया को बदलता है !
-
उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है !
^
उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज करे !
-
अफ़सोस करने से बढ़िया है
कम से कम एक बार कोशिश करना !
*
बात अगर मतलब की हो तो सब
समझ जाते हैं लेकिन बातो का
मतलब समझना किसी-किसी को आता है !
-
ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए है
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए है !
^
पैरों को बस चलना सिखा दो
मंज़िल करीब आती चली जाएगी !
-
पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर
कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता !
=> 10 - प्यार मोटिवेशनल शायरी
पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर
कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता !
-
पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर
कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता !
*
कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं
विपत्तियों से ही इंसान ज्यादा निखरते है !
-
हजार बार गिरे लाख आँधियाँ उठे
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले है !
^
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
-
यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नही
आता तो अपनो मे छुपे गैर और गैर
मे छुपे अपने का कभी पता नहीं चलता !
*
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प
कोई कर लेता है तो एक अकेला
जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है !
-
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
^
बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी
डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया !
-
अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो
यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा !
=> 11 - समय पर मोटिवेशनल शायरी
राह संघर्ष की जो चलता है
वहीं संसार को बदलता है
जिसने रातों में जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है !
-
किसी ने आँखो मे धूल क्या झोकी
पहले से बेहतर दिखने लगा !
*
हमको मिटा सके ये ज़माने मे दम नही
हमसे ज़माना खुद है ज़माने से हम नही !
-
आदमी बड़ा हो या छोटा
कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ी होना चाहिए !
^
आदमी बड़ा हो या छोटा
कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ी होना चाहिए !
-
हवाओ से कह दो अपनी औकात मे रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते है !
*
एक सूरज था कि तारो के घराने से उठाए
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा !
-
उम्र थका नही सकती ठोकरे गिरा
नही सकती अगर जिद हो जीतने
की तो हार भी हरा नही सकती !
^
सीढ़ियां उन्हे मुबारक हो जिन्हे सिर्फ
छत तक जाना है मेरी मंजिल तो
आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है !
-
खुद की तरक्की मे इतना वक्त
लगा दो कि किसी दूसरे की
बुराई करने का वक्त ही ना मिले !
=> 12 - मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
खुद की तरक्की मे इतना वक्त
लगा दो कि किसी दूसरे की
बुराई करने का वक्त ही ना मिले !
-
लाइफ एक खेल है यह आप
पर डिपेड करता है कि आपको
खिलाड़ी बनना है या खिलौना !
*
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है
इम्तिहान भी उनके जबरजस्त होते है !
-
सोचने से कहां मिलते है
तमन्नाओ के शहर चलना भी
जरूरी है मंजिल पाने के लिए !
^
जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है !
-
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इंतिहान अभी बाकी है !
*
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला
नही बदलाव लाने की सोच रखते है !
-
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां
से सफलता के हथियार मिलते है !
^
किस्मत मौका देती है पर
मेहनत आपको चौंका देती है !
-
सपने वह नही है जो हम नींद मे देखते है
सपने वह है जो हमारी नींद उड़ाते है !
=> 13 - विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक शायरी
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मजा जीने मे तूफान भी थम
जाते है जब आग लगी हो सीने मे !
-
कोई भी लक्ष्य बड़ा नही
जीता वही जो डरा नही !
*
संघर्ष मे इंसान अकेला होता है
सफलता मे दुनिया उसके साथ होती है !
-
जिंदगी वह नही जो आपको मिलती
है जिंदगी वह है जो आप बनाते हो !
^
सच को समझने के लिए
धैर्य रखना जरूरी होता है
झूठ तो इंसान पर जल्दी
ही हावी हो जाता है..!
-
सच को समझने के लिए
धैर्य रखना जरूरी होता है
झूठ तो इंसान पर जल्दी
ही हावी हो जाता है..!
*
जीत उसी को मिलेगी
जो जीतने का दम रखता है
फिर जमाना कुछ भी
कहे क्या फर्क पड़ता है..!
-
समय की कीमत
दुनिया में सबसे अधिक है..!
^
मोटिवेशन सक्सेस से नही
बल्कि फेलियर से आती है..!
-
उठो जितना ऊपर उठना है पर
पैर जमीन पर टिकाए रखना..!
=> 14 - 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी
“एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।”
-
चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले।”
*
“आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं।”
-
“जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।”
^
“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”
-
“जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर।”
*
“लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।”
-
खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का।”
^
“कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ।”
-
“नेकियाँ करके डाल देना दरिया में वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो।”
=> 15 - जुनून जोश शायरी
“जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें #Success ।”
-
“जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।”
*
“एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में उन सपनों को सच कर दिखाएँ।”
-
“बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत।”
^
“जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।”
-
“स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।”
*
“मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।”
-
“मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।”
^
“सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।”
-
“आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।”
=> 16 - प्रेरणादायक संदेश In Hindi
“आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।”
-
“मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।”
*
“चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।
-
“जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर! बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि, तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती!”
^
“जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर! बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि, तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती!”
-
“भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता हे।”
*
“उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है, अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना! क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।”
-
“तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते।”
^
“हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं, परंतु मीठी चॉकलेट को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय का खूब आनंद उठायें।”
-
“एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।”
=> 17 - प्रेरणादायक शायरी मराठी
हरेक व्यक्ति को दूसरा यहाँ उलटा लगता है, मुझे बताओ कौन है यहाँ जो सीधा चलता है।”
-
“ये जो सब तुम्हें उलटे लगते हैं, असल में ये सब तुम्हारे प्रतिबिंब हैं।”
*
“दूसरों को उलटा देखना बंद करो, पहले खुद की गलतियां दफन करो।”
-
“देख कर सबको खुद को बदलो ये सब तुम्हारी प्रगति के चिन्ह हैं।”
^
“मैं इस वजह से #Successful नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है, कि मैं #Successful हूँ मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योंकि मुझे लगता है, कि मैं #Successful हूँ।”
-
“आज मैं जो कुछ हूँ अपने failures की वजह से हूँ।”
*
“जितने भी #Believes जो झूठ पर based हैं उनको बनने में सदियाँ लगती हैं, पर टूटने में एक सेकेण्ड लगता है।”
-
“इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं।”
^
“जो मन करे करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।”
-
कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं ये बच्चों का खेल है, और अगर तुम मान लो कि #Successful होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा #Successful हो जाओगे।”
=> 18 - हार न मानने वाली शायरी
जीतने वाले अलग चीजे नहीं करते,
वह चीजों को अलग तरह से करते है ।
-
आपने सपनो को छोटा मत करो,
बल्कि अपनी मेहनत को और ज्यादा बढ़ाओ ।
*
कामयाबी कभी किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती ,
बस मोहताज होती है तोह तेरी दिलो जान से की हुई मेहनत की ।
-
खुद के सपनो के पीछे इतना भागो , की एक दिन तुम्हे पाना लोगो के लिए सपना बन जाए
^
जिद्द करना सीखो , जो लिखा नहीं है मुकद्दर में उससे हासिल करना सीखो ।
-
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो की दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही न मिले ।
*
अभी तो चले हैं एक कदम
हमें बहुत दूर जाना होगा
हर कोई जान-पहचान सकें
हमें इतना नाम कमाना होगा
-
तु विजेता है मेरे दोस्त,
तुझे कोई हरा नहीं सकता,
तु कुछ नहीं कर सकता कहकर,
तुझे कोई डरा नहीं सकता।
^
तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश हैं,
तू चल तेरे वजूद की,
समय को भी तलाश हैं।
-
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
=> 19 - हार के बाद जीत शायरी
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
-
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है !
*
हर तकलीफ से इंसान का,
दिल दुखता बहुत है।
पर हर तकलीफ से इंसान,
सीखता भी बहुत है।
-
जीवन में आगे बढ़ना है तो,
कभी कभी बहरे हो जाओ…
क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें मनोबल गिराने वाली होती हैं।
^
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ !
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है
-
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे
*
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूँ दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं
-
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं.
^
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं.
-
अंधेरों में भटकने वाला तारा हूँ,
सप्तऋषियों का प्यारा हूँ,
अंधेरों से लड़कर एक रोज़,
चमकने वाला सितारा हूँ।
=> 20 - सोच बदलने वाली शायरी
गम के अंधेरों में
खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी
सुबह का इंतजार कर
-
मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं।
गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे
*
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है..?
हौसला हो तो फासला क्या है
-
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो…
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है
^
तिनका-सा है हौसला,
बना कर रखोगे
तभी तो बना रहेगा घौसला
-
जितने वाले कभी बहाने नहीं बनाते और
बहाने बनाने वाले कभी जीतते नहीं है
*
जितने वाले कभी बहाने नहीं बनाते और
बहाने बनाने वाले कभी जीतते नहीं है
-
किंग की तरह जीने के लिए
गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है
^
आसमाँ में मत ढूंढ़ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो जमीं जरुरी है,
सबकुछ मिल जाये तो दुनिया में क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी भी जरुरी है।
-
कूछ नही मिलता दुनिया मे मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी
मुझे धूप मे आने के बाद मिला।
=> 21 - संघर्षशील शायरी
सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे,
नजर को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे,
कश्तियाँ बदलने से कुछ नहीं होता,
दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे।
-
अकेले ही लड़नी पड़ती है
ज़िन्दगी की लड़ाई
लोग बस तसल्ली देते है साथ नही
*
अकेले ही लड़नी पड़ती है
ज़िन्दगी की लड़ाई
लोग बस तसल्ली देते है साथ नही
-
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
^
धूप बहुत काम आई
कामयाबी के सफर में,
छाँव में अगर होते…
तो सो गए होते।
-
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
*
हालात से टकराने का जज्बा रखो,
मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो,
अगर रूठ जाए तुम्हारे दिल का रेगिस्तान,
तो रेत की दीवार बनाने का जज्बा रखो।
-
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।
^
लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,
अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,
मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,
इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।
-
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।
=> 22 - जोश पैदा करने वाली शायरी
फूलों की तरह मुस्कुराना जिंदगी में,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिंदगी में ,
जीत कर खुश हुए तो क्या खुश हुए,
हार कर भी मुस्कुराना जिंदगी में।
-
मेहनत करने वालों के,
पैरों में छाले होते हैं,
जो इन्सान संघर्ष करते हैं,
उनके ही जीवन में उजाले होते हैं।
*
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं…
तू आदमी है अवतार नहीं…
गिर, उठ, चल, फिर भाग…
क्योंकि…
जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।
-
तेरा आत्मबल भी गिराया जायेगा,
तुझे नीचा भी दिखाया जायेगा,
तेरे दुश्मनों का तो यही मानना है,
कि तुझे ऐसे ही हराया जायेगा।
^
एक दिन वक्त भी बदलेगा,
और सारे हालात भी बदलेंगे,
लोगों की राय भी बदलेगी,
लोगों के बात भी बदलेंगे।
-
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
*
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
-
आज भी जमाना इसी बात से खलता है,
इतना ठोकर खाकर भी
यह आदमी सीधा कैसे चलता है॥
^
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी
स्माईल करे तो, जितने वाला
अपनी जीत की खुशी खो देता है।
-
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
=> 23 - जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है।
जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है॥
-
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं
*
विकल्प बहुत मिलेंगे,
मार्ग भटकाने के लिए।
संकल्प एक ही रखना,
मंजिल तक जाने के लिए।
-
असल में वही जिंदगी की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है॥
^
25 की उम्र में लोग शादी करके
अपने बच्चों के बारे में सोचते है
और मुझे मेरी माँ को AUDI
के आगे वाली सीट पर बैठाना है
-
लाख बदल लो आइना
चेहरा नहीं बदलता,
हथेलियों पर खींचने से लकीरें,
मुक़दर नहीं बदलता,
सोच से ही है सब कुछ,
बिन सोचे कुछ नहीं बदलता।
*
मुश्किलों में भाग जाना बड़ा आसान होता है,
हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में सारा जहान होता है॥
-
जवाब ऐसा दो
कि फिर किसी के
मन मे सवाल न आये
^
खुद को जला दे तभी रोशनी मिलेगी तुझे
वरना क्या पता इन अन्धेरो में रक्खा क्या है़?
तू हंसे तो दुनिया हंसे,
वरना अकेले मुस्कुराने में रक्खा क्या है?
बनना है तो सूरज बन कोई और
सितारा बनने में रक्खा क्या है..
-
अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,
ढोल बजने अभी बाकी है।
अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,
असली बाज की उड़ान अभी बाकी है
=> 24 - गिरकर उठना शायरी
आदमी गलती करके जो सीखता है
वो किसी और तरह से नही सीख सकता
-
जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाय,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं कि मर मर कर जिया जाए।
जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है तू ऐ जिंदगी,
तो फिर क्यों न तुझे चाशनी में डुबा कर मजा ही लिया जाए।
*
चाह रखने वाले मंजिलों को ताकते नहीं,
बढ़कर थाम लिया करते हैं।
जिनके हाथों में हो वक्त की कलम,
अपनी किस्मत खुद लिखा करते हैं॥
-
जब भी MOTIVATION कम होने लगे
अपने माँ-बाप की तरफ
देखकर पढ़ना शुरू करदे
^
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर ।
-
सफलता तब मिलती है,
जब आपके सपने,
आपके बहानों से
भी ज्यादा बड़े हो जाते हैं।
*
बोलना तो दूर की बात है
देखने को भी तरसेंगे वो लोग
जिन्होंने मेरे विश्वास पर पानी फेरा है
-
बोलना तो दूर की बात है
देखने को भी तरसेंगे वो लोग
जिन्होंने मेरे विश्वास पर पानी फेरा है
^
औरों में भी हौसला जगाकर,
जो लक्ष्य की ओर चलते हैं,
वो लोग ही कीचड़ में कमल की तरह खिलते हैं।
-
स्त्री कभी नही हारती उसे हराया जाता है
समाज क्या कहेगा यह
कहकर उसे डराया जाता है
=> 25 - खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
-
ज़िन्दगी एक Ice-Cream की तरह है,
इसे जितना Taste करना है करलो,
वरना पिघल तो वो रही ही है।
*
कोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी है
जो गिर कर संभल जाएं वही जीतता है बाजी
-
होके मायूस ना आँगन
से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है
यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।
^
इंसान जिस जगह जाने से डरता है,
अक्सर ऐसा देखा गया है,
उसकी किस्मत का दरवाजा वहीं खुलता है
-
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही
कुछ करना पड़ता है
*
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
-
ये ज़िन्दगी तो शायद डुबा ही देती,
लेकिन हौंसलों ने
मझदार में तैरना सीखा दिया।
^
वह थक गयी थी भीड़ में चलते हुए
उसके बदन पर अनगिनत आंखों का बोझ था
-
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो
Recommended Posts :
मोटिवेशनल शायरी हिंदी में | 251+ Best Motivational Shayari in Hindi With Images इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। हर दिन नए शायरी पढ़ने के लिए Shayari777.com पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment